व्हाइट टॉप हर लड़की की वॉर्डरॉब का एक अहम हिस्सा होता है और इसे काफी अलग-अलग तरीकों से स्टाइल किया जा सकता है। सेलिब्रिटी हों या कॉलेज गोइंग अथवा कोई बिजनेस टायकून ही क्यों न हों, इन सबके बीच व्हाइट टॉप का क्रेज कभी कम नहीं होता। व्हाइट टॉप के बिना स्टाइल की बात अधूरी है। चाहे ऑफिस इंटरव्यू हो, पार्टी हो या कोई और खास मौका, मौके पर अगर चौका लगाना है तो बस व्हाइट टॉप ही पहनें। आम हों या खास, बस तब छाई होंगी आप ही आप। यहां बस जरूरत है ये जानने की कि व्हाइट टॉप को किस तरह से स्टाइल करें। आपको यह ध्यान रखने की ज़रूरत है कि व्हाइट टॉप को मौके के हिसाब से स्टाइल करें। यह रंग आपके पूरे लुक को काफी कूूल, ब्राइइट और अच्छा दिखने में मदद करता है। आज हम आपको बताएंगे कि आप एक साधारण व्हाइट टॉप से लेकर हैवी वर्क तक के व्हाइट टॉप को कैसे स्टाइल कर सकती हैं।
Table of Contents
- पार्टी में व्हाइट टॉप पहनने का तरीका How to wear white top to a party
- एथनिक वियर व्हाइट टॉप पहनने का तरीका How to Wear Ethnic Wear White Top
- आउटिंग या रेग्युलर वेयर में व्हाइट टॉप पहनने का तरीका How to wear white top in outing or regular wear
- व्हाइट टॉप कैरी करते समय ध्यान रखने वाली बातें Things to keep in mind while carrying white top
जब हम ऑफिस में पहनने वाले टाॅप की बात करते हैं तो हमारा ध्यान सीधा हल्के् रंग की टॉप पर जाता है, जैसे कि पिंक, लाइट येलो या स्काई ब्लू। व्हाइट टॉप इतना खास होता है कि बाकी हर रंग पर भारी पड़ जाता है, इसलिए आज हम आपको ऑफिस में व्हाइट टॉप को किस तरह से स्टाइल करना है, ये बता रहे हैं। इससे आपका प्रोफेशनल सोबर और ग्रेसफुल लुक बरकरार रहेगा-
ऑफिस में व्हाइट टॉप पहनने का तरीका
आप व्हाइट टॉप को मिड लॉन्ग स्कर्ट, पेंसिल स्कर्ट, ए लाइन स्कर्ट या हाई वेस्ट स्कर्ट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। अपने इस लुक को और क्लासी बनाने के लिए आप इसके साथ अपने बालों को मेसी बन स्टाइल में टाई कर सकती हैं। आप कान और हाथों में कुछ भी न पहनें। बस एक हॉट रेड लिपस्टिक के साथ अपने इस लुक को पूरा करे। इस तरह के लुक में आप मीडियम, हाई-हील, स्नीकर्स या बूट्स पहनें।
व्हाइट टॉप, ट्राउजर के साथ
व्हाइट टॉप को आप स्लिम फिट स्टाइप्ड ट्राउजर्स के साथ मैच कर सकती हैं। फ्रिल वाली या पेप्लम व्हाइट टॉप भी अलग-अलग रंगों के ट्राउजर के साथ पहन सकती हैं, जैसे कि ब्लू, ब्लैक, मैरून, डार्क ब्राउन, स्ट्राइप्ड या डार्क ग्रीन कलर की ट्राउजर। साथ ही इसके साथ न्यूट्रल नो मेकअप लुक ट्राई करके देखिए। इसके लिए आपको त्वचा, आंखों और भौंहों पर ही लाइट मेकअप करना होगा। साथ में हाथों में पर्ल गोल्ड डायमंड स्टड बहुत अच्छे लगेंगे।
व्हाइट टाॅप और पैंट्स
व्हाइट टॉप के साथ स्ट्राइप या गोल्डन पैंट पहन सकती हैं। इससे आपको स्टनिंग लुक मिलेगा। इस फैशन का क्रेज कभी खत्म नहीं होता। साथ में बूट या हाई हील्स और हाथ में चेन या घड़ी पहनें। इस लुक में आप किसी फैशन दीवा से कम नहीं लगेंगी।
व्हाइट टॉप और ब्लेजर
सफेद टॉप और सफेद फ्लेअर्ड ट्रॉउजर के साथ मैचिंग ब्लेजर पहन कर देखें। आप का ये लुक ऑफिस या किसी भी प्रोफेशनल जैसी जगहों पर पहनने के लिए परफेक्ट हैं।
पार्टी में व्हाइट टॉप पहनने का तरीका How to wear white top to a party
नाइट पार्टी हो या डीजे पार्टी, आप हर जगह व्हाइट टॉप पहन सकती हैं। बेस्ट दिखने के लिए क्या करना है, आइए हम बताते हैं-
पार्टी में व्हाइट टॉप पहनने का तरीका
हाई नेक बेल्ट टाइड सफेद टॉप के साथ हाई वेस्ट जींस या ट्राउजर पहनें। साथ में क्लीन मेकअप व बन हेयर स्टाइल आपकी लुक में चार चांद लगा देगा। आप बन जाएंगी नाइट पार्टी या डीजे पार्टी की क्वीन
व्हाइट पेप्लम टॉप और जींस
ये स्टाइल इस वक्त बहुत ज्यादा फैशन में है। इसे कई तरीके से ट्राई किया जा सकता है। खास बात यह है कि पेप्लम व्हाइट टॉप से आपकी टमी का फैट छिप जाता है और बॉडी शेप्ड दिखती है। आप व्हाइट टॉप को वॉश्ड ब्लू, ब्लैक या मरून जींस के साथ पहन सकती हैं।
रफल ट्रिम व्हाइट टॉप
ये टॉप पार्टी में जाने के लिए बेहतर ऑप्शंस में से एक है। इस तरह के व्हाइट स्टाइलिश टॉप के साथ आप लेदर लेगिंग पहन सकती हैं। सर्दियों में लेदर लेगिंग्स के साथ आप लेदर जैकेट भी ट्राई कर सकती हैं। सर्दियों में आप कोशिश करें कि बूट्स के साथ ही अपने लुक को कंप्लीट टच दें। आप पार्टी के लिए न केवल अपने ऑउटफिट पर, बल्कि आपको अपने पूरे लुक को ख़ास बनाना चाहिए। पार्टी मूड के लिए आप अपने बाल लूज़ कर्ल्स में स्टाइल कर सकती हैं और साथ ही ब्लिंगी मेकअप भी अप्लाई कर सकती हैं। आप ऑईशैडो और हाईलाइटर का प्रयोग कर सकती हैं। फुटवियर की बात करें तो आप हाई हील सैंडिल भी पहन सकती हैं। यह सभी चीज़ें आपको ग्लैमरस लुक देने में मदद करेंगी।
व्हाइट टॉप और मिनी स्कर्ट
सिंपल मीसा व्हाइट टॉप को हल्के गुलाबी रंग की पिलर डेल कैम्पो मिनी स्कर्ट के साथ पहनें। कोई ज्वेलरी नहीं, बस हाथ में ब्रेसलेट या गोल्डन चेन पहनिए। सबका ध्यान आपकी ओर खिंचा चला जाएगा।
एथनिक वियर व्हाइट टॉप पहनने का तरीका How to Wear Ethnic Wear White Top
एथेनिक वियर में व्हाइट टॉप का फैशन कभी आउट नहीं होता। बस उसे सही तरीके से पहनने की जरूरत है।
एथनिक वियर व्हाइट टॉप पहनने का तरीका
व्हाइट टॉप को फुल लेंथ ब्राइट कलर वेलवेट स्कर्ट, पिंक या टरकिश कलर सिल्क स्कर्ट के साथ मैच करके पहन सकती हैं। साथ में किसी भी एथेनिक स्टाइल का नेकलेस और ग्लिटरी हील्स पहनें। आपके लुक में चार चांद लग जाएंगे।
व्हाइट टॉप और साड़ी
सफेद टॉप, काले रंग की साड़ी पर सफेद रंग के पोल्का डॉट और सफेद लैस का बार्डर। आप का लुक बिल्कुल क्लासी लगेगा। साथ में कोई सिल्वर ज्वेलरी, जो आप गले में डाल सकें या फिर किसी भी चिकनकारी साड़ी या शिफॉन, जॉर्जेट, क्रेप, या ऑर्गेंजा । कोई सी भी फैब्रिक की साड़ी के साथ नेट अथवा प्लेन व्हाइट टॉप। साथ में ज़री जैकेट या श्रग पहनें।
व्हाइट टॉप और लॉन्ग फ्लोरल स्कर्ट
प्लेन व्हाइट टॉप को आप एक फ्लोरल लॉन्ग स्कर्ट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। अपने इस लुक को और क्लासी बनाने के लिए आप इसके साथ सिल्वर या फिर गोल्डन वर्क वाला चोकर पहन सकती हैं। अपने बालों को आप फ्रेंच बन स्टाइल में ट्राई करें। यदि आपका चोकर हैवी है तो आप कान और हाथों में कुछ भी न पहनें। बस एक हॉट रेड लिपस्टिक के साथ अपने इस लुक को कंप्लीट करें। इस तरह के लुक में आप हाई-हील की सैंडल पहनें।
व्हाइट प्राइड टॉप
व्हाइट टॉप को रेड या डार्क कलर की झालरदार स्कर्ट के साथ पहनें। साथ में हील्स व हाथ में ब्रेसलेट पहनिए।
व्हाइट टॉप पफ़्ड स्लीव्स
पफ़्ड स्लीव्स टॉप को मिनी स्कर्ट के साथ ट्राई कीजिए।
व्हाइट टॉप और हैवी दुपट्टा
यदि आपके पास कढ़ाईदार हैवी दुपट्टा है तो व्हाइट टॉप पर इसे इस्तेमाल करके नया लुक पा सकती हैं। इसके लिए गोल्डन या सिल्वर सूट या सिंपल लहंगे का इस्तेमाल कीजिए। इससे आप अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं।
व्हाइट टॉप और फ्लोर लेंथ ड्रेस
व्हाइट सिल्की टाॅप सिल्वर प्लेटेड लॉन्ग स्कर्ट और ऊपर से फ्लोर-लेंथ जैकेट पहनिए। आपका दिलकश लुक आपके स्टाइल को नया कर सकता है।
आउटिंग या रेग्युलर वेयर में व्हाइट टॉप पहनने का तरीका How to wear white top in outing or regular wear
आपको डेट पर जाना हो, शॉपिंग पर या फिर किसी और कैजुअल लुक के लिए स्टाइल करना चाह रही हों, व्हाइट टॉप का फैशन हमेशा नया रहता है। आइए जानते हैं कि डेली वेयर या आउटिंग के समय व्हाइट टॉप किस तरह से पहनें-
आउटिंग या रेग्युलर वेयर में व्हाइट टॉप पहनने का तरीका
फ्लोरल प्रिंट व्हाइट टॉप के साथ शॉर्ट्स पहनकर भी आप अपना स्टाइल थोड़ा चेंज कर सकती हैं। यह लुक काफी कूल और कैज़ुअल है, जिसे आप कहीं भी पहन कर जा सकती हैं। ख़ासकर अगर आप अपने किसी फ्रेंड के साथ आउटिंग या पिकनिक पर जा रही हैं तो यह लुक आपके लिए परफेक्ट ऑप्शंस में से एक है। इस तरह के लुक के साथ स्पोर्ट्स शूज पहनिए। मेकअप की बात करें तो आप सिर्फ लिप ग्लॉस ही लगाएं। अगर आप आउटडोर घूमने जा रही हैं तो सनस्क्रीन जरूर लगाएं।
व्हाइट टॉप और बैगी पैंट
व्हाइट टॉप चाहे स्लीवलैस हो, कॉलर वाली, कॉलरलेस या फिर स्ट्राइप्स, कुछ भी ट्राई कर सकती हैं। उसके साथ बैगी पैंट या प्लेटेड ट्राउज़र डालें। आप व्हाइट टॉप के साथ किसी भी रंग का लोअर ट्राई कर सकती हैं, जैसे कि ब्लैक, ब्लू ,ग्रे, ब्राउन, ग्रीन आदि। सफेद टॉप कैजुअल या फॉर्मल वेयर के रूप में बहुत कंफर्टेबल होता है।
व्हाइट बटन डाउन टाॅप और प्लाजो
आजकल प्लाजो बहुत ज्यादा चलन में है। हर उम्र की महिला या लड़की प्लाजो, कैजुअल पहनावे के रूप में पहनना चाहती हैं। व्हाइट टॉप में बटन डाउन स्टाइल और साथ मेंं प्लाजो आपके कैजुअल लुक को परफेक्ट बनाता है ।
व्हाइट टॉप और फेडिड जींस
यदि आप व्हाइट टॉप को भी डिफरेंट स्टाइल से पहनना चाहती हैं तो हमारे पास काफी ऑप्शंस हैं, जिनमें से आप व्हाइट एम्ब्रॉइडरी टॉप को जींस के साथ स्टाइल कर सकती हैं। एम्ब्रॉइडरी व्हाइट पेप्लम टॉप के साथ आप फेडेड ब्लैक जींस भी स्टाइल कर सकती हैं। इस स्टाइलिंग में आप अपने बालों को ब्लो ड्रायर करके खुला रख सकती हैं।
व्हाइट टॉप और डेनिम जींस
आजकल लेसी टॉप काफी ट्रेंड में है, इसलिए जब व्हाइट लेसी टॉप पहनें तो साथ में बॉटम वियर में आप डेनिम जींस पहन सकती हैं। साथ ही हेयर स्टाइल में आप साइड लूज़ पोनी कर सकती हैं और फुटवियर में मीडियम हाई-हील सैंडल पहन सकती हैं। यदि आप रोज़ाना ही जींस और ट्रैक पैंट्स पहनती हैं तो लेसी व्हाइट टॉप के साथ न सिर्फ जींस, बल्कि गोल्डन रोज़ प्लेटेड स्कर्ट भी पहन सकती हैं।
व्हाइट टॉप और स्नीकर्स
व्हाइट टॉप राउंड नेक हो या कॉलर, व्हाइट रिप्ड जींस के साथ पहनें अथवा व्हाइट स्नीकर्स पहन अपने लुक को चटपटा तड़का लगाएं।। आउटिंग के लिए यह बिल्कुुल परफेक्ट लुक है।
व्हाइट टॉप और स्पेगेटी
एक बार व्हाइट शियर टॉप को व्हाइट पेंसिल स्कर्ट या स्पेगेटी के साथ ट्राई करके देखिए और लूज हेयर, लाइट मेकअप। साथ में एंकल लेंथ सफेद रंग के शूज डालें। डेटिंग, शॉपिंग या आउटिंग कहीं भी जाएं, लोगों का ध्यान आपकी ओर जरूर जाएगा।
व्हाइट टॉप और कूलॉट्स
यदि आप शॉपिंग पर जा रही हैं या ट्रैवलिंग पर तो व्हाइट टॉप के साथ व्हाइट कूलॉट्स या वाइड लेग पैंट और साथ में व्हाइट फ्लैट चप्पल पहनें। यह लुक शॉपिंग या ट्रैवलिंग के लिए अच्छा है।