ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
बाॅलीवुड ही नहीं रश्मि देसाई सहित इन टीवी एक्ट्रेसेस ने भी कराई है प्लास्टिक सर्जरी

बाॅलीवुड ही नहीं रश्मि देसाई सहित इन टीवी एक्ट्रेसेस ने भी कराई है प्लास्टिक सर्जरी

बॉलीवुड में एक्ट्रेसेस के लिए प्लास्टिक सर्जरी कराना कोई बड़ी बात नहीं रह गई है। प्रियंका चोपड़ा और अनुष्का शर्मा से लेकर आयशा टाकिया और वाणी कपूर तक कई बड़ी एक्ट्रेसेस खूबसूरती निखारने के लिए प्लास्टिक सर्जरी का सहारा ले चुकी हैं। इनमें से कुछ की प्लास्टिक सर्जरी को सफल रही लेकिन कोइना मित्रा सहित कुछ एक्ट्रेसेस इसमें फेल भी गईं। मगर अब प्लास्टिक सर्जरी का फैशन सिर्फ बॉलीवुड तक ही सीमित नहीं रह गया है। छोटे पर्दे की कई बड़ी एक्ट्रेसेस भी अपने फीचर्स में बदलाव लाने के लिए प्लास्टिक सर्जरी की ओर जा चुकी हैं।

इन टीवी एक्ट्रेसेस ने कराई प्लास्टिक सर्जरी

बॉलीवुड हो टीवी हर समय खूबसूरत नज़र आना जैसे एक्ट्रेसेस की मजबूरी और आदत में भी शुमार हो चुका है। इसके लिए वे मेकअप के साथ प्लास्टिक सर्जरी का सहारा लेने के लिए भी तैयार रहती हैं। हम यहां ऐसी ही कुछ टीवी एक्ट्रेसेस के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने अपना लुक बदलने के लिए कराई है, प्लास्टिक सर्जरी। 

मौनी राॅय

मौनी रॉय छोटे पर्दे के साथ अब बड़े पर्दे पर भी अपना जादू बिखेर रही हैं। एकता कपूर के सीरियल ‘नागिन’ से चर्चा में आईं मौनी रॉय सबसे पहले सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में नज़र आई थीं। तब उनका लुक आज के मुकाबले काफी बदला हुआ था। मौनी रॉय की अब की तस्वीरों को उस समय की तस्वीरों से कम्पयेर करेंगे तो पता चलेगा कि उन्होंने अपनी नाक और होंठों की सर्जरी करवाई है। मौनी राॅय की ये सर्जरी काफी हद तक सफल भी रही। फिलहाल वे रनबीर और आलिया भट्ट के साथ फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नज़र आने वाली हैं।

रश्मि देसाई

सीरियल ‘उतरन’ में तपस्या के किरदार से घर-घर फेमस हो चुकीं एक्ट्रेस रश्मि देसाई इन दिनों ‘बिग बॉस’ के घर पर अपना जलवा बिखेर रही हैं। कभी सिद्धार्थ शुक्ला से लड़ाई तो कभी और अपने तलाक पर खुलकर बोलने वालीं रश्मि देसाई ‘बिग बॉस’ जीतने की रेस में अपना नाम दर्ज करा चुकी हैं। खबरों की मानें तो खूबसूरत सी दिखने वाली रश्मि देसाई भी अपने चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी करा चुकी हैं। रश्मि की पुरानी तस्वीरों को देखने पर इस बात अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं कि उन्होंने भी अपने चेहरे के निचले हिस्से की सर्जरी कराई है।

सारा खान

सीरियल ‘सपना बाबुल का…बिदाई’ से छोटे पर्दे पर कदम रखने वाली एक्ट्रेस सारा खान को कौन नहीं जानता। ‘विवाह’ फिल्म की तर्ज़ पर बने इस सीरियल ने अपने कंटेंट से सभी की खूब वाह-वाही बटोरी थी। अब तक 20 से ज्यादा टीवी शोज़ और कई रियलिटी टीवी शोज़ में नज़र आ चुकीं एक्ट्रेस सारा खान भी प्लास्टिक सर्जरी कराने से खुद को नहीं रोक पाईं। खबरों की मानें तो सारा खान ने अपने होंठों की सर्जरी कराई है। यकीन नहीं आता तो उनकी पुरानी और अब की तस्वीरों को ही देख लीजिए।    

शमा सिकंदर

सोनी टीवी पर ‘ये मेरी लाइफ है’ सीरियल से अपना एक्टिंग डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस शमा सिकंदर छोटे पर्दे का जाना-माना नाम हैं। आधा दर्जन टीवी सीरियल्स के साथ शमा सिकंदर आमिर खान के साथ ‘मन’ फिल्म में भी नज़र आ चुकी हैं। अब इतने सालों में उनका लुक पूरी तरह से बदल चुका है। उनकी तब की और अब की तस्वीरों को देखेंगे तो आपको उनके होंठ बदले हुए नज़र आएंगे। उनकी तस्वीरों को देखकर इस बात का अंदाज़ा आसानी से लगाया जा सकता है कि शमा सिकंदर ने अपने होंठों की सर्जरी कराई है।

ADVERTISEMENT

मौली गांगुली

एकता कपूर के सीरियल ‘कहीं किसी रोज़’ से चर्चा में आईं एक्ट्रेस मौली गांगुली कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों में काम कर चुकी हैं। अपने लुक्स में बदलाव लाने के लिए मौली गांगुली भी होंठों की सर्जरी करा चुकी हैं। हालांकि मौली इस बात से इंकार कर चुकी हैं। अब आप खुद ही देखिए और फैसला कीजिए। 

https://hindi.popxo.com/article/secrets-of-bigg-boss-house-in-hindi
28 Jan 2020

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT