ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
कृतिका देव ने शेयर किया Taali में काम करने का अनुभव, बताया – लोगों ने सच में समझ लिया था भिखारन

कृतिका देव ने शेयर किया Taali में काम करने का अनुभव, बताया – लोगों ने सच में समझ लिया था भिखारन

सुष्मिता सेन की वेब सीरीज ताली इस समय काफी चर्चा में है। ताली में सुष्मिता सेन ने गौरी सावंत का किरदार निभाया है और क्रिटिक्स उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं। लेकिन सीरीज में एक और एक्ट्रेस जिसकी उतनी ही तारीफ की जा रही है, जितनी सुष्मिता की हो रही है। इस एक्ट्रेस का नाम कृतिका देव है। कृतिका ने ‘ताली’ में गौरी सावंत के यंग वर्जन गणेश का किरदार निभाया है।

गौरी सावंत को पहले गणेश के नाम से जाना जाता था। मराठीमोली अभिनेत्री कृतिका देव ने गणेश की भूमिका निभाई है। कृतिका देव ने इस वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान हुए अपने कुछ अनुभव शेयर किये हैं, जो वाकई हैरान कर देने वाले हैं।

सच में समझ लिया था भिखारन

कृतिका देव ने एक मीडिया इंटरव्यू में बताया कि ताली वेबसीरिज में उनके लिए सबसे कठिन दृश्य वो था जब गणेश को मुंबई की सड़कों पर भीख मांगने के लिए मजबूर किया जाता है। उन्होंने बताया कि वह जब मुंबई की सड़कों पर सीरीज की शूटिंग कर रही थीं, तब किसी आदमी ने किन्नर समझकर उन्हें भीख भी दे दी। इस दृश्य को याद करते हुए कृतिका ने कहा, ‘हम रियल लोकेशंस पर शूट कर रहे थे। कैमरा छुपाए गए थे। मैं अकेले थी और ट्रैफिक सिग्नल पर भीख मांग रही थी। तभी एक आदमी आया और मुझे 10 रुपए और आशीर्वाद दिया। मैं इस पल को याद भी करती हूं तो मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं। यह बहुत ही वास्तविक लग रहा था। उसे सच में लग रहा था कि मैं भीख मांग रही हूं।’

भीख में मिला नोट करवायेंगी फ्रेम

कृतिका देव ने आगे कहा, “यह वाक्या एक तरह से मेरे लिए कॉम्पलीमेंट की तरह था। हमारे डीओपी ने मुझसे कहा कि इस 10 के नोट को फ्रेम करवा के एक याद की तौर पर रख लो। मैंने इसे फ्रेम नहीं करवाया है, लेकिन अपने पास संभाल के रखा हुआ है। मुझे जाकर महसूस हुआ कि गौरी सावंत और उनके जैसे लोगों को इस तरह की परिस्थितियों से हर दिन, यहां तक हर रोज गुजरना पड़ता है।”

ADVERTISEMENT

कई फिल्मों में कर चुकी हैं काम

कृतिका देव ने 19 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. उन्होंने कई मराठी और बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। कृतिका देव ने साल 2015 में आई बॉलीवुड फिल्म ‘हवाईज़ादा’ से डेब्यू किया। इसमें उन्होंने चंपा का किरदार निभाया था। उन्होंने अर्जुन कपूर, कृति सैनन और संजय दत्त स्टारर ‘पानीपत’ में राधिका बाई की भूमिका भी निभाई थी. इसके अलावा, उन्होंने ‘योलो – यू ओनली लिव वन्स’, ‘हॉस्टल डेज़’, ‘डेट गॉन रॉन्ग’, ‘उन्नति’, ‘झूम’, ‘प्लीज फाइंड अटैच्ड’ समेत कई वेब सीरीज में भी काम किया।

22 Aug 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT