बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर हमेशा चर्चा में रहती हैं। उन्होंने कई अलग-अलग भूमिकाओं से दर्शकों का मनोरंजन किया है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही हैं। आमिर खान के साथ उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। अब करीना ने दूसरे इंडस्ट्री के दूसरे कलाकारों की तरह ओटीटी की ओर कदम बढ़ा दिया है।
जी हां, करीना कपूर जल्द ही OTT डेब्यू करने वाली हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर ये जानकारी देते हुए मजेदार वीडियो शेयर किया है। करीना ने लिखा- मैं ये सीक्रेट बताने का इंतजार नहीं कर सकती। इस वीडियो में करीना स्क्रिप्ट आइडियाज डिस्कस करती दिख रही हैं। सबके आइडिया रिजेक्ट करने के बाद करीना कहती हैं, ‘क्या कुछ और नहीं है ? कुछ थ्रिलर टाइप्स ? ये मेरी पहली OTT फिल्म है, ये ओरिजिनल होनी चाहिए, हम ऐसे ही कुछ भी नहीं बना सकते।’
इंतजार हुआ खत्म
तो हम आपको बता दें कि इंतजार खत्म हो गया है! क्योंकि करीना कपूर खान की अपकमिंग OTT फिल्म ‘जाने जान’ का टीजर रिलीज हो गया है। चर्चाएं शुरू हो गई हैं कि इस टीजर में करीना अब तक के सबसे अलग रोल में नजर आएंगी। आप भी देखिए करीना कपूर की ‘जाने जान’ फिल्म का टीजर –
शेयर किए गए इस वीडियो में करीना माइक से नशीली आवाज में ‘जाने जा’ गा रही हैं, वहीं विजय वर्मा कार से उतरते नजर आ रहे हैं. यह एक फुल ऑन थ्रिलर फिल्म होने वाली है। इस फिल्म में करीना कपूर खान के साथ जयदीप अहलावत और विजय वर्मा दिलचस्प भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म से करीना अपना ओटीटी डेब्यू करेंगी। टीजर जारी करने के बाद मेकर्स ने नेटफ्लिक्स के ऑफिशियल अकाउंट पर फिल्म की रिलीज डेट और नाम शेयर किया है।
कब रिलीज होगी फिल्म?
खास बात ये है कि करीना की ये वेब सीरीज उनके जन्मदिन पर रिलीज होगी. करीना कपूर 21 सितंबर को अपना जन्मदिन मनाती हैं और यह सीरीज़ उसी दिन स्क्रीन पर आएगी। सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित यह फिल्म जापानी उपन्यास ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ पर आधारित है। इस फिल्म का ट्रेलर सितंबर के पहले हफ्ते में रिलीज होने की उम्मीद है।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स