करीना कपूर समेत अनेक सेलिब्रिटीज़ की न्यूट्रीशनिस्ट रुजुता दिवेकर का कहना है कि घर पर खाना मर्द को बनाना चाहिए। रुजुता दिवेकर देसी घी के महत्व के बारे में बता रही थीं। उन्होंने कहा कि घर का बना देसी घी स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा होता है। उन्होंने बताया कि घी तो खाना ही चाहिए, लेकिन अगर घर में खाना आपका पति बनाता है तो इस भोजन की न्यूट्रीशनल वैल्यू और भी बढ़ जाती है। यानि कि यह आपके शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य की भी देखभाल करता है। देखें यह वीडियो –
A short video on why you must eat Ghee, how much ghee to eat and why indian men should cook.
From my #Hongkong #Openday in April 2018
More details – https://t.co/D3vN728qyI pic.twitter.com/h7BrdJWuWw— Rujuta Diwekar (@RujutaDiwekar) May 14, 2018
आपको भी खूब मजा आया ना यह वीडियो देखकर, हमें जरूर बताएं।
इन्हें भी देखें –