कहते हैं, मां बनना एक महिला के लिए दूसरा जन्म लेने के बराबर होता है। इसमें जितना दर्द होता है, उससे कहीं ज्यादा खुशी होती है। प्रेगनेंसी के पहले महीने से लेकर नौवें महीने तक एक-एक पल, होने वाली मां के लिए यादगार होता है। खासतौर पर तब, जब कोई महिला पहली बार मां बनने का अनुभव करती है। उनके इस सफर को और भी यादगार बनाने के लिए आप उन्हें दे सकते हैं (Gift Ideas for Pregnant Women) कुछ ऐसे गिफ्ट्स, जो प्रेगनेंसी से लेकर डिलीवरी तक के समय उनके बेहद काम आ सकते हैं।
अगर आप इस सोच में हैं कि गर्भवती महिला को गिफ्ट देने के लिए सबसे अच्छा मौका कौन सा हो सकता है तो हम आपको बता दें कि गर्भवती महिला के लिए गोदभराई का आयोजन किया जाता है। कई लोग इसे बेबी शॉवर भी कहते हैं। उस महिला को कुछ भी गिफ्ट करने का यह सबसे अच्छा मौका होता है, लेकिन अगर आप इस फंक्शन तक का इंतज़ार नहीं कर पा रहे हैं तो अपनी खुशी से किसी भी समय आप उन्हें गिफ्ट (Pregnancy Gifts) दे सकते हैं।
हम आपके लिए लेकर आए हैं 10 ऐसे बेहतरीन गिफ्ट आइडियाज़, जिनके ज़रिये आप एक गर्भवती महिला के इस सफर को यादगार बना सकते हैं।
आमतौर पर प्रेगनेंसी के समय एक महिला इमोशनल रोलर कोस्टर से होकर गुज़र रही होती है। गर्भावस्था के दौरान महसूस होने वाली घबराहट, खुशी, गुस्सा, नाराज़गी, चिड़चिड़ाहट और भी बहुत सारे इमोशंस को नियंत्रित व दूर करने के लिए सबसे अच्छा तरीका है, लिखना। इसके अलावा प्रेगनेंसी के दौरान होने वाले सभी अच्छे-बुरे अनुभवों को शब्दों में पिरोना भी एक अलग और यादगार अनुभव होता है।
ऐसे में आप उन्हें POPxo Shop से तीन पॉकेट नोटबुक (Pocket Notebook) का कॉम्बो गिफ्ट कर सकते हैं। ये पॉकेट नोटबुक (Pocket Notebook) आपको अच्छी क्वालिटी और मैट फिनिश कवर के साथ मिल जाएंगी। यकीन मानिए, होने वाली मां को आपका यह गिफ्ट ज़रूर पसंद आएगा।
मां बनने के बाद अगर सबसे ज्यादा एक महिला को किसी चीज़ की ज़रूरत पड़ती है तो वह है, एक बड़ा और स्पेशियस बैग। घर के अंदर हों या बाहर, बच्चे की ज़रूरत का सारा सामान जैसे- साफ कपड़े, डायपर्स, दूध की बोतल आदि, हर समय साथ में रखने पड़ते हैं। ऐसे में ज़रूरी है कि सारा सामान एक साथ एक जगह पर सुरक्षित रहे, ताकि ज़रूरत पड़ने पर उसे अलग-अलग जगह पर ढूंढ़ना न पड़े।
इसके अलावा गर्भावस्था के दौरान भी महिला को बाहर जाते समय अपने पास दवाइयों से लेकर पौष्टिक भोजन और पानी तक साथ रखना पड़ता है। ऐसे में आप उन्हें POPxo Shop से टोट बैग (Tote Bags) गिफ्ट कर सकते हैं। इसमें उनकी ज़रूरत का हर सामान आसानी से एक ही जगह पर आ जाएगा। यह टोट बैग (Tote Bags) POPxo Shop की वेबसाइट पर आसानी से उपलब्ध है।
प्रेगनेंट महिला के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है, खुश रहना और रिलैक्स करना। यहां रिलैक्स करने से मतलब सिर्फ शारीरिक ही नहीं, बल्कि मानसिक रूप से भी है। इस काम को उनके कमरे में रखी सुगंधित मोमबत्तियां आसानी से कर सकती हैं। ये वास्तव में उन्हें तनाव मुक्त महसूस कराने में मदद करती हैं। आप POPxo शॉप से इन सुगंधित मोमबत्तियों (Scented Candles) को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं, जो अलग-अलग सुगंधों में उपलब्ध हैं।
गर्भावस्था के दौरान एक महिला को हर घंटे कुछ खाने की ज़रूरत होती है, क्योंकि उसे न केवल खुद को, बल्कि अपने बच्चे को भी पौष्टिक आहार देने की आवश्यकता होती है। आमतौर पर महिलाएं इस बात का ध्यान नहीं रख पाती हैं, क्योंकि हम सभी की तरह उन्हें भी दिन में 3 बार खाना खाने की आदत होती है। ऐसे में आप उन्हें एक ऐसी घड़ी गिफ्ट कर सकते हैं, जो हर घंटे उन्हें कुछ खाने की याद दिलाती रहेगी।
इसके लिए आप उन्हें POPxo Shop के कलेक्शन से फूड रिमाइंडर वॉल क्लॉक (Food Reminder Wall Clock) गिफ्ट कर सकते हैं। प्रेगनेंट महिला को इस बात का ध्यान ज़रूर रखना चाहिए कि वह इसकी फोटो में दी गई वाइन को पानी के साथ रिप्लेस कर दे, क्योंकि प्रेगनेंसी के समय शराब का सेवन हानिकारक होता है।
आरामदायक कपड़े किसे नहीं पसंद। खासतौर पर प्रेगनेंसी के दौरान हर महिला को ढीले-ढाले और आरामदायक कपड़े पहनने की सलाह दी जाती है। ऐसे में आप उन्हें POPxo Shop से स्वेट शर्ट्स/ हूडीज़ (Sweatshirts/ Hoodies) गिफ्ट कर सकते हैं। ये बेहतरीन फैब्रिक से बने हैं। इनके अंदर की परत पॉली कॉटन की है, जो पहनने के बाद बेहद आरामदायक अनुभव देती है। यह इतनी आरामदायक होती है कि प्रेगनेंट महिला दिनभर इसे पहने रह सकती है। इसके अलावा आप उन्हें ढीले नर्सिंग गाउन भी गिफ्ट कर सकते हैं।
आजकल प्रेगनेंसी के 7वें या 8वें महीने में मैटरनिटी फोटोशूट कराने का काफी चलन है। हर मां अपने इन पलों को तस्वीरों में कैद कर हमेशा के लिए यादगार बनाना चाहती है। इस फोटोशूट में होने वाली मां के साथ पिता भी बराबर के भागीदार होते हैं। कई बार महिलाएं अकेले ही इस फोटोशूट को करवाती हैं। आप उन्हें मैटरनिटी फोटोशूट प्रॉप्स गिफ्ट कर सकते हैं। यह प्रॉप्स उनके फोटोशूट को और भी ज्यादा मज़ेदार बना देंगे। इसके लिए आप प्रेगनेंसी से संबधित कोटेशन लिखे हुए या फिर तस्वीरों वाले प्रॉप्स उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं।
प्रेगनेंसी के दौरान समय काटने के लिए किताबें पढ़ना भी एक बेहतरीन ऑप्शन है। अगर होने वाली मां को भी किताबें पढ़ने का शौक है तो इससे बेहतर गिफ्ट उनके लिए और कुछ हो ही नहीं सकता। अच्छी और अर्थपूर्ण किताबें न सिर्फ गर्भवती महिला के दिमाग को शांत रखती हैं, बल्कि उन्हें सकारात्मक रहने में भी मदद करती हैं। आप चाहें तो उन्हें बच्चों की देखभाल से जुड़ी किताबें भी गिफ्ट कर सकते हैं।
प्रेगनेंसी के दौरान ज्यादातर महिलाओं को कमर दर्द सहना पड़ता है। ऐसे में हॉट जेल हीट बैग न सिर्फ उनके कमर दर्द में आराम पहुचाएंगा, बल्कि रिलैक्स रहने में भी उनकी मदद करेगा, क्योंकि गर्भावस्था के समय जब कमर या किसी भी तरह का दर्द रहता है तो महिलाओं में चिड़चिड़ापन बढ़ने की आशंका ज्यादा रहती है।
गर्भावस्था के दौरान जी मितलाना, मॉर्निंग सिकनेस और मूड स्विंग्स के कारण महिलाएं काफी थक जाती हैं। जब शरीर का वजन बढ़ता है, तब मांसपेशियों में भी दर्द शुरू हो जाता है। ऐसे में प्रेगनेंसी मसाज वॉउचर उनके लिए बेहतरीन गिफ्ट साबित हो सकता है। यकीन मानिए, आपके इस गिफ्ट के लिए वे हमेशा आपका शुक्रिया अदा करेंगी।
बेबी केयर कलेक्शन की ज़रूरत भले ही उन्हें डिलीवरी के बाद पड़े, लेकिन अगर आप उन्हें पहले ही यह गिफ्ट कर देते हैं तो बेबी होने के बाद उन्हें या उनके घरवालों को इसे अलग से खरीदने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। इस कलेक्शन में बच्चों की ज़रूरत का हर सामान मौजूद है, जैसे- सॉफ्ट हेयर ब्रश, सॉफ्ट नेल कटर, दूध की बोतल, बेबी पाउडर, क्रीम आदि।
(आपके लिए खुशखबरी! POPxo शॉप आपके लिए लेकर आए हैं आकर्षक लैपटॉप कवर, कॉफी मग, बैग्स और होम डेकोर प्रोडक्ट्स और वो भी आपके बजट में! तो फिर देर किस बात की, शुरू कीजिए शॉपिंग हमारे साथ।) .. अब आयेगा अपना वाला खास फील क्योंकि Popxo आ गया है 6 भाषाओं में ... तो फिर देर किस बात की! चुनें अपनी भाषा - अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल, तेलुगू, बांग्ला और मराठी.. क्योंकि अपनी भाषा की बात अलग ही होती है।