आपकी वॉडरोब में कपड़े तो बहुत सारे होते हैं लेकिन उनमें से कई ऐसे होते हैं जो सिर्फ जगह घेर रहे होते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि किसी कपड़ें में आप ज्यादा हैवी लगती है तो किसी में आपका फिगर उभर कर नहीं आता। ऐसा इसलीए होता है कि आप अपने बॉडी शेप को ध्यान में रखकर कपड़ों के लिए सही फैब्रिक नहीं चुनती है। नतीजा आपकी पसंद से ही खरीदी गई ज्यादातर ड्रेसेस आपपर सूट नहीं करती है। क्योंकि कोई भी आउटफिट तभी अच्छा लगता है जब उसका फैब्रिक आपके बॉडी शेप को सूट करे (Choose Fabrics According to Your Body Shape) और सबसे जरूरी कम्फर्टेबल हो।
हालांकि ज्यादातर लोगों को फैब्रिक की सही समझ नहीं होती है। लेकिन यहां हम को बहुत ही सिपंल तरीके (Fashion Tips in Hindi) से ये बता रहे हैं कि अलग-अलग बॉडी शेप के अनुसार आपको किस तरह के फैब्रिक वाले आउटफिट्स पहनें चाहिए और किस तरह के फैब्रिक बिल्कुल भी नहीं। तो आइए जानते हैं बॉडी शेप के अनुसार कैसे चुनें अपने कपड़ों का फैब्रिक - (Fabrics According to Your Body Shape) -
इस तरह के बॉडी शेप को प्लस साइज की कैटेगरी में रखा जाता है। इन्हें क्रेप, सैटिन, वूलन, शिफॉन या जॉर्जेट, लाइटवेटेड सिल्क जैसे हल्के फैब्रिक चुनना चाहिए। बहुत ज्यादा मोटे फैब्रिक के कपड़े इन्हें और भी ज्यादा हैवी लुक देते हैं। इससे लिए उनसे बचें क्रेन, स्पॉर्की, ग्लिटरी और शिमरी, चंदेरी, कॉटन, हॉजरी वाले फैब्रिक को अवॉइड करें।
पियर शेप वाली महिलाओं के कमर के नीचे का हिस्सा ऊपर के मुकाबले ज्यादा भारी होता है। तो ऐसे में इस बॉडी शेप के लोगों के लिए उनका ऊपरी हिस्सा प्लस पॉइंट होता है। उन्हें ऐसे फैब्रिक वाले आउटफिट्स पहने चाहिए जो फॉलिंग यानि कि जिमसें अच्छी लेयर्स या फ्रील बन सके हैं और उनके नीचे के हिस्से पर चिपके नहीं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि पियर शेप के लिए कॉटन, पॉलिएस्टर, लैनिन, शिनन, शिफॉन, साटन और जॉर्जेट जैसे फ्रैपिक अपने बॉटम वियर के लिए इस्तेमाल करें। सिल्क और खादी कॉटन से बचें। खासतौर पर लेगिंग और जीन्स कभी भी स्ट्रेचेबल न खरीदें।
हारग्लास (Hourglass) फ़िगर यानि वो फ़िगर जिसमें बस्ट और हिप्स दोनों लगभग समान माप के होते हैं और वेस्ट से इनका मेंजरमेंट कम से कम 9 इंच अधिक होता है। इस तरह की बॉडी को एकदम परफेक्ट और सेक्सी माना जाता है। वैसे तो इस तरह के फिगर वाले किसी भी तरह के फैब्रिक में अच्छे लगेंगे लेकिन नॉर्मल से हटकर अगर स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक पानी है तो ऐसे फैब्रिक का चुनाव करें और जो आपके कर्व्स को उभारे और लोग आपकी परफेक्ट बॉडी शेप को देखे पाये। इसके लिए हॉजरी, मैट जर्सी, स्पैन्डेक्स, कॉटन, सिल्क और शिफॉन जैसे फैब्रिक चुन सकते हैं। हां लेकिन आप बैगी और ढीले कपड़ों जैसे कि जॉर्जेट या साटन फैब्रिक से दूर रहें।
इस तरह की बॉडी शेप में आपको सीधे खड़े होकर देखने पर कमर वाले हिस्से के आस-पास कोई कर्व देखने को नहीं मिलता। यानि बस्ट और बंप, दोनों बराबर होतो हैं। इसे स्लिम ट्रीम बॉडी टाइप की कैटेगरी में रखा जाता है। इन पर स्किन टाइट या बॉडी हैगिंग फैब्रिक जैसे स्पैन्डेक्स आपको ज्यादा सूट नहीं करते हैं। आपको ऐसे कपड़े चुनने चाहिए जो फ्रिल्ली हों और जिसमें वॉल्यूम ऐड हो सकें जैसे कि कॉटन, लिनन, सिल्क और साटन। साथ ही टाइट या बहुत ढीले आउटफिट से बचें।
इनवर्टेड ट्राएंगल शेप वाली महिलाओं की बॉडी का ऊपर हिस्सा चौड़ा और बॉटम का हिस्सा पतला होता है। चौड़े टोन्ड शोल्डर और फुलर चेस्ट के साथ पतली कमर होने की वजह से इस तरह के बॉडी शेप की ज्यादातर महिलाएं मॉडलिंग की दुनिया से ताल्लुक रखती हैं। इस तरह के बॉडी शेप पर शिफॉन, चिनॉन, जॉर्जेट आदि जैसे फैशनेबल फैब्रिक के कपड़ों बेहद खूबसूरत नजर आते हैं। अगर आप रेशम और लिनन के फैब्रिक चुन रहे हैं तो कोशिश करेंगे इन्हें बॉटम वियर के लिए यूज करें। वहीं स्पैन्डेक्स, लाइक्रा, लेदर आदि जैसे स्किनी स्ट्रेचेबल फैब्रिक वाले कपड़ो से बचें।
POPxo की सलाह : सेलेब्स जैसा परफेक्ट मेकअप लुक पाने के लिए ट्राई करें MYGLAMM ये शनदार मेकअप प्रोडक्ट्स -