इन दिनों टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ (Kasautii Zindagii Kay) ने छोटे पर्दे पर काफी धूम मचा रखी है। अनुराग- प्रेरणा की दोस्ती की शुरुआत हो चुकी है और अनुराग पूरी कोशिश कर रहे हैं कि नवीन बाबू और प्रेरणा की सगाई टूट जाए। ‘कसौटी जिंदगी की’ के इन सभी कैरेक्टर्स के अलावा इस सीरियल में एक और खास कैरेक्टर है, जो सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है। यह कैरेक्टर है, अनुराग बासु (पार्थ समथान) की मां मोहिनी बासु का। इस किरदार को शुभावी चौकसी (Shubhaavi Chouksey) निभा रही हैं, जो इससे पहले फिल्म ‘धड़क’ में प्रोमिला भौमिक की भूमिका निभा चुकी हैं। शो ‘कसौटी जिंदगी की’ में उनकी साड़ियों के डिजाइन काफी लोकप्रिय हैं तो असल ज़िंदगी में भी उनके फैशन सेंस का कोई जवाब नहीं है! अपने मोहिनी बासु के किरदार से उलट रियल लाइफ में वे काफी मॉडर्न और फैशनेबल हैं। देखिए, शुभावी चौकसी के 10 खास लुक्स, जिनसे आप भी प्रेरणा ले सकते हैं। इन्हें अपनाकर आप न्यू ईयर पार्टी की शान भी बन सकती हैं।
1. जलवा एनिमल प्रिंट का
फैशन की बात करें तो एनिमल प्रिंट अभी भी इन है। आप भी चाहें तो शुभावी चौकसी की तरह मोनोक्रोम आउटफिट पर एनिमल प्रिंट डिजाइन वाला श्रग या जैकेट कैरी कर स्मार्ट लुक अपना सकती हैं।
2. परियों की है नगरी
आजकल थीम पार्टी का चलन आम हो चुका है। अगर आप भी किसी ऐसी पार्टी में जा रही हैं, जिसकी थीम प्रिंसेस या फेयरी लुक रखी गई है तो शुभावी का यह लुक आपके काम आ सकता है।
3. वाइब्रेंट है अंदाज़ नया
जब जिंदगी है रंगीली तो कपड़े क्यों नहीं?! अपने बोरिंग दिन को खुशनुमा बनाने के लिए वाइब्रेंट कलर के आउटफिट को अपनी वॉर्डरोब में ज़रूर रखें।
4. स्टाइल को करें सैल्यूट
मिलिट्री पैटर्न वाले पैंट्स और कार्गो के साथ ही इस प्रिंट के बैग्स को भी यंगस्टर्स काफी पसंद करते हैं। अगर आप भी अपने कॉन्फिडेंस को बूस्ट करना चाहती हैं तो शुभावी चौकसी की तरह मिलिट्री पैटर्न वाली ड्रेस कैरी करें।
5. कूल एंड कंफर्टेबल
हर लड़की की वॉर्डरोब में प्लाजो या वाइड लेग पैंट्स का अपना एक खास हिस्सा होता है। इस बार अपने प्लाजो या पैंट्स को कलरफुल शर्ट के साथ पेयर करें।
6. इनफॉर्मली फॉर्मल
कई बार हमें किसी ऐसी जगह जाना होता है, जहां न तो हर कोई बिलकुल फॉर्मल ड्रेस में नज़र आता है और न ही बिलकुल इनफॉर्मल! तो ऐसे में ब्लैक एंड व्हाइट चेक शर्ट और ब्लैक स्कर्ट से आप लुक को बैलेंस कर सकती हैं।
7. ब्रंच के लिए बेस्ट
हफ्ते के बीच में दोस्तों के साथ हल्के- फुल्के लंच या ब्रंच का प्लान बन जाए तो आउटफिट की टेंशन लेने की कोई ज़रूरत नहीं है। आप डार्क कलर के बॉटम के साथ डार्क कलर के टॉप/टीशर्ट को आसानी से कैरी कर सकती हैं।
8. टशन न हो कम
माना कि विंटर्स में लोग ब्लैक या डार्क कलर के कपड़े ज्यादा पहनते हैं पर कभी- कभी खुद को भी तो कुछ चेंज चाहिए होता है। ऐसे में वाइब्रेंट कलर की ड्रेस आपका मूड और दिन बना सकती है।
9. बोल्डनेस का लगाएं तड़का
लिटिल ब्लैक ड्रेस और हॉट रेड ड्रेस की ही तरह व्हाइट शर्ट एंड ब्लू जीन्स का कॉम्बिनेशन भी सदाबहार होता है। शुभावी चौकसी की तरह हॉट दिखने के लिए व्हाइट शर्ट को ब्लू शॉर्ट्स के साथ पेयर कर सकती हैं।
10. साड़ी जैसा कुछ नहीं
आप स्टूडेंट हों, होममेकर हों या वर्किंग लेडी, साड़ी आपके फेवरिट आउटफिट्स में से एक ज़रूर हो सकती है। ‘कसौटी जिंदगी की’ में तो आप शुभावी को हमेशा ट्रैडिशनल साड़ी में जलवा बिखेरते देखते ही हैं पर साड़ी में उनका दूसरा लुक भी कुछ कम नहीं है!
त्योहारों व छुट्टियों का सीज़न शुरू हो चुका है। ऐसे में खुश रहें, मस्त रहें और खूब सजें- संवरें। दीपावली के खास अवसर पर अपने स्टाइल स्टेटमेंट से धूम मचा दें।
फैशन 2018 : लेटेस्ट ट्रेंड के साथ रहें अपडेट
अदिति भाटिया के संग त्योहारों में घोलें फैशन के रंग
फेस्टिवल पार्टी के लिए अपनाएं शिवांगी जोशी के ये लुक्स
भूमि पेडनेकर की कॉपी हैं उनकी बहन, बस स्टाइल में हैं उनसे आगे
देखिए, छोटे पर्दे की गोपी बहू का ऐसा हॉट अंदाज़
राजकुमार राव को डराने वाली यह ‘स्त्री’ है बेहद खूबसूरत