टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) अपने नए ट्विस्ट एंड टर्न्स के बलबूते दर्शकों के दिलों में जगह बनाए हुए है। यह उन कुछ खास सीरियल्स में से एक है, जिसके किरदारों को भूलना आसान नहीं है। बात अक्षरा- नैतिक की करें या कार्तिक- नायरा की, सभी ने अपनी अच्छी ऐक्टिंग से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
कार्तिक ने की शादी
कार्तिक- नायरा की जोड़ी को सिर्फ ऑनस्क्रीन ही नहीं, बल्कि ऑफस्क्रीन भी काफी पसंद किया जाता हैे। कहा तो यह तक जाता है कि कार्तिक का किरदार निभाने वाले मोहसिन खान (Mohsin Khan) और नायरा की भूमिका में नज़र आने वाली शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) के बीच ऑफस्क्रीन भी कुछ- कुछ होता है।
येे रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस की सगाई में जमकर नाचे कार्तिक- नायरा
दोनों के फैन्स इन्हें हमेशा के लिए एक- दूजे का होते हुए देखने के लिए बेताब हैं। मगर हाल ही में मोहसिन खान की कुछ ऐसी फोटोज़ सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रही हैं, जिनमें वे दूल्हे का लिबास पहने हुए हैं और ताज्जुब की बात यह है कि उनकी दुल्हनिया के तौर पर शिवांगी जोशी के अलावा कोई और नज़र आ रहा है।
जानिए, ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम स्टार्स की स्पेशल लव स्टोरी
दुल्हन के पीछे का राज़
मोहसिन खान की शादी की ये फोटोज़ देखते ही कायरा के फैन्स बेचैन हो गए थे। यह तो सच है कि ये फोटोज़ मोहसिन की शादी की ही हैं पर यह सच अधूरा है। दरअसल, ये फोटोज़ मोहसिन के पुराने सीरियल के शूट की हैं, जिनमें वे दूल्हा बने थे और उनकी दुल्हनिया बनी थीं निकिता दत्ता। मोहसिन ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल ‘निशा और उसके कज़िंस’ के ज़रिये की थी। निकिता दत्ता के अपोज़िट नज़र आए मोहसिन का इस सीरियल में कैमियो रोल था।
इस सीरियल में एक बार दूल्हा बनने के बाद मोहसिन ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कई बार नायरा के साथ शादी कर चुके हैं।
ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम शिवांगी जोशी ने भरी महफिल में किया जादू
असल में कब होंगे एक
टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में पति- पत्नी का किरदार निभाते हुए मोहसिन और शिवांगी फैन्स के बीच में कायरा के तौर पर लोकप्रिय हो गए हैं। ये दोनों अक्सर साथ में फोटोज़ शेयर करते हैं और इनके रिश्ते में होने की बात भी किसी से छुपी हुई नहीं है।
सिर्फ यही नहीं, ये दोनों एक- दूसरे के परिवार के साथ भी अपनी बॉण्डिंग मज़बूत कर रहे हैं। शिवांगी जोशी अपने बॉयफ्रेंड मोहसिन खान के साथ ही उनकी फैमिली को भी टाइम देने की पूरी कोशिश करती हैं। सीरियल की बात करें तो ये दोनों फिलहाल साथ हैं और अपने परिवार पर आई मुसीबतों से मिलकर जूझने की कोशिश कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
अपने न्यूड और बोल्ड अंदाज़ में छाईं शिवांगी जोशी
ये रिश्ता क्या कहलाता है की राजकुमारी का हुआ रोका