मेरे प्यारे हमसफर!
मेरे होने वाले हस्बैंड,
मुझे तुम से बहुत सारी उम्मीदें हैं। तुम्हें लेकर मैंने बहुत सारे सपने देखे हैं.. और उन सबको पूरा करने के लिए तुम्हें कुछ ज्यादा नहीं करना। तुम बस मुझे बेइंतहां प्यार करना और मैं तुम पर अपना सबकुछ वार दूंगी। एक लड़की को उसके साथी से बेपनाह मुहब्बत के अलावा और कुछ नहीं चाहिए।
तुम्हारी फ्यूचर वाइफ़
ADVERTISEMENT
…देखें Fitoor का ये गाना – ‘तेरे लिए…’ जिसने हमें प्यार में पागल होने को मजबूर कर दिया है। जिसे देखने के बाद हम सबकी यही चाहत होगी कि हमारा साथी भी हमें ऐसे ही प्यार करे।
यह भी देखें: मैं तुझको कितना चाहता हूं ये तू कभी सोच न सके – AIRLIFT Song
यह भी देखें: साल की सबसे रोमांटिक Melody – बाजीराव मस्तानी का “आयत…”!!
ADVERTISEMENT