भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और करोड़ों लोगों के रोल मॉडल बन चुके एमएस धोनी (MS Dhoni) अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही पर्सनल लाइफ के लिए भी काफी चर्चा में रहते हैं। आईपीएल (IPL) में धोनी सीएसके यानि कि चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK – Chennai SuperKings) टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। उनकी टीम ने आईपीएल -12 के पहले मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) के नेतृत्व वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को 7 विकेट से शिकस्त देकर धमाकेदार जीत कायम की थी। इस मैच के बाद धोनी अपनी बेटी जीवा के साथ टाइम स्पेंड करते हुए नज़र आए थे, जिसका वायरल वीडियो बेहद क्यूट है।
धोनी की बेटी का भाषा ज्ञान
मैच खत्म होने के बाद धोनी अपनी बेटी जीवा (Ziva) का लैंग्वेज टेस्ट ले रहे थे। उन्होंने नन्ही जीवा से 6 अलग- अलग भाषाओं में सवाल किया कि वे कैसी हैं।
आईपीएल से पहले क्रिकेटर रोहित शर्मा ने बेटी के लिए गाया रैप
सबसे दिलचस्प बात थी कि जीवा धोनी ने अपने पापा को हर भाषा में उनके उस प्रश्न का सटीक जवाब भी दिया। धोनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया है, जो कि देखते ही देखते वायरल हो गया था।
धोनी ने अपनी बेटी से तमिल, बंगाली, गुजराती, भोजपुरी, पंजाबी और उर्दू भाषा में सेम सवाल किया था, जीवा ने भी हर भाषा में उनके उस सवाल का बखूबी जवाब दिया।
भोजपुरी से लेकर पंजाबी तक में माहिर जीवा
जीवा धोनी (Ziva Dhoni) उन कुछ स्टार किड्स में से हैं, जिन्होंने बेहद कम समय में सोशल मीडिया पर लोकप्रियता हासिल कर ली है। एमएम धोनी व उनकी पत्नी साक्षी धोनी (Sakshi Dhoni) अक्सर अपनी बेटी जीवा के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं, जिन्हें काफी पसंद भी किया जाता है।
हाल ही में शेयर किए गए इस वीडियो में जीवा और उनके पापा धोनी (Dhoni) के बीच चल रही बातचीत बेहद क्यूट लग रही है। धोनी ने पंजाबी में जीवा से पूछा, ‘किद्दा?’ इस पर जीवा ने जवाब दिया, ‘वधिया’। बाप- बेटी के इस क्यूट वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है।
जीवा सेलेब वेडिंग्स में भी नजर आ जाती हैं। दिसंबर में उन्होंने अपनी मम्मी के साथ प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी में भी काफी मस्ती की थी।
ये भी पढ़ें :
ईशा अंबानी के संगीत के जश्न के बाद मम्मी साक्षी धोनी के साथ नज़र आईं जीवा धोनी
वायरल वीडियो – स्टेज पर थिरकी धोनी की बेटी जीवा
अंग्रेजी बोलना चाहते हैं तो काम आएंगे ये टिप्स
जानें उर्दू भाषा के 45 ऐसे शब्द, जो आपकी भाषा को बना देंगे खूबसूरत