स्टार प्लस के हिट टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नायरा की भूमिका निभाने वाली शिवांगी जोशी का एक वायरल वीडियो इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है।
जब नायरा बनी बसंती
फिल्म ‘शोले’ में हेमा मालिनी का बसंती वाला आइकॉनिक किरदार तो सभी को याद होगा! ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा की भूमिका निभाने वाली शिवांगी जोशी ने हाल ही में बसंती के किरदार को शो में जीवंत किया था। इस शो के दर्शकों को पता होगा कि इन दिनों कार्तिक (मोहसिन खान) और नायरा (शिवांगी जोशी) मुंबई के इंपीरियल कॉलेज में हैं। इस सीक्वेंस में कार्तिक प्रोफेसर बने हैं तो वहीं नायरा उनकी स्टूडेंट। शो में फिलहाल फ्रेशर्स पार्टी का सेगमेंट चल रहा है, जिसकी थीम ‘बॉलीवुड’ रखी गई है।
‘शोले’ के रंग में रंगे ‘कायरा’
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के कार्तिक और नायरा को उनके फैन्स प्यार से ‘कायरा’ कहते हैं। इस सीक्वेंस में कायरा एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं और शो में दो साल का लीप भी दिखाया जा चुका है। फ्रेशर्स पार्टी में कार्तिक और नायरा ‘शोले’ के धर्मेंद्र और हेमा मालिनी वाले गेटअप में कॉलेज आते हैं, जिस पर डीन और सभी स्टूडेंट्स के कहने पर उन्हें एक परफॉर्मेंस भी देनी पड़ती है। ऐसे में शिवांगी जोशी ने अपने बसंती वाले कॉस्ट्यूम का फायदा उठाते हुए इंस्टाग्राम पर एक डांस वीडियो शेयर किया है।
‘कायरा’ में खटपट
टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में फिलहाल कार्तिक और नायरा के बीच में कुछ खटपट चल रही है और दोनों ही अपना रिश्ता सुधारने की कोई कोशिश भी नहीं कर रहे हैं। मगर चिंता की बात है कि शो की खटपट का असर उनके निजी जीवन पर भी पड़ रहा है। दरअसल, शिवांगी जोशी और मोहसिन खान पिछले कुछ समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे पर टेली जगत के सूत्रों की मानें तो इस लवी-डवी कपल के बीच अभी कुछ ठीक नहीं चल रहा है। शायद रील वर्ल्ड की खटपट का असर दोनों के रियल वर्ल्ड पर भी पड़ रहा है।
शिवांगी जोशी के इस वायरल वीडियो में फैन्स मोहसिन खान को मिस कर रहे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि शो के साथ ही अब रियल लाइफ में भी दोनों का रिश्ता सुधर जाए!
ये भी पढ़ें :