ADVERTISEMENT
home / DIY ब्यूटी
मॉनसून में स्किन को ऑयली होने से बचाने के लिए फेस पैक में मिलाएं ये 3 खास चीज़ें

मॉनसून में स्किन को ऑयली होने से बचाने के लिए फेस पैक में मिलाएं ये 3 खास चीज़ें

Monsoon skin care: चिपचिपी गर्मी में अपने बालों और त्वचा का विशेष तौर पर ख्याल रखना पड़ता है। झुलसाती व उमस भरी गर्मी से बचने के लिए हर किसी को बस बारिश की बूंदों का इंतज़ार रहता है। मॉनसून (monsoon) की पहली फुहार पड़ते ही जहां मन खुशनुमा पलों से भीग उठता है तो वहीं लड़कियों को अपनी स्किन की चिंता भी सताने लगती है। ह्यूमिडिटी के कारण मॉनसून सीज़न को त्वचा के लिहाज से काफी नुकसानदेह माना जाता है। मॉनसून में ऑयली स्किन वालों को खासतौर पर मुश्किल का सामना करना पड़ता है। ऐसे में फेस पैक (face pack) की मदद से अपनी ऑयली स्किन को मॉनसून में भी खिला-खिला रखा जा सकता है।

बिना पार्लर जाए घर पर ही करें हेयर स्पा

फेस पैक है ज़रूरी

चेहरे के लिए फेस पैक बनाने के लिए बेसन और एलोवेरा के गुण बेहद कारगर माने जाते हैं। इससे तैयार फेस पैक को नियमित रूप से चेहरे पर लगाने से आपको 15 मिनट में ही असर दिखाई देने लगेगा।

कोरोनावायरस के चलते घर में हैं तो मेकअप कर ठीक करें अपना मूड

ADVERTISEMENT

आइए जानते हैं स्‍किन को इस मौसम में कम ऑयली कैसे बनाया जा सकता है-

चुटकियों में दिखेगा जादू

सभी के किचन में मौजूद बेसन का फेस पैक हर मौसम में त्वचा के लिए लाभकारी सिद्ध होता है।

ऑयली स्किन के लिए बेस्ट हैं ये सनस्क्रीन, धूप में निकलने से नहीं लगेगा डर

ADVERTISEMENT

सामग्री
1 चम्मच एलोवेरा जेल
2 चम्मच बेसन
½ टीस्‍पून एपल साइडर विनेगर/ नींबू का रस
विधि
1. सभी सामग्री को एक कटोरे में लेकर उसका बारीक पेस्ट बना लें।
2. अब इस पेस्‍ट को अपने साफ चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
3. इसे लगभग 15 मिनट तक लगाए रखने के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
4. आखिरी में चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाएं, जिससे स्‍किन ड्राई न हो।
बेसन मुंहासों को दूर कर चेहरे की रंगत निखारता है। इसे चेहरे पर लगाने से स्‍किन पर जमा अतिरिक्त तेल हट जाता है। एलोवेरा जेल स्‍किन पर ठंडक का एहसास दिलाता है और स्‍किन पोर्स को साफ करता है। ऐसे में ऑयली स्किन वालों के लिए यह भी बेहद उपयोगी है। नींबू विटामिन-सी से भरपूर होता है, जबकि एपल साइडर विनेगर रक्त परिसंचरण को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता है।

15 Jul 2020

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT