फ्लोरल ड्रेसेज़ कभी आउट ऑफ फैशन नही होतीं और न ही इनके प्रिंट्स में कोई खास बदलाव होता है। जो फ्लोरल ड्रेस 80s में स्टाइलिश लगती थीं, वे आज भी सदाबहार हैं, बस बदलता है तो इन्हें कैरी करने का तरीका और स्टाइल। बॉलीवुड एक्ट्रेस परवीन बॉबी, श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित, करिश्मा कपूर, रवीना टंडन, सोनम कपूर, आलिया भट्ट…सभी एक्ट्रेस फ्लोरल ड्रेसेज़ में देखी गई हैं। आपने नोटिस किया होगा कि सिर्फ ड्रेसेज़ को पहनने का अंदाज़ बदला है और कुछ नहीं। अगर आप भी विंटेज फ्लोरल ड्रेसेज़ में हर बार कुछ नया, फ्रेश और सदाबहार लुक चाहती हैं तो यहां दिए गए स्टाइलिंग टिप्स पर गौर करें।
विंटेज फ्लोरल ड्रेसेज़ के डिज़ाइंस और स्टाइल करने के तरीके – Design and Style of Vintage Floral Dresses
यहां देखिए 25 विंटेज फ्लोरल ड्रेसेज़ और उन्हें स्टाइल करने के तरीके, ताकि आप हर बार इन ड्रेसेज़ में खूबसूरत लगें।
1. नी लेंथ कॉलर नेक ऑलिव ग्रीन विंटेज फ्लोरल ड्रेस, ये ड्रेस हमेशा स्टाइलिश लुक देगी। इसे आप पार्टी से लेकर ऑफिस और ऑउटिंग तक, सभी जगह पहन सकती हैं।
स्टाइलिंग टिप्स – इसे आप ब्राउन बूट्स के साथ कैरी करें। मिनिमल जूलरी जैसे गले में लॉन्ग रोज़ गोल्ड चेन, हाथों में रोज़ गोल्ड ब्रेसलेट और कानों में भी रोज़ गोल्ड स्टड्स पहनें। घड़ी भी इसी कलर या ब्लैक स्ट्रैप वाली पहनें। चेहरे पर नैचुरल मेकअप रखें और बालों को बीच वेव्स स्टाइल करें।
विंटेज फ्लोरल ड्रेसेज़ के डिज़ाइंस और स्टाइल करने के तरीके
2. आपको फ्लोरल ड्रेस में सेक्सी लुक चाहिए तो ये विंटेज फ्लोरल ड्रेस देखें। डीप वी नेक, हाफ स्लीव्स और काफ लेंथ की ये ड्रेस पार्टी के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। ब्लैक कलर पर 3डी फ्लावर प्रिंट इस ड्रेस को हटके लुक दे रहे हैं।
स्टाइलिंग टिप्स – इस ड्रेस को पार्टी में पहनें। इसके साथ पैरों में हाई हील्स, पार्टी मेकअप, गले में सिर्फ एक लॉन्ग चेन (जहां तक नेक लाइन हो), अंगुलियों में कॉकटेल रिंग और एक परफेक्ट हेयरस्टाइल।
ADVERTISEMENT
3. रैप ड्रेस कैज़ुअल आउटिंग के लिए परफेक्ट होती है, जैसे ये ड्रेस। इस तरह की रैप फ्लोरल ड्रेस को आप मूवी, दोस्तों के साथ बाहर लंच या डे आउट पर पहनें।
स्टाइलिंग टिप्स – फ्लोरल ड्रेस अपने-आप में कम्प्लीट होती है, इसलिए इसके साथ कम ही एक्सेसरीज़ कैरी की जाती हैं। आप इस तरह की रैप फ्लोरल ड्रेस के साथ गले में ब्लैक चोकर, हाथों में हल्का ब्रेसलेट, कानों में हूप्स, पैरों में बूट्स या कैनवस शूज़ और बालों को मैसी रखें।
4. एक परफेक्ट डे आउट विंटेज फ्लोरल ड्रेस। ये फुल लेंथ लेयर्ड फ्रिल पीच कलर ड्रेस एवरग्रीन है। इसकी बटरफ्लाई स्लीव्स ड्रेस को और भी खूबसूरत लुक दे रही है। इस ड्रेस को आप डे आउटिंग या फिर बीच हॉलिडे पर पहनें।
स्टाइलिंग टिप्स – अगर आप इस ड्रेस को पहनकर डे आउटिंग पर जा रही हैं तो बालों को नैचुरल कर्ल दें। मिनिमल मेकअप स्ट्रैप फ्लैट्स या फिर हील्स पहनें। जूलरी नहीं कैरी करेंगी तो अच्छा लुक आएगा।
5. ऑफ व्हाइट कलर की ये छोटे फ्लोरल प्रिंट वाली ड्रेस आपको स्लिम लुक देगी। वहीं, इसकी थाई हाई स्लीट इस लुक को सेक्सी भी बना देगी। इस विंटेज फ्लोरल ड्रेस को आप हॉलिडे पर कैरी कर सकती हैं।
स्टाइलिंग टिप्स – इस ड्रेस के साथ बूट्स कैरी करें, नेकलाइन फ्री छोड़ें, कानों और हाथों में मिनिमल जूलरी पहनें। बालों को खुला रखें और मेकअप भी मिनिमल ही करें।
6. ऑफ व्हाइट बेस वाली ये फ्लोरल ड्रेस फॉर्मल पार्टी या कॉकटेल पार्टी के लिए परफेक्ट है।
स्टाइलिंग टिप्स – इस ड्रेस के साथ हील्स कैरी करें। इससे ये आपको और लंबा दिखाएगी। पोनीटेल इस ड्रेस पर ज्यादा सूट करेगी।
ADVERTISEMENT
7. येल्लो कलर फॉरएवर ट्रेंड में है और हमेशा रहेगा। इस सेक्सी ड्रेस को आप अपने पार्टनर के साथ डेट के दौरान पहन सकती हैं।
स्टाइलिंग टिप्स – जिस तरह से तस्वीर में आप देख पा रही हैं, इसे इसी तरह स्टाइल करें। लॉन्ग चेन नेकपीस, हाई हील्स, मिनिमल मेकअप और ओपन हेयर।
8. हॉल्टर नेक ये फ्लोरल ड्रेस समर हॉलिडे के लिए परफेक्ट है।
स्टाइलिंग टिप्स – हॉलिडे के दौरान इस ड्रेस के साथ फ्लैट्स पहनें। बालों में बन बनाएं और हाथ में ब्रेसलेट पहन सकती हैं।
9. रोज़ गोल्ड कलर की ये मैक्सी ड्रेस स्टाइल फ्लोरल ड्रेस बैचलरेट पार्टी या फिर कॉकटेल पार्टी के लिए परफेक्ट है।
स्टाइलिंग टिप्स – इस ड्रेस के साथ लॉन्ग ईयररिंग्स पहनें। बालों को मैसी वेव्स या फिर स्ट्रेट भी रख सकती हैं। हाई हील्स कैरी करें।
10. ऑफ शोल्डर ब्लैक फ्लोरल ड्रेस नाइट पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है। इसे आप नाइट डेट पर भी पहन सकती हैं।
स्टाइलिंग टिप्स – इस ड्रेस के साथ आप हाई हील्स पहनें और जूलरी के नाम पर सिर्फ कानों में बड़े ईयररिंग्स कैरी करें।
ADVERTISEMENT
11. ये वन शोल्डर फ्लोरल ड्रेस आपको भीड़ से अलग दिखाएगी। इसे नाइट पार्टी में पहनें।
स्टाइलिंग टिप्स – ये ड्रेस पार्टी के लिए परफेक्ट है तो इसके साथ हाई हील्स पहनें। बालों को स्ट्रेट रखें और कानों में बड़े ईयररिंग्स पहनें।
12. अगर आपको विंटेज फिटेड फ्लोरल ड्रेस चाहिए तो इस ड्रेस पर नज़र डालें। डे आउटिंग पर ये ड्रेस काफी अच्छी लगेगी।
स्टाइलिंग टिप्स – इस ड्रेस के साथ शूज़ पहनें और बालों में हाई पोनीटेल रखें।
13. अंडर लाइन वाली ये नी लेंथ टूल फ्लोरल ड्रेस फॉर्मल पार्टी के लिए बेस्ट होती है।
स्टाइलिंग टिप्स – इस ड्रेस के साथ आप बालों को स्ट्रेट रखें और पैरों में पम्प्स पहनें।
14. बाथ टॉवल स्टाइल कंफर्टेबल ये ड्रेस फ्रेंड्स के साथ डे आउटिंग के लिए परफेक्ट है।
स्टाइलिंग टिप्स – इस ड्रेस के साथ चेन स्टाइल नेकपीस पहनें। पैरों में बेलीज़ और बालों को फ्री छोड़ें।
ADVERTISEMENT
15. बॉर्डर फ्लोरल प्रिंटेड ये फिटिड ड्रेस ऑफिस के लिए परफेक्ट ड्रेस है। इसे आप फॉर्मल मीटिंग में पहनें।
स्टाइलिंग टिप्स – ऑफिस में पहनते वक्त ओवर एक्सेसराइज़्ड न हों। मिनिमल मेकअप और परफेक्ट स्टाइल्ड हेयर रखें।
16. विंटेज स्टाइल ये फ्लोरल ड्रेस कैज़ुअल आउटिंग के लिए परफेक्ट है। इसे आप हॉलिडे के दौरान भी पहन सकती हैं।
स्टाइलिंग टिप्स – कैज़ुअल आउटिंग के वक्त इस ड्रेस के साथ वेवी बीच स्टाइल हेयरस्टाइल रखें और कम्फर्टेबल शूज़ कैरी करें।
17. जिन लड़कियों को बेहद आरामदायक फ्लोरल ड्रेस की तलाश हो, वे इस ड्रेस पर नज़र डालें। इस तरह की फ्लोरल ड्रेस डे आउट के दौरान पहनी जा सकती है।
स्टाइलिंग टिप्स – इसके साथ आप बेलीज़ या जूती पहनें। सिल्वर जूलरी भी इस पर अच्छी लगेगी।
18. बोहेमियन स्टाइल की इस फ्लोरल विंटेज ड्रेस को आप कैज़ुअल आउटिंग पर पहनें, बहुत कूल लगेंगी।
स्टाइलिंग टिप्स – इस ड्रेस के साथ बोहो लुक को कम्प्लीट करने के लिए जंक जूलरी पहनें। बालों में फ्री कर्ल्स रखें और पैरों में मिड लेंथ बूट्स पहनें।
ADVERTISEMENT
19. इस तरह की हाई लो स्टाइल फ्लोर ड्रेस पार्टीज़ के लिए बेस्ट होती हैं।
स्टाइलिंग टिप्स – इस ड्रेस के साथ हाई हील्स पहनें। पार्टी मेकअप करें और कानों में स्टड्स पहनें।
20. फुल लेंथ और फुल स्लीव्स वाली इस ड्रेस को आप किसी कैज़ुअल इवेंट या फिर फ्रेंड के साथ मीटिंग के वक्त पहन सकती हैं।
स्टाइलिंग टिप्स – बालों को पोनीटेल या बन स्टाइल बनाएं। पैरों में हाई हील्स पहनें।
21. इस तरह की ऑफ शोल्डर फ्लोरल ड्रेस को रोमांटिक डेट पर पहनें।
स्टाइलिंग टिप्स – गले में कुछ न पहनें। कानों में लॉन्ग ईयररिंग्स और बालों को फ्री छोड़ें।
22. फुल लेंथ विंटेज फ्लोरल ड्रेस में एक ऑप्शन ये भी है। इस ड्रेस को आप हॉलिडे के दौरान पहनें।
स्टाइलिंग टिप्स – बालों को ओपन रखें। कानों में स्टड्स और फ्लैट्स पहनें।
ADVERTISEMENT
23. अनारकली टाइप लॉन्ग फ्लोरल ड्रेस। इसे आप कैज़ुअल आउटिंग के दौरान पहनें।
स्टाइलिंग टिप्स – इस ड्रेस के साथ जूती पहनें। सिल्वर जूलरी कैरी करें और बालों में बन बनाएं।
24. इस शॉर्ट लेंथ विंटेज फ्लोरल ड्रेस को आप कैज़ुअल आउटिंग के वक्त पहनें। मूवी डेट के वक्त भी इस ड्रेस को पहन सकती हैं।
स्टाइलिंग टिप्स – इस ड्रेस के साथ हाई लेंथ बूट्स पहनें और बालों को ओपन रखें।
25. अगर आप सुपर सेक्सी फिटेड विंटेज फ्लोरल ड्रेस की तलाश में हैं तो इस ड्रेस को देखें। इसे आप रोमांटिक डेट पर पहनें।
स्टाइलिंग टिप्स – जूलरी न कैरी करें। हाई हील्स पहनें और बालों को अच्छे से स्टाइल करें।
ADVERTISEMENT
विंटेज फ्लोरल ड्रेसेस के साथ न कैरी करें ये चीज़ें – Do Not Carry These Things With Vintage Floral Dresses
फ्लोरल ड्रेसेज़ अपने-आप में कम्प्लीट होती हैं। फ्लोरल प्रिंट्स इतने विज़िबल होते हैं कि उनके सामने हर एक्सेसरीज़ फीकी है। इस वजह से विंटेज फ्लोरल ड्रेसेज़ के साथ कुछ चीज़ें न कैरी करें। जैसे :-
1. हैवी जूलरी अवॉइड करें।
2. बोल्ड मेकअप न करें।
3. बड़े प्रिंट्स की लेयर कैरी न करें।
4. फ्लोरल प्रिंट के बेस कलर से डार्क रंग की एक्सेसरीज़ अवॉइड करें।
5. फ्लोरल ड्रेज़ेस के साथ हेयर एक्सेसरीज़ भी अवॉइड करें।
ऑनलाइन कहां मिलेंगी बेस्ट विंटेज फ्लोरल ड्रेसेस
आजकल ऑफलाइन से ज्यादा ऑनलाइन ऑप्शन अवेलेबल हैं और ऐसी बहुत सी ई-कॉमर्स साइट्स हैं, जहां से आपको अपनी पसंद की बेस्ट विंटेज फ्लोरल ड्रेस मिल सकती है, वह भी आपके प्राइज़ में। यहां दी जा रही वेबसाइट्स पर आप फ्लोरल ड्रेसेज़ देख सकती हैं।
1. मिंत्रा
2. अमेज़न
3. जाबॉन्ग
4. आजियो
5. टाटा क्लिक
बॉडी टाइप्स के मुताबिक ऐसे कैरी करें विंटेज फ्लोरल ड्रेसेस…
हर बॉडी टाइप को चीज़ें अपने हिसाब से कैरी करनी पड़ती हैं, ताकि वह और भी अच्छी लग सकें। आप भी फ्लोरल ड्रेसेज़ अपने बॉडी टाइप के हिसाब से ही कैरी करें और इन बातों का ध्यान रखें-
रेक्टएंगुलर बॉडी टाइप – Rectangular Body Type
इस बॉडी शेप में अपर बॉडी और लोअर बॉडी दोनों एक जैसे साइज़ की होती हैं, इसलिए फ्लोरल ड्रेस पहनते वक्त बेल्ट जरूर लगाएं। इससे आपकी अपर और लोअर बॉडी अच्छे से हाइलाइट होगी।
पियर बॉडी टाइप – Pear Body Type
इस बॉडी टाइप में हिप्स बड़े होते हैं और बस्ट छोटे। आप अपर और लोअर बॉडी को बैलेंस करने के लिए फ्लोरल ड्रेस के साथ गले में कोई जूलरी पीस जरूर पहनें।
एप्पल बॉडी टाइप – Apple Body Type
इस बॉडी शेप में बस्ट हैवी होती है और कमर, टांगें पतली होती हैं। आप इसे बैलेंस करने के लिए रफल्ड या फ्रिल वाली फ्लोरल ड्रेसेज़ पहनें।
आवर ग्लास बॉडी टाइप – Hourglass Body Type
ये परफेक्ट बॉडी शेप होता है तो आप जैसी चाहें प्रिंट और सिलुएट की फ्लोरल ड्रेसेज़ पहन सकती हैं।
ADVERTISEMENT
सवाल-जवाब – FAQ’s
सवाल- फ्लोरल ड्रेस पर हैवी जूलरी अच्छी लगेगी?
जवाब- फ्लोरल ड्रेस वैसे बिना जूलरी के ही बेहतर है, लेकिन अगर आप हैवी जूलरी कैरी करना चाहती हैं तो कंट्रास्ट कलर की ही जूलरी कैरी करें या फिर जर्मन सिल्वर जूलरी पहनें। अगर बोहो लुक चाहिए तो फैब्रिक जूलरी ट्राय करें। आजकल मार्केट में फैब्रिक जूलरी आसानी से अवेलेबल हैं और स्टाइलिश लुक भी देती हैं।
सवाल- क्या फ्लोरल ड्रेसेज़ ऑफिस में अच्छा लुक देंगी?
जवाब- अगर आप अच्छे से कैरी करेंगी तो फ्लोरल ड्रेसेज़ ऑफिस में काफी फ्रेश और स्टाइलिश लुक देती हैं। आप फ्लोरल ड्रेसेज़ को ऑफिस में कैरी वक्त कुछ बातों का ध्यान रखें। जैसे – ड्रेस के साथ फ्लैट चप्पलें न पहन कर जाएं, मेकअप ओवर न करें (क्योंकि फ्लोरल ड्रेसेज़ आपको वैसे ही भीड़ से हटके लुक दे रही हैं), ड्रेस को ओवर एक्सेसराइज़ न करें, प्रिंटेड फैब्रिक से लेयर न करें और हर रोज़ फ्लोरल ड्रेसेज़ न पहनें।
सवाल- प्लस साइज़ फ्लोरल ड्रेसेज़ के लिए बेस्ट एक्सेसरीज़?
जवाब- जो आपको पसंद हो, वही कैरी करें। बस ध्यान रखें कि ओवर एक्सेसराइज़ न करें। साथ ही अपनी बेस्ट फिटिंग को ही चुनें। लूज़ ड्रेस आपको खराब लुक देगी। आप चाहें तो फ्लोरल ड्रेस के साथ ब्लेज़र या फिर श्रग कैरी कर सकती हैं।
सवाल- मुझ पर फ्लोरल ड्रेसेज़ अच्छी नहीं लगतीं। स्टाइल करने का कोई नया तरीका?
जवाब- जिस तरीके से आप फ्लोरल ड्रेस कैरी करती हैं, उसे भूल जाएं और नए स्टाइल में ड्रेसेज़ पहनें। जैसे फ्लोरल ड्रेस की लेंथ के साथ एक्सपेरिमेंट करें, फुटवेयर चेंज करें, ड्रेस को बूट्स के साथ पहनें, ड्रेस की नेक के साथ भी एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं, जैसे वी नेक फिटेड फ्लोरल ड्रेस स्टाइलिश लगती हैं। फ्लोरल ड्रेस को स्टाइल करने के और तरीकों के लिए ऊपर दी गई फोटोज़ पर गौर करें।
सवाल- किस कलर की फ्लोरल ड्रेसेज़ हर सीज़न में अच्छी लगेंगी?
जवाब- ब्लैक फॉरएवर सीज़न में रहेगा। इसके अलावा ऑफ व्हाइट या येल्लो कलर बेस्ड वाली फ्लोरल ड्रेसेज़ सभी सीज़न में अच्छी लगती हैं।
(आपके लिए खुशखबरी! POPxo आपके लिए लेकर आए हैं आकर्षक लैपटॉप कवर, कॉफी मग, बैग्स और होम डेकोर प्रोडक्ट्स और वह भी आपके बजट में! तो फिर देर किस बात की, शुरू कीजिए शॉपिंग हमारे साथ।)