वेब सीरीज का ट्रेंड कुछ साल पहले ही शुरू हुआ है और तब से ही ये अधिकतर लोगों की रोजाना की जिंदगी का हिस्सा बन गया है। इनमें कुछ वेब सीरीज ऐसी होती हैं, जो इतनी दिलचस्प होती हैं और हमें कहानी से ऐसे बांधे रखती हैं कि जब उनका आखिरी एपिसोड किसी मोड़ पर खत्म होता है तो हम सभी कहानी में आगे क्या होगा ये जानने के लिए बेचैन हो जाते हैं। सच कहें तो सारी वेब सीरीज हमें ऐसा महसूस नहीं करवा सकती हैं और जो हमें ऐसा महसूस करवाती हैं, वो सही में बहुत ही शानदार सीरीज होती हैं। तो ऐसे में आप अपनी फेवरेट वेब सीरीज के सीक्वल को देखना ना भूलें इसके लिए हम यहां जल्द ही आने वाली कुछ वेब सीरीज की लिस्ट लाए हैं।
मसाबा-मसाबा सीजन 2
नेटफ्लिक्स पर जल्द ही मसाबा-मसाबा का सीजन 2 आने वाला है और हम इसे देखने के लिए बहुत ही उत्साहित हैं। यह वेब सीरीज फैशन, परिवार और कई सारी भावनाओं के बारे में है। मसाबा-मसाबा का सीजन 1 बहुत ही दिलचस्प और अच्छा था और अब इसके सीजन 2 के आने का इंतजार कर रहे हैं।
आर्या 2
आर्या 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है और हम सुष्मिता सेन की इस सीरज के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ट्रेलर में सुष्मिता सेन का लुक काफी टफ दिखाया गया है और हमें उम्मीद है कि इस सीजन की कहानी पहले सीजन से भी अधिक दिलचस्प होगी। बता दें कि यह सीजन 10 दिसंबर 2021 को डिजनी+हॉटस्टार पर रिलीज होने वाला है।
पंचायत
पंचायत एक बहुत ही अच्छा शो है और इसकी कहानी काफी अलग है। यह सीरीज एक दम सिंपल है और इसका हम सभी पर काफी गेहरा प्रभाव भी हुआ है। इस प्रोग्राम को देखने के बाद अब हम पंचायत के सीजन 2 के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। सेकेंड सीजन में अभिषेक (जितेंद्र कुमार) पंचायत के सेक्रेटरी अपने प्रोफेशनल और पर्सनल ख्वाइशों के बीच बैलेंस बनाने की कोशिश करते हुए दिखाई देंगे।
मिसमैच्ड सीजन 2
मिसमैच्ड नेटफ्लिक्स का शो है, जिसकी करानी ऋषि और डिंपल के इर्द गिर्द घूमती है। दोनों का रिलेशनशिप के बारे में अलग-अलग विचार है और इस वजह से ये स्टोरी अधिक दिलचस्प बनती है। हालांकि, शो की ससपेंसफुल एंडिंग ने शो के सेकेंड पार्ट के लिए फैंस की उत्सुकता को बढ़ा दिया है और हम यह जानने के लिए बेचैन है कि शो में आगे क्या होगा।
ये चार वेब सीरीज सबसे अधिक पसंदीदा हिंदी वेब सीरीज हैं। हमें ये बताना ना भूलें कि आपकी पसंदीदा वेब सीरीज कौन सी है?
यह भी पढ़ें:
क्या अली गोनी और जैसमीन भसीन जल्द ही करने वाले हैं शादी? जानें
शादी के लिए तैयार हैं एक्ट्रेस सारा अली खान! लेकिन दूल्हे को माननी पड़ेगी उनकी ये शर्त
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर मालदीव में वैकेशन कर रहे हैं एन्जॉय
POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल।