सच ही कहते हैं कि बेटी हमेशा अपने पिता के दिल के सबसे करीब होती है। हाल ही में इसकी झलक एक फैशन शो को दौरान देखने को मिली, जब बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी बेटी को रैंप वॉक करता देख फूले नहीं समाए। यह ठीक उसी तरह हुआ, जैसे कोई पिता अपनी बेटी के पहले स्कूल परफॉर्मेंस को देखकर गदगद हो जाता है।
दरअसल, हुआ यूं कि एक फैशन शो के दौरान जब श्वेता नंदा दुल्हन के लिबास में रैंप पर उतरीं तो बेटी को सपोर्ट करने के लिए अमिताभ बच्चन और जया बच्चन दोनों ही काफी एक्साइटेड हो गये।
यही नहीं बिग बी यानि अमिताभ बच्चन ने तो सीटी मारी और फोटोग्राफर को सामने से हटाकर खुद मोबाइल से अपनी बेटी का वीडियो बनाने लगे।
सोशल मीडिया पर इस फैशन शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अमिताभ अपनी बेटी का वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं। श्वेता ने मल्टी कलर्ड लहंगा पहनकर रैंप पर उतरी थीं और साथ में नेट का मरून दुपट्टा ओढ़ा था। उनकी पूरी ड्रेस में सिल्वर- गोल्डन एंब्रॉयडरी का काम भी था।
अमिताभ बच्चन ने इवेंट के बाद सोशल मीडिया पर श्वेता की तस्वीर भी शेयर की थी। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘बेटियां बेस्ट होती हैं। श्वेता तुम शान और गरिमा हो। अभी कल तक ही तो हम तुम्हें चलना सिखा रहे थे और आज ये.. इतनी जल्दी समय कैसे निकल गया, बस पता ही नहीं चला।’
इसके बाद श्वेता नंदा ने डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला के लिए दूसरी बार रैंप वॉक किया। इस दौरान श्वेता नंदा दुल्हन के लिबास में बेहद प्यारी और खूबसूरत नजर आ रही थीं। इस बार उन्होंने आइवरी और गोल्डन कलर का लहंगा पहना हुआ था।
इस फैशन इवेंट में करण जौहर और सोनम कपूर की भी ग्रैंड एंट्री हुई। साथ ही कलंक मूवी के गाने ‘घर मोरे परदेसिया’ पर सोनम ने डांस करते हुए रैंप वॉक किया।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन की अभी हाल ही में बदला फिल्म रिलीज हुई है, जोकि दर्शकों को बहुत पसंद आई। इसके अलावा अमिताभ अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में काम कर रहे हैं जिसमें वो एक्टर रणबीर कपूर, आलिया भट्ट औल मौनी रॉय के साथ नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें –
VIDEO: हॉलिडे पर निकले निक- प्रियंका, देसी गर्ल ने देसी सॉन्ग पर जेठ- जेठानी संग लगाए ठुमके
मोटी कहने पर भड़कीं सोनाक्षी सिन्हा, कहा – 30 किलो कम किया है वजन, अब जैसी हूं वैसी ही रहूंगी
फोटो लेने पर एक बार फिर भड़कीं जया बच्चन, फैन को सरेआम लगाई फटकार, देखिए वीडियो
विक्की कौशल का गर्लफ्रेंड से हुआ ब्रेकअप, खबर सुनकर फीमेल फैंस बोलीं – हम से कर लो न प्यार