यह साल अंबानी परिवार के लिए जश्न के नाम रहा है। आकाश अंबानी के प्री इंगेजमेंट फंक्शंस और सगाई के धूम- धड़ाके के बाद से पूरा अंबानी परिवार ईशा अंबानी (Isha Ambani) की ज़िंदगी के नए पड़ाव की तैयारियों में जुटा पड़ा है। भाई आकाश की ही तरह ईशा अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शंस भी खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। लेक कोमो में सगाई करने के बाद अब उदयपुर में ईशा के प्री वेडिंग फंक्शंस की धूम मची हुई है। छोटे- बड़े बॉलीवुड सितारों, देश के नामी- गिरामी इंडस्ट्रियलिस्ट के साथ ही हिलेरी क्लिंटन (Hilary Clinton) और ग्लोबल पॉप सिंगर बियॉन्से (Beyonce) भी ईशा अंबानी और आनंद पीरामल के संगीत के जश्न में शामिल हुए।
ईशा अंबानी के संगीत में बियॉन्से ने मचाया धमाल
ईशा अंबानी के संगीत की फोटोज़ और वीडियोज़ देखने के बाद अब उनके दूसरे प्री वेडिंग फंक्शंस की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं। ईशा के प्री वेडिंग फंक्शन अटेंड करने के लिए बॉलीवुड के नामी- गिरामी सितारे भी उदयपुर में इकट्ठा हुए थे। इस फोटो में कियारा अाडवाणी (Kiara Advani) के साथ ही करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) और वरुण धवन (Varun Dhawan) भी नज़र आ रहे हैं।
इन लोगों के रंग- बिरंगे आउटफिट्स देखकर लग रहा है कि जैसे सभी सितारे वहां रंगों में डूब गए थे। इस प्री वेडिंग फंक्शन का डेकोर भी काफी रंग- बिरंगा है।
ईशा अंबानी के संगीत का जश्न दो दिनों तक चला था। जहां एक रात अंबानी फैमिली और शाह रुख खान (Shah Rukh Khan), सलमान खान (Salman Khan), आमिर खान (Aamir Khan), अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) जैसे सितारों ने अपनी डांस परफॉर्मेंस से पार्टी का समां बांध दिया था, वहीं अगले दिन स्टेज व लाइमलाइट ग्लोबल पॉप सिंगर बियॉन्से के नाम रही। माना जा रहा है कि संगीत की रस्म के बाद अंबानी परिवार ने सभी के लिए एक खास पार्टी का आयोजन भी किया था।
उस पार्टी में मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra), करिश्मा कपूर, प्रबल गुरुंग (Prabal Gurung) और कियारा आडवाणी का अंदाज़ देखने लायक रहा।
ईशा अंबानी की पार्टी में गौरी खान (Gauri Khan), साक्षी धोनी (Sakshi Dhoni)- ज़ीवा धोनी (Ziva Dhoni), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), रवीना टंडन (Raveena Tandon) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) के लुक्स ने भी लोगों का ध्यान खींचा।
रेड कलर की साड़ी में नवविवाहिता दीपिका पादुकोण बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
इस मौके पर गौरी खान ने डिज़ाइनर फाल्गुनी शेन पीकॉक (Falguni Shane Peacock) का डिज़ाइन किया हुआ लहंगा पहना था।
जाह्नवी की डेब्यू फिल्म ‘धड़क’ की शूटिंग उदयपुर में हुई थी, ऐसे में उनके लिए यह दूसरी ट्रिप भी बेहद खास रही।
साक्षी धोनी और उनकी बेटी ज़ीवा धोनी का अंदाज़ भी देखने लायक था।
View this post on Instagram
अंबानी वेडिंग से जुड़ी सभी खबरें पढ़ने के लिए बने रहिएगा हमारे साथ।
ये भी पढ़ें :
ईशा अंबानी के लुक के साथ ही देखिए शाही संगीत के सभी वीडियोज़
ईशा अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन में देखें नीता अंबानी का खूबसूरत अंदाज़
ईशा अंबानी ने सगाई में जमकर खाए गोलगप्पे, देखें वायरल वीडियो
प्री वेडिंग पूजा में राजकुमारी जैसे अंदाज़ में नज़र आईं ईशा अंबानी