नेटफ्लिक्स का वेब शो ‘इंडियन मैचमेकिंग’ काफी ज्यादा पॉपुलर है उसके 3 सीजन रीलिज हो चुके हैं, जिसे फैंस ने बहुत पसंद किया है। इस रिएलिटी शो में ऑल वर्ल्ड के क्लाइंट्स को सीमा तपारिया के अरेंज्ड मैरिज प्रोसेस में गाइड करती हुई नजर आती हैं। सीमा तपारिया सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर के सिंगल्स को उनका परफेक्ट मैच ढूंढने में मदद करती हुई नजर आती हैं। लेकिन हाल ही में उनके द्वारा बनाया गया प्रद्युम्न और आशिमा का मैच टूट गया है।
नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘इंडियन मैचमेकिंग’ के विजेता प्रद्युम्न मालू (Pradhyuman Maloo) पर हाल ही में घरेलू हिंसा का आरोप लगा है। प्रद्युम्न ने ‘इंडियन मैचमेकिंग’ शो में हिस्सा लिया था। इस शो में उन्होंने एक-दो नहीं बल्कि 150 से ज्यादा लड़कियों को शादी के लिए रिजेक्ट किया था। फिर जाकर उन्होंने फाइनली एक्टर और मॉडल आशिमा चौहान से 2022 में शादी की थी। अब सालभर बाद ही इनके खिलाफ पत्नी ने FIR दर्ज करवाई है और डोमेस्टिक वायलेंस का आरोप लगाया है।
आशिमा ने लगाए ये गंभीर आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आशिमा चौहान ने पिछले साल सितंबर 2022 में ही प्रद्युम्न का घर छोड़ दिया था। एक्ट्रेस के वकील अनमोल बरतारिया ने कहा, ”दर्ज की गई एफआईआर में गंभीर आरोप हैं। यह घरेलू हिंसा और लगातार मानसिक और शारीरिक शोषण जैसे अपराधों से संबंधित है। मामले की जांच की जा रही है और हम यह चाहते हैं जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी।” इसके अलावा आशिमा आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए भी तैयार हैं। आशिमा के वकील ने कहा, “आशिमा फिलहाल अपने परिवार के साथ बेंगलुरु में रह रही है। वह अभी कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है।”
प्रद्युम्न ने क्या कहा?
वहीं दूसरी तरफ प्रद्युम्न का कहना है, ‘उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। मैं जितना जानता हूं, उसमें यही है कि हम वकील के साथ इस मामले में सेटलमेंट पर बात कर रहे हैं और अच्छे से इस मैटर को रिजॉल्व करने की कोशिश हो रही है।’
जब से ये बात सोशल मीडिया पर आई तब से सभी प्रद्युम्न को सजा देने की बात कर रहे हैं। हालांकि इस शो की कंटेस्टेंट रुशाली राय ने भी इस बार में अपने राय दी है। उनका कहना है कि प्रद्युम्न ऐसे इंसान नहीं है कि वो घरेलू हिंसा करें।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स