प्राचीन समय से नैचुरल चीजों का उपयोग चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए किया जाता रहा है। आज भी तमाम ब्यूटी प्रोडक्ट्स में फूलों का अर्क मिलाया जाता है। स्किन के लिए फूल ( Flowers for Skin Care) के गुणों का उल्लेख आयुर्वेद में भी किया गया है। अगर आप भी अपने चेहरे को सुंदर को इंहेंस करना चाहती हैं तो आपको बाजार में मिलने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट अपनाने की बजाय नीचे दिये गये इन 5 फूलों का इस्तेमाल करें। ये फूल आपको बड़ी ही आसानी से आपके घर या आस-पड़ोस में मिल जायेंगे। स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए आप इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कुदरत की गोद में खिलने वाले उन 5 बेहतरीन फूलों के बारे में जिनकी मदद से आप अपनी स्किन की देखभाल कर सकते हैं –
स्किन केयर के लिए बेहतरीन फूल और उनके उपयोग Best Flowers for Skin Care in Hindi
1- स्किन केयर में गुड़हल का उपयोग – Gudhal for Skin Care
पुराने समय से गुड़हल का इस्तेमाल ब्यूटी प्रोडक्ट्स के तौर पर होता रहा है। ये चेहरे की देखभाल के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इसे बोटोक्स प्लांट के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि इसमें नेचुरल बोटोक्स इफेक्ट होता है। खासतौर पर जिन लोगों को स्किन से जुड़ी समस्याएं हैं उनके लिए विशेष रूप से गुड़हल काफी लाभदायक है। इसमें आयरन, विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट के गुण पाये जाते हैं। इसका इस्तेमाल करने से कील- मुहांसों, डार्क सर्कल, दाग- धब्बों, झुर्रियां जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलता है। सिर्फ यही नहीं गुड़हल हमारी त्वचा से कालापन दूर कर उसे साफ, चमकती और दमकती बनाता है।
ऐसे करें गुड़हल का इस्तेमाल
गुड़हल की पत्तियों को उबाल कर उसे अच्छी तरह पीस लें। अब इसमें थोड़ा शहद मिलाएं और हल्के हाथों से अपने चेहरे पर लेप की तरह लगा लें। फिर 15 से 20 मिनट के बाद चेहरे को ठंडे पानी से अच्छी तरह धो लें। ऐसा करने से चेहरे का रूखापन तो दूर होगा ही साथ ही चेहरे को मिलेगा बेदाग गोरापन।
2 – स्किन केयर में गेंदे के फूल का उपयोग Marigold for Skin Care
आयुर्वेद में गेंदे का फूल स्किन की देखभाल के बहुत कारगर माना गया है। इसकी मदद से स्किन संबंधी परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं और साथ ही इंस्टेंट निखार भी। इसके अलावा खासतौर पर गेंदे के फूल का उपयोग स्किन को फ्रेश और जवां रखने के लिए किया जाता है। दरअसल, गेंदे के फूलों में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्व होते हैं। जो आपकी त्वचा को ठंडक पहुंचाता है। इसमें मौजूद विटामिन ए, बी और डी आपकी ढीली स्किन को टाइट कर उसमें कसाव लाता है। गेंदे के फूल को हफ्ते में एक बार फेस मास्क के तौर पर इस्तेमाल करने से त्वचा में कोलेजन का स्तर बढ़ता है, जिससे त्वचा जवां-जवां निखरी नजर आती है।
ऐसे करें गेंदे के फूल का इस्तेमाल
इसके लिए सबसे पहले गेंदे के फूल और नीम की पत्तियों को सुखाकर इसकी पंखुड़ियों को ग्राइंड कर के पाउडर बना लें। अब एक बाउल में 2 चम्मच फूल और नीम की पत्तियों का पाउडल लें और उसमें 1 छोटा चम्मच एलोवेरा जेल और 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें। हफ्ते में 2 से 3 बार इस फेस मास्क को चेहरे पर जरूर लगाएं। इससे चेहरे की झुर्रियां कम होने लगेंगी।
3 – स्किन केयर में गुलाब के फूल का उपयोग Rose for Skin Care
ADVERTISEMENT
गुलाब का फूल भला किसे पसंद नहीं होता है। इसकी खुश्बू और इसका रंग हर किसी को अपना दीवाना बना देता है। गुलाब जल का इस्तेमाल तो स्किन की देखभाल के लिए बरसों पहले से किया जा रहा है। इसीलिए इसमें कोई शक नहीं है कि गुलाब का फूल हमारी स्किन के बेहद गुणकारी है। दरअसल, गुलाब के फूल में एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेट्री के कई गुण पाए जाते हैं जो हमारी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होते है। साथ ही ये उन्हें हाइड्रेट कर स्वस्थ भी बनाता है। इसमें मौजूद एस्ट्रिंजेंट के गुण त्वचा में निखार लाने का काम करते हैं। गुलाब जल के एंटीऑक्सीडेंट गुण स्किन सेल्स को मजबूत करते हैं, जिससे त्वचा रूखी नहीं लगती।
ऐसे करें गुलाब के फूल का इस्तेमाल
अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा ऑयली है तो इसके लिए गुलाब की पंखुड़ियां को 1 चम्मच दही के साथ पीसकर पेस्ट तैयार कर लीजिए। इसे 20 मिनट तक चेहरे पर लगाएं और फिर नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें। इससे आपके चेहरे एक्सट्रा ऑयल आसानी से निकल जायेगा और स्किन ग्लोइंग और जवां नजर आयेगी।
4 – स्किन केयर में सदाबहार के फूल का उपयोग Sadabahar for Skin Care
पांच पंखुड़ियों वाला सदाबहार का फूल श्वेत, गुलाबी, फालसाई, जामुनी आदि रंगों में खिलता है। ये बड़ी ही आसानी से आपको अपने घरों के आस-पास देखने को मिल जायेगा। सदाबहार फूल के कई हेल्द और ब्यूटी बेनिफिट्स हैं। खासतौर पर अगर आप पिंपल फ्री चेहरा चाहते हैं तो ये फूल मुहांसों के लिए रामबाण उपाय है। सदाबाहर फूल में एंटी माइक्रोबियल प्रभाव होता है। इसके साथ ही इसमें कई एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं। ये प्रभाव त्वचा को बैक्टीरिया की वजह से पनपने वाले मुंहासों से बचाव कर सकते हैं और त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाने में मदद कर सकते हैं।
ऐसे करें सदाबहार के फूल का इस्तेमाल
सदाबहार के फूलों और पत्तियों के रस को मुहांसों पर लगाने से कुछ ही दिनों में इनसे निजात मिल जाती है। पत्तियों और फूलों को पानी की थोड़ी सी मात्रा में पीस कर लेप बना लें। इसे मुहांसों पर दिन में कम से कम दो बार लगाने से जल्दी आराम मिलता है।
5 – स्किन केयर में चमेली के फूल का उपयोग Jasmine for Skin Care
जैस्मिन यानि कि चमेली का फूल हमारी स्किन के लिए किसी जादुई फूल से कम नहीं है। जितनी बढ़िया इस फूल की महक होती है उससे भी कई ज्यादा इसके ब्यूटी बेनिफिट्स हैं। चमेली के फूल में भरपूर मात्रा में एंटीमाइक्रोबियल और एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं। जी हां चमेली के फूल खूबसूरती बढाने का बहुत अच्छा तरीका हैं, क्योंकि इसमें नेचुरल मॉइश्चराइजर पाया जाता है जो त्वचा के लिए बेहद अच्छा होता है। अपने चेहरे की खोई हुई रंगत वापस पाने के लिए चमेली के फूल का इस्तेमाल बेहद उपयोगी है।
ऐसे करें चमेली के फूल का इस्तेमाल
नैचुरल ग्लोइंग स्किन और इंस्टेंट निखार के लिए चमेली के फूल का इस्तेमाल करें। इसके लिए चमेली के फूल को पीसकर इसमें थोड़ा सा गुलाबजल मिलाकर चेहरे रोजाना लगाने से डेड सेल्स दूर होते है और चेहरे की रंगत में सुधार होता है।