ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
फिर पापा बनेंगे शाहिद कपूर, सोशल मीडिया पर सुनाई खुशखबरी

फिर पापा बनेंगे शाहिद कपूर, सोशल मीडिया पर सुनाई खुशखबरी

मीडिया में काफी समय से खबर आ रही थी कि शाहिद कपूर फिर से पिता बनने वाले हैं और अब इस खबर पर खुद शाहिद ने अपनी पुष्टि दे दी है। सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर उन्होंने इस खुशखबरी का हिंट दिया है।

ऐसे बांटी यह खुशखबरी

लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे कि शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत फिर से मां बनने वाली हैं। अब खुद शाहिद कपूर ने इस खबर पर मुहर लगा दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस के साथ यह खुशखबरी शेयर की है। शाहिद कपूर ने अपनी बड़ी बेटी मीशा कपूर की एक फोटो शेयर की है, जिसमें गुब्बारे बने हुए हैं। उस फोटो में ‘बड़ी बहन’ लिखा हुआ है और कैप्शन में शाहिद ने दिल बनाया है। यह फोटो शाहिद और मीरा, दोनों ने शेयर की है।

30590050 1674064332685900 4593741185503199232 n

Image Source : Instagram/Shahid Kapoor

मीरा का सपना हुआ पूरा

पिछले साल मीरा राजपूत ने कुछ इंटरव्यूज में बताया था कि वे और शाहिद अपनी फैमिली बढ़ाने के बारे में सोच रहे हैं। दरअसल, मीरा राजपूत दूसरा बेबी होने के बाद अपनी प्रोफेशनल लाइफ शुरू करना चाहती थीं। शाहिद कपूर ने भी पत्नी मीरा का समर्थन करते हुए एक इंटरव्यू में बताया था, ‘मीरा की उम्र अभी कम है। वे दूसरा बच्चा जल्द चाहती हैं, जिससे कि बाद में फ्री होकर अपने मन का कुछ भी काम कर सकें।’ शायद इसीलिए बड़ी बेटी मीशा के दो साल के होते ही इन दोनों ने अपना दूसरा बेबी प्लैन कर लिया।

ADVERTISEMENT

30085571 224426041625929 8326665534980489216 n

Image Source : Instagram/Shahid Kapoor

परिवार में छाएंगी खुशियां

कुछ दिनों पहले ही शाहिद कपूर की मां सुप्रिया पाठक ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मीरा राजपूत ने मीशा के तौर पर उन्हें उनकी ज़िंदगी का सबसे बड़ा गिफ्ट दिया है। मीशा के साथ टाइम स्पेंड कर उन्हें बहुत अच्छा लगता है। शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर की डेब्यू फिल्म ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ हाल ही में रिलीज हुई है। शाहिद कपूर और मीरा राजपूत इस फिल्म के प्रीमियर पर ईशान का प्रोत्साहन करने भी गए थे। ऐसे में उनके परिवार में यह डबल सेलिब्रेशन का मौका है।

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी 7 जुलाई 2015 को हुई थी और मीशा का जन्म 26 अगस्त 2016 को हुआ था।

शाहिद कपूर और मीशा को बधाई!

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें :

किरदार में ढलने के लिए ईशान खट्टर की इस एक्ट्रेस को करना पड़ा यह काम

‘पद्मावत’ में गजब थी शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण की केमिस्ट्री

आपकी धड़कनें बढ़ाएगी ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर की ‘धड़क’

ADVERTISEMENT

गर्भवती महिला के लिए गिफ्ट आइडियाज़, जो साथ दें प्रेगनेंसी के साथ भी डिलीवरी के बाद भी

20 Apr 2018

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT