वेटरने एक्ट्रेस जीनत अमान ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है और फैन्स के साथ अपनी कुछ नई और कुछ पुरानी तस्वीरें भी शेयर की है। इनमें से एक तस्वीर है एक्ट्रेस से सबसे यादगार और चर्चित किरदारों में से एक सत्यम शिवम सुंदरम की किरदार रूपा का। जिनको पता नहीं है उनको बता दें कि ये फिल्म 1978 में रिलीज हुई थी और राज कपूर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जीनत अमान मे रूपा नामक गांव की लड़की का किरदार निभाया था। इस फिल्म में रूपा के कपड़ों को लेकर इसे काफी अशलील कहा गया था। अश्लीलता फैलाने के लिए इस फिल्म की चर्चा का अंदाजा इस बात से लगा लें कि खुद दिवंगत एक्टर देवानंद ने इसे डर्टी फिल्म कहा था क्योंकि उनके हिसाब से कैमरा के फोकस बार-बार जीनत की बॉडी ही होता है। फिल्म में शशि कपूर भी मुख्य किरदार में थे।
अब जीनत अमान ने इस फिल्म से अपने लुक टेस्ट की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में इस बारे में अपने मन की बात लिखी है।
बॉलीवुड के इतिहास से परिचित कोई भी व्यक्ति जानता होगा कि सत्यम शिवम सुंदरम में मेरे किरदार रूपा को लेकर बहुत विवाद और हो-हल्ला हुआ था। मैं अश्लीलता के आरोपों से हमेशा काफी चकित थी क्योंकि मुझे मानव शरीर के बारे में कुछ भी अश्लील नहीं लगता था और न ही अब लगता है। मैं एक निर्देशक की एक्टर हूं और ये लुक मेरे काम का हिस्सा था। रूपा की कामुकता प्लॉट नहीं थी, बल्कि उसका एक हिस्सा थी।
इसी पोस्ट में जीनत ने ये भी बताया है कि कैसे निर्देशक राज कपूर को ये चिंता थी कि लोग उनके “पश्चिमी” की वजह से उन्हें स्वीकारेंगे नहीं। इसलिए उन्होंने यह लुक टेस्ट किया। बाद में1956 की फ़िल्म जगते रहो से लता जी के प्रसिद्ध गीत ‘जागो मोहन प्यारे’ पर चित्रित एक छोटी सी रील को शूट किया गया और उसे डिस्ट्रिब्यूटर्स को दिखाया गया। जीनत अमान 70-80 के दशक की मशहूर अभिनेत्री थी और उन्होंने कई बड़े बॉलीवुड सेलेब्स के साथ काम भी किया था।
Lord Shiva Songs in Hindi – महाशिवरात्रि के जश्न में शामिल करें शिव के बॉलीवुड सॉन्ग और भजन