आमतौर पर हमारी तरह आपने भी प्री वेडिंग शूट, कपल शूट, मैटरनिटी शूट और बेबी फोटोशूट होते हुए देखा होगा। लेकिन क्या कभी किसी ‘डाइवोर्स फोटोशूट’ के बारे में देखा सुना है? शायद आपको जवाब होगा नहीं! लेकिन अब आप ये भी देख सकते हैं।
जी हां, हाल ही में चेन्नई की रहने वाली तमिल एक्ट्रेस शालिनी ने अपना ‘डाइवोर्स फोटोशूट’ कराया है। अपने पति से अलग होने के बाद उन्होंने उदास होने की बजाय इसे सकारात्मक रूप से अपनाया और भरपूर स्वैग के साथ खूबसूरत अंदाज में फोटोशूट कराया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और लोगों के बीच एक बहस सी छिड़ गई है।
शालिनी इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम से शेयर करती हुई लिखती हैं, ‘एक तलाकशुदा महिला का संदेश उन लोगों के लिए जो बेआवाज महसूस करते हैं। एक खराब शादी को छोड़ना ठीक है क्योंकि आप खुश रहने के लायक हैं और कभी भी समझौता न करें, अपने जीवन पर नियंत्रण रखें और अपने और अपने बच्चों के लिए बेहतर भविष्य बनाने के लिए आवश्यक बदलाव करें।’
शालिनी आगे लिखती हैं, ‘तलाक एक विफलता नहीं है! यह आपके लिए और आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए एक बेहद अहम मोड़ है। एक शादी को छोड़कर अकेले खड़े होने के लिए बहुत साहस की जरूरत होती है, इसलिए मेरी सभी बहादुर महिलाओं को मैं इसे समर्पित करती हूं।’
आप भी देखिए डाइवोर्स फोटोशूट की तस्वीरें –
Divorce photoshoot 😭😭😭 pic.twitter.com/ImqT5wyqib
— Prayag (@theprayagtiwari) May 1, 2023
जब से ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई है तब से लोग आपस में इस फोटोशूट के विचार को लेकर बहस करते नजर आ रहे हैं। जहां एक तरफ लोगों के सिर्फ दिखावा, फैशन और फन नजर आ रहा है वहीं दूसरी तरफ लोग इस सोच को सपोर्ट करते भी दिख रहे हैं। हम जिस समाज में रहते हैं वहां भारतीय महिलाएं तलाक के बाद इमोशनल रूप से टूट जाती हैं। समाज भी उन्हें हीन और दीन दृष्टि से देखने लगता हैं। लेकिन शालिनी ने इस रूढ़ीवादी विचारधारा को तोड़ने की जो पहल की है उसकी हम सराहना करते हैं। क्योंकि हर इंसान को खुश रहने का पूरा हक है और ये हक कोई भी नहीं छीन सकता है।
Met Gala 2023 में इस कॉकरोच ने सारे Celebs को किया पीछे, VIDEO देख आप भी नहीं रोक पायेंगे हंसी