ADVERTISEMENT
home / DIY फैशन
Surbhi Jyoti Ethnic Looks

टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति के एथनिक लुक्स से ले सकते हैं समर वेडिंग फंक्शन के लिए आइडिया

एक्ट्रेस सुरभि ज्योति उन टीवी सेलेब्स में से एक हैं जिन्हें लोग जितना ऑनस्क्रीन देखना पसंद करते हैं उतना ही उन्हें उनके ऑफ स्क्रीन लुक्स और स्टाइलिंग के लिए भी पसंद करते हैं। टीवी शो कुबूल है और वेब शो कुबूल है 2.0 जैसे प्रोजेक्ट से लोगों के बीच लोकप्रियता पाने वाली सुरभि सोशल मीडिया पर अक्सर अपने लुक्स शेयर करती रहती हैं और वो जितनी स्टाइलिश और ट्रेंडी वेस्टर्न लुक्स में दिखती हैं, उतनी ही क्लासी एथनिक लुक में लगती हैं। एक्ट्रेस के स्टाइल फाइल में ऐसे कई एथनिक लुक हैं जिन्हें गर्मियों में होने वाले वेडिंग फंक्शन के लिए स्टाइलिंग आइडिया लिए जा सकते हैं।

फ्लोरल शरारा सेट और ऑक्सिडाइज्ड सिल्वर जूलरी

साभार- इंस्टाग्राम

सुरभि ने गोल्डन पर पिंक स्ट्राइप्स वाले वाइड लेग प्लाजो के साथ प्लोरल प्रिंट वाला रानी पिंक कलर का अनारकली सूट स्टाइल किया है। एक्ट्रेस ने इस लुक के साथ सिल्वर ऑक्सिडाइज्ड नेकलेस सेट से अपने लुक को कंप्लीट किया है। वेडिंग फंक्शन के लिए एक्ट्रेस का ये लुक सीधे-सीधे कॉपी करने वाला है। 

यलो व्हाइट कॉन्बिनेशन

साभार- इंस्टाग्राम

मीरा राजपूत, पूजा हेगड़े, कियारा आडवाणी जैसी बॉलीवुड सेलेब्रिटी इस कलर कॉम्बिनेशन में एथनिक आउटफिट पहन चुकी हैं और सुरभि का ये लुक प्रूव करता है कि ये यलो और व्हाइट को जैसे भी स्टाइल कीजिए, ओवरऑल लुक हमेशा बहुत एलीगेंट होता है। सुरभि ने यलो ब्लाउज पर व्हाइट थ्रेड वर्क ब्लाउज के साथ प्लेन यलो साड़ी स्टाइल की है और अपने लुक को व्हाइट पर्ल बेल्ट से अपने लुक को कंप्लीट किया है।

हेवी दुपट्टा लुक

साभार- इंस्टाग्राम

किसी प्लेन कलर के एथनिक सूट या लहंगा को इंस्टैंट गॉर्जियस लुक देना है तो सुरभि की तरह अपने कलेक्शन में ऐसा हेवी दुपट्टा रखें। एक्ट्रेस ने आयवरी गोल्डन शेड के अनारकली के साथ यलो और मरून कलर कॉम्बिनेशन का दुपट्टा लिया है। आप एक्ट्रेस के इस लुक को किसी भी सिंगल कलर के अनारकली के साथ मल्टी कलर हेवी वर्क दुपट्टा के साथ रिक्रिएट कर सकती हैं। एक्ट्रेस की तरह अपने लुक को मैचिंग हूप्स से कंप्लीट करना न भूलें। 

ADVERTISEMENT

हेवी गोटा वर्क

साभार- इंस्टाग्राम

सुरभि ने पिंक कलर का गोटा वर्क स्टाइल किया है। एक्ट्रेस का ये लुक शाम और दिन, दोनों समय अच्छा लगेगा। गोटा वर्क लहंगे के साथ एक्ट्रेस की तरह कुंदन जूलरी से अपना लुक कंप्लीट कर सकते हैं।

स्कर्ट टॉप को-ऑर्ड सेट

साभार- इंस्टाग्राम

दिन में होने वाले वेडिंग फंक्शन के लिए कुछ ऐसा पहनना चाहती हैं जो आसानी से मैनेज हो जाए और पूरी तरह से एथनिक न होकर इंडो-वेस्टर्न हो, तो सुरभि की तरह ऐसा गोल्डन स्ट्राइप्स वाला स्कर्ट और टॉप को-ऑर्ड सेट पहन सकती हैं। आप चाहे तो स्ट्राइप्स की जगह फ्लोरल लुक भी ट्राई कर सकती हैं या ब्राइट कलर्स की जगह पेस्टल शेड्स अपना सकती हैं।

काम की बात करें तो एक्ट्रेस की हाल ही में लोकप्रिय टीवी एक्टर शाहीर शेख के साथ वे तू सॉन्ग रिलीज हुई है। इस गाने को सुनिधि चौहान ने गाया है।

08 Apr 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT