महाभारत में कहा गया है कि विश्वकर्मा की उत्पत्ति ब्रह्मा की दक्षिण छाती से हुई है। पुराणों और महाभारत में विश्वकर्मा को देवताओं का महान मूर्तिकार माना गया है। यह मान्यता है कि प्राचीन काल में सभी का निर्माण विश्वकर्मा ने ही किया था। ‘स्वर्ग लोक’, सोने का शहर – ‘लंका’ और कृष्ण की नगरी – ‘द्वारका’, सभी का निर्माण विश्वकर्मा के ही हाथों हुआ था। भगवान विश्वकर्मा जी (Bhagwan Vishwakarma) को देवताओ के शिल्प देवता माना गया है, 17 सितम्बर को भगवान विश्वकर्मा का जन्मदिन मनाया जाता है, इस दिन को विश्वकर्मा पूजा के नाम से जाना जाता है। इस दिन लोग बड़ी श्रद्धा के साथ अपने उपकरणों और भवन इत्यादि का पूजन करते हैं। इस दिन लोग अपने प्रियजनों को विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ (Vishwakarma Puja ki Hardik Shubhkamnaye) भेजते हैं। इसके लिए आप हमारे इस ब्लॉग से विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं और सन्देश चुन सकते हैं।
Vishwakarma Puja ki Hardik Shubhkamnaye 2022 |विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
विश्वकर्मा पूजा के दिन, आर्किटेक्ट, इंजीनियर, शिल्पकार अन्य पेशेवर लोग अपने उपकरणों की पूजा करते हैं। यह भी माना जाता है कि जो लोग इस दिन औजारों का सम्मान करते हैं, उनकी पूजा करते हैं और अपने काम के प्रति सच्चे रहते हैं, उन्हें भगवान विश्वकर्मा का आशीर्वाद प्राप्त होता है। फिलहाल आप पढ़ें ये विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं (Vishwakarma Puja ki Hardik Shubhkamnaye)।
- तुम हो सकल सृष्टि करता ज्ञान सत्य जग हित धर्ता, तुम्हारी दृष्टि से नूर है बरसे आपके दर्शन को हम भक्त तरसे। विश्वकर्मा की हार्दिक शुभकामनाएं।
- ॐ विश्वकर्मणे नमः निर्बल हैं तुझसे बल मांगते हैं, श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते हैं … विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
- विश्वकर्मा की करो जयकार करते सदा सब सदा उपकार, इनकी महिमा सबसे है न्यारी हे भगवान अर्ज़ सुनो हमारी…
- जय जय श्री विश्वकर्मा प्रभु सकल सृष्टि के करता, रक्षक, श्रुतिधर्म। विश्वकर्मा पूजा की शुभ कामनाएं!
- विश्वकर्मा समाज का हाथ पकड़ कर चलो दूसरे, लोगों के पांव पकड़ने की जरूरत नहीं पडे़गी। हैप्पी विश्वकर्मा पूजा।
Aap Sabhi ko Vishwakarma Puja ki Hardik Shubhkamnaye | आप सभी को विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
हमारा देश त्यौहारों का देश है इसलिए यहाँ हर महीने कोई न कोई त्यौहार जरूर आता है, इससे लोक समाज में उमंग और उत्साह बना रहता है। क्योंकि आज हम बात कर रहे हैं विश्वकर्मा जयंती की तो आइए, जानते हैं कि आप सभी को विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएँ (Aap Sabhi ko Vishwakarma Puja ki Hardik Shubhkamnaye) कैसे भेज सकते हैं।
- ब्रह्म विद्या धारिणी भुवना माता, अष्टम वसु महर्षि प्रभास पिता, पुत्र विश्वकर्मा शिल्प शास्त्री, कर्म व्यापार जगत दृष्टि।
- शिल्पकला कौशल में सर्वोच्च एवं सृष्टि के रचाईता भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती पर सभी हार्दिक बधाई! विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
- विश्वा विश्वकर्मा प्रभु मेरा हो प्रसन्न हम बालक तेरा, तू सदा इष्टदेव हमारा सदा बसो प्रभु मन में हमारा। विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं!
- औजार सभी पूज के ,रूप दिये पाषाण। शिल्पकार विश्वकर्मा ,किये सृष्टि निर्माण।। विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।
- कई दुर्लभ इमारत बनाया जिसने आज के कलाकारों के भी न बस में, विश्व के पहले अभियंता कहलाये कलाकृति देख उनकी आंखे खुली रह जाये, तभी विश्वकर्मा का परचम दुनिया में फहराये
Vishwakarma Puja ki Hardik Shubhkamnaye Photo | विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं फोटो
Vishwakarma Puja Wishes in Hindi
सोशल मीडिया के इस दौर में आप पिक्चर के जरिए अपनी बात कह सकते हैं तो क्यों न भगवान विश्वकर्मा की तस्वीरों द्वारा बधाई सन्देश भेजें जाएं, पढ़ें और देखें कुछ शानदार Vishwakarma Puja ki Hardik Shubhkamnaye Image.
- श्री विश्वकर्मा प्रभु वंदु चरण कमल धरी ध्यान, श्री शंभू बल अरु श्रीप गुण दीजे दया निधान। हैप्पी विश्वकर्मा पूजा!
- विश्व रचयिता भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं..
- जय जय श्री भुवना विश्वकर्मा कृपा करे श्री गुरुदेव सुधर्मा, श्रीव अरु विश्वकर्मा माहि विज्ञानी कहे अंतर नाहि।
- आप सभी को विश्वकर्मा पूजा की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं, ये पूजा आपके परिवार में खुशहाली लाये। हैप्पी विश्वकर्मा डे!
- निर्बल हैं तुम से बल मांगते। करुणा के प्रयास से जल मांगते। श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते।। आप सभी को विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं …
Whatsapp Status Vishwakarma Puja ki Hardik Shubhkamnaye | Whatsapp Status विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
वाट्सअप जनसंचार का एक बेहतरीन साधन बनकर उभरा है, यहाँ आप अपने प्रियजनों को हर ख़ास मौके पर स्टेटस अपडेट भेजते हैं तो क्यों न इस विश्वकर्मा दिवस पर विश्वकर्मा पूजा स्टेटस (Vishwakarma Puja Status in Hindi) भेजें जाएं, पढ़ें कुछ बेहतरीन विश्वकर्मा स्टेटस।
- विश्वकर्मी की करो सब जय-जयकार, करते हैं सदा सबपर उपकार।
- भगवान विश्वकर्मा जी आप सभी को उन्नति के शिखर पर पहुचाएं और आपके जीवन को सुखी और समृद्ध बनाएं। विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
- तुम हो विश्व के पालन करता हमारे हो तुम दुख हरता, हर पल नाम तुम्हारा जपते हम हर मुश्किल को दूर करते तुम। विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामना
- धन, वैभव, सुख–शान्ति देना भय, जन–जंजाल से मुक्ति देना, संकट से लड़ने की शक्ति देना हे विश्वकर्मा, हे विश्वकर्मा…
- ध्यान धर कर प्रभु का, सकल सिद्धि मिले, मन से दुविधा दूर हो, अपार शक्ति मिले। विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।
Vishwakarma Puja Status in Hindi | विश्वकर्मा पूजा स्टेटस
आगे पढ़ें विश्वकर्मा पूजा स्टेटस, जिन्हें आप विश्वकर्मा जयंती के मौके पर अपने परिजन, दोस्त और जाननेवालों के साथ शेयर कर सकते हैं। साल 2022 में भगवान विश्वकर्मा से जुड़ें स्टेटस (Vishwakarma Puja Status in Hindi) और कोट्स आप अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं।
- पूरी दुनिया कर रही है कर्म, इंसानियत से बड़ा हो गया है आज जाति और धर्म, कई जगहों पर भूखे-पेट सो रहे इंसान, उनको भोजन देना है विश्वकर्मा भगवान।
- सत्य ज्ञान सृष्टी जग हित, धर्ता अतुल तेज तुम्हारो जगमाही, कोई विश्वमही जानत नाही … विश्कर्मा पूजा की शुभकामनाएं।
- ओम आधार शक्तपे नम:। ओम कूमयि नम:। ओम अनन्तम नम:। पृथिव्यै नम:। भगवान विश्वकर्मा का आशीर्वाद आप पर सदा बना रहे। आपको हमेशा अपने काम में सफलता और तरक्की मिले …
- सृष्टि के रचयिता एवं वास्तुकला के अद्वितीय आचार्य भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
- तुम हो विश्व के पालन करता हमारे हो तुम दुख हरता, हर पल नाम तुम्हारा जपते हम हर मुश्किल को दूर करते तुम। विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामना
Happy Vishwakarma Puja Status in Hindi | हैप्पी विश्वकर्मा पूजा स्टेटस इन हिंदी
किसी को बधाई सन्देश भेजना एक सुखद अनुभव है और जब ये बधाई सन्देश हमारी संस्कृति से जुड़े हों तो हमें लगता है कि हम अपनी संस्कृति के विस्तार में एक छोटा सा योगदान दे रहे हैं, इसलिए भेजें ये हैप्पी विश्वकर्मा पूजा स्टेटस (Happy Vishwakarma Puja Status in Hindi) –
- धन, वैभव, सुख–शान्ति देना भय, जन–जंजाल से मुक्ति देना, संकट से लड़ने की शक्ति देना हे विश्वकर्मा, हे विश्वकर्मा…
- ध्यान धर कर प्रभु का, सकल सिद्धि मिले, मन से दुविधा दूर हो, अपार शक्ति मिले। विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।
- पूरी दुनिया कर रही है कर्म, इंसानियत से बड़ा हो गया है आज जाति और धर्म, कई जगहों पर भूखे-पेट सो रहे इंसान, उनको भोजन देना है विश्वकर्मा भगवान।
- सत्य ज्ञान सृष्टी जग हित, धर्ता अतुल तेज तुम्हारो जगमाही, कोई विश्वमही जानत नाही … विश्कर्मा पूजा की शुभकामनाएं।
- ओम आधार शक्तपे नम:। ओम कूमयि नम:। ओम अनन्तम नम:। पृथिव्यै नम:। भगवान विश्वकर्मा का आशीर्वाद आप पर सदा बना रहे। आपको हमेशा अपने काम में सफलता और तरक्की मिले …
Vishwakarma Puja Wishes in Hindi | विश्वकर्मा पूजा विशेज
विश्वकर्मा ने पृथ्वी पर कई महलों, संरचनाओं और हथियारों का निर्माण किया। ऐसा माना जाता है कि महर्षि दधीचि ने स्वर्गीय इंद्र के लिए अपनी हड्डियों से एक वज्र बनाया था। इस वज्र की सहायता से इंद्र ने अनेक राक्षसों का संहार किया था। कहा जाता है कि इसी वज्र के साथ, विश्वकर्मा ने भगवान कृष्ण के द्वारका शहर, पांडवों के लिए इंद्रप्रस्थ, हस्तिनापुर शहर और रावण की लंका भी बनाई थी। इसके अलावा विश्वकर्मा ने महादेव का त्रिशूल, विष्णु का सुदर्शन, यमराज का कालदंड, कर्ण का कुंडल और पुष्पक विमान भी बनाया था। विश्वकर्मा जी की महिमा वाकई अपरम्पार है। इस साल विश्वकर्मा जयंती के मौके पर आप भी अपने परिजनों और दोस्तों को विश्वकर्मा पूजा विशेष (Vishwakarma Puja Wishes in Hindi) और विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं भेजकर उन्हें बधाई दें।
- सृष्टि के रचयिता एवं वास्तुकला के अद्वितीय आचार्य भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
- विश्वा विश्वकर्मा प्रभु मेरा, हो प्रसन्न हम बालक तेरा, तू सदा इष्ट देव हमारा, सदा वशो प्रभु मन में हमारा। विश्वकर्मा डे की हार्दिक शुभकामनाएं!
- विश्वा विश्वकर्मा प्रभु मेरा, हो प्रसन्न हम बालक तेरा तू सदा इष्ट देव हमारा, सदा वशो प्रभु मन में हमारा। विश्वकर्मा डे की हार्दिक शुभकामनाएं!
- हर दुखियारे की विपदा दूर करो,हे विश्वकर्मा देवता तुम सबके दुख हरो, ध्यान धर कर प्रभु का, सकल सिद्धि मिले, मन से दुविधा दूर हो, अपार शक्ति मिले। विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
- मिले सहारा आपका जब हमें, हर गम ज़िंदगी से हो जाए दूर, हमेशा रहे हम आपके भक्त चमके आपके चेहरे पर नूर। विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Vishwakarma Puja Wishes in Hindi Wishes | विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
पुराणों में भगवान विश्वकर्मा को धरती के पहले इंजीनियर और देवलोक के शिल्पकार के रूप में माना जाता हैं। हिन्दू पंचांग के अनुसार हर साल विश्वकर्मा पूजा कन्या संक्रांति के दिन होती है। धार्मिक मान्यता के अनुसार इसी दिन भगवान विश्वकर्मा का जन्म हुआ था। मान्यता है भगवान विश्वकर्मा की पूजा से सभी तरह के सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। विश्वकर्मा पूजा के मौके पर आप अपने जानने वालों को नीचे दिये गये इन विश्वकर्मा पूजा स्टेटस (Vishwakarma puja status in hindi)के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें।
- विश्वकर्मा की करो जयकार, करते सदा सबपर उपकार, इनकी महिमा सबसे है न्यारी, हे भगवान अर्ज़ सुनो हमारी। हैप्पी विश्वकर्मा पूजा!
- तुम हो विश्व के पालन करता, हमारे हो तुम दुख हरता, हर पल नाम तुम्हारा जपते हम, हर मुश्किल को दूर करते तुम। विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
- तुम हो विश्व के पालन करता, हमारे हो तुम दुख हरता, हर पल नाम तुम्हारा जपते हम हर मुश्किल को दूर करते तुम। विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
- ॐ विश्वकर्मणे नमः, निर्बल हैं तुमसे बल मांगते हैं, करुणा के प्रयास से जल मांगते हैं, श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते हैं। विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
- जय- जय श्री भुवन विश्वकर्मा; कृपा करें श्री गुरुदेव सुधर्मा, श्री अरु विश्वकर्माविज्ञानी कहें अंतर नाही। विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
Vishwakarma Puja Quotes in Hindi | विश्वकर्मा पूजा कोट्स
विश्वकर्मा जयंती का दिन देवताओं के शिल्पी, संसार के पहले इंजीनियर और वास्तुकार भगवान विश्वकर्मा की पूजा को समर्पित है। विश्वकर्मा जयंती वैसे तो विश्वकर्मा समाज, कारीगरों और इंजीनियर्स के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण और उत्साह से भरा हुआ होता है। ऐसे में आप भी अपने दोस्तों और परिजनों को विश्वकर्मा पूजा विशेज इन हिन्दी की शुभकामनाएं (Vishwakarma Puja Quotes in Hindi) देना बिल्कुल भी न भूलिएगा।
- जय- जय श्री भुवन विश्वकर्मा; कृपा करें श्री गुरुदेव सुधर्मा, श्री अरु विश्वकर्मा माहि, विज्ञानी कहें अंतर नाही। विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
- तुम हो सकल सृष्टि करता, ज्ञान सत्य जग हित धर्ता, तुम्हारी दृष्टि से नूर है बरसे, आपके दर्शन को हम भक्त तरसे। विश्वकर्मा की हार्दिक शुभकामनाएं!
- इस दुनिया में छाई है, आपकी ही सुंदर रचना, सुख और दुख में नाम आपका हरदम जपना। विश्वकर्मा की हार्दिक शुभकामनाएं!
- करते पूजा हम प्रभु विश्वकर्मा की, सदा हम पर इनायत रहे मेरे खुदा की, जन्म-जन्म से हम उनको करते हैं याद दिल से हरदम करते विश्वकर्मा की फरियाद। विश्वकर्मा की हार्दिक शुभकामनाएं!
Quotes on Vishwakarma Puja in Hindi | विश्वकर्मा पूजा कोट्स इन हिंदी
स्कंद पुराण के अनुसार, प्रभास धर्म ऋषि के आठवें पुत्र थे। प्रभास का विवाह बृहस्पति ऋषि की बहन भुवन ब्रह्मवादिनी से हुआ था और उन्हीं पुत्र विश्वकर्मा हैं। यही कारण है कि महाभारत में भी विश्वकर्मा का उल्लेख मिलता है। वराह पुराण के अनुसार, ब्रह्मा देवताओं ने विश्वकर्मा को पृथ्वी पर जाने की आज्ञा दी थी। विश्वकर्मा को देवताओं के वास्तुकार के रूप में जाना जाता है। विश्वकर्मा पूजा पर बने ये कोट्स (Quotes on Vishwakarma Puja in Hindi) भी इस पर्व की महानता का बखान करते हैं।
- श्री विश्वकर्मा प्रभु वंदु; चरण कमल धरी ध्यान; श्री शंभू बल अरु श्रीप गुण; दीजे दया निधान। हैप्पी विश्वकर्मा पूजा!
- जिन्हें कर्म में विश्वास है, विश्वकर्मा जी उनके पास है, सद्कर्म करते रहते हैं, वो पावनधारा पर, शरीर में उनके जब अंतिम सांस है।। विश्वकर्मा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं…
- अद्भुत सकल सृष्टिकर्ता, सत्य ज्ञान सृष्टि जग हित धर्ता, अतुल तेज तुम्हारो जगमाही, कोई विश्वमही जानत नाही।।
Happy Vishwakarma Puja Quotes in Hindi | हैप्पी विश्वकर्मा पूजा कोट्स इन हिंदी
कहा जाता है, की भगवान विश्वकर्मा के पूजन से हमे जीवन मे निर्माण कार्यो मे सहायता मिलती है। यहां हम आपके लिए लेकर आये हैं विश्वकर्मा पूजा विशेष पर हैप्पी विश्वकर्मा पूजा कोट्स इन हिंदी (Happy Vishwakarma Puja Quotes in Hindi)।
- तू ही रचयिता इस सृष्टि का है, सदा ही तेरी जय हो, श्री बाबा विश्कर्मा पूजा की बधाई हो।।
- विश्वकर्मा जयंती शिल्पकला कौशल में सर्वोच्च, एवं सृष्टि के रचयिता भगवान, विश्कर्मा जी की जयंती पर सभी को हार्दिक बधाई।।
- जय- जय श्री भुवन विश्वकर्मा, कृपा करें श्री गुरुदेव सुधर्मा; श्री अरु विश्वकर्मा माहि, विज्ञानी कहें अंतर नाही। विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
- आप सभी को भगवान विश्वकर्मा सम्पन्नता का आशीर्वाद दें और आपको हर व्यापार में सफल बनाएं, विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।।
तो आपने अभी पढ़ीं विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ (Vishwakarma Puja ki Hardik Shubhkamnaye) उम्मीद करते हैं कि आप उपरोक्त हैप्पी विश्वकर्मा पूजा कोट्स में से कोई एक बधाई सन्देश चुनने में कामयाब रहेंगें। हमारे इस ख़ास ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाने में हमारी मदद करें, इसके लिए आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।