ADVERTISEMENT
home / DIY लाइफ हैक्स
बहुत कम लोग ही जानते होंगे रोजाना बोले जाने वालें इन कॉमन अंग्रेजी शब्दों का हिन्दी में मतलब

बहुत कम लोग ही जानते होंगे रोजाना बोले जाने वालें इन कॉमन अंग्रेजी शब्दों का हिन्दी में मतलब

ये कहावत तो सुनी ही होगी ‘देख पराई चूपड़ी मत ललचाए जी’ लेकिन आजकल तो उल्टा है .. दूसरे व्यक्ति की ही चीज अच्छी लगती है.. और अपनी चीज बेकार, गवार, पिछड़ी हुई। ऐसे लोगों का मानना है कि अगर दुनिया के साथ आगे चलना है तो नकल करो… कुछ अपना मत बनाओ। अपनी विरासत अपनी भाषा अपनी सभ्यता को अपनाने में शर्म आती है और दूसरों की अपनाने में गर्व महसूस होता है। 

भारत कई भाषा और बोलियों वाला देश है। यहां हर क्षेत्र की अलग-अलग भाषाएं और बोलियां हैं। इस वजह से हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा नहीं है। लेकिन हिंदी हमारी राजभाषा है। जी हां, भारतीय संविधान सभा ने 14 सितंबर 1949 को राजभाषा का दर्जा दिया, जबकि भारतीय संविधान 26 जनवरी 1950 में लागू किया गया। हिंदी भाषा को स्कूल, कॉलेज, बैंक, कार्यालय आदि में मुख्य रूप से प्रयोग लाया जाता है। माना की अंग्रेजी  एक वैश्विक भाषा के तौर पर लोकप्रिय है। लेकिन ज्यादातर देशों में इसका कॉमन रूप से इस्तेमाल किया जाता है। मगर हमारे देश में तो अंग्रेजी भाषा बोलने वाले को पढ़ा-लिखा और हिन्दी बोलने वालों को कम आंका जाता है। लेकिन अब ये सोच बदल रही है और बदलनी भी चाहिए। 

वहीं हमारे रोजाना और आम बोलचाल में बोले जाने वाले कई शब्द अंग्रेजी की ऐसी गिरफ्त में फंस गये है कि आने वाली पीढ़ी तो इसका हिन्दी अनुवाद जानती ही नहीं। लेकिन फ्रिक मत करिए! हम है न। हिन्दी दिवस के खास मौके पर यहां हम आपके लिए लाये हैं कुछ ऐसे आम बोलचाल में बोले जाने वाले अंग्रेजी शब्द, जिनका अर्थ हिन्दी में आपको जरूर से पता होना चाहिए। क्योंकि हमारा मानना है कि भले ही इन शब्दों का प्रयोग कम किया जाए लेकिन इनका ज्ञान जरूर होना चाहिए।तो आइए कुछ अंग्रेजी शब्दों पर एक नजर डालते हैं और जानते हैं कि उन्हें हिंदी में क्या कहते हैं –

रोजाना इस्तेमाल होने वाले अंग्रेजी शब्दों का हिंदी अनुवाद common english words used in daily life in hindi

  • इंटरनेट (Internet) – अंतरजाल
  • वेबसाइट (Website) – जालपत्र
  • फोटो (Photo) –  छायचित्र
  • पैशन (passion) – तमक
  • लॉन टेनिस (Lawn Tennis) – हरित घास पर ले तड़ा-तड़, दे तड़ा-तड़
  • बटन (Button) – अस्त-व्यस्त वस्त्र नियंत्रक
  • क्रिकेट (Cricket) – लंब दंड गोल पिंड पकड़-धकड़ प्रतियोगिता

1100+ Slogans for Hindi Diwas | पढ़िए हिंदी दिवस पर नारे

ADVERTISEMENT
  • टी-शर्ट (Tshirt)  – कमीज
  • लिपस्टिक (Lipstick) – सुर्खी
  • लिफ्ट (Lift)- यानस्वरूप यंत्र
  • बल्ब (Bulb) – विद्युत प्रकाशक, कंच गोलक
  • कॉमन सेंस (common sense) – सहज बुद्धि
  • एयर हॉस्टेस (air hostess) – व्योमबाला
  • सिगरेट (Cigarette) – धूम्रपान डंडिका
  • लैपटॉप (Laptop)- लघु गणक / सुवाह्य संगणक
  • सेल्फी (Selfie)   – स्वचित्र
  • मोबाइल (Mobile)- दूरभाष यंत्र
  • ट्रेन (Train) – लौह पथ गामिनी और रेलगाड़ी
  • रेलवे स्टेशन (Railway Station)-  भकभक अड्डा
  • फिल्म (Film) – चलचित्र या सिनेमा
  • कॉमन (Common) – मामूली
  • मच्छर (Mosquito) – गुंजनहारी मानव रक्त पिपासु जीव
  • टाई ( Tie)- कंठ लंगोटी
  • बैंक (Bank) – अधिकोष
  • कॉट (cot) – खाट
  • शैम्पू (Shampoo) – चंपी
  • पासवर्ड (password) – गुप्त शब्द
  • कंप्यूटर (Computer) – संगणक
  • प्रिंटर (Printer) – मुद्रक
  • साइकिल (bicycle) – द्विचक्र वाहिनी
  • इंजीनियर (Engineer)- अभियंता, अभियांत्रिक
  • पुलिस (Police) – राजकीय जनरक्षक

100+ hindi diwas par shayari | विश्व हिंदी दिवस पर शायरी

12 Sep 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT