हम नहीं जानते कि जब बात उर्फी जावेद की आती है तो हमें क्या कहना चाहिए। उर्फी का अपना खुद का एक फैशन स्टाइल है और अलग-अलग मौकों पर वह खुद को अलग-अलग ड्रेसिंग स्टाइल के जरिए एक्सप्रेस करती हैं। डीवा हमेशा अपने आउटलैंडिश, स्ट्रेंज और क्वर्की लुक से अटेंशन प्राप्त करती हैं। जब हमें लगा कि अब वह इससे अधिक रिस्क्यू आउटफिट में नजर नहीं आ सकती हैं लेकिन तभी उर्फी ने अपने नए लुक से हमें गलत साबित कर दिया है। एक्ट्रेस के इस नए आउटफिट ने बोल्डनेस की सारी एक्सपेक्टेशन को डिफाय कर दिया है और शायद यह उनका सबसे कोंट्रोवर्शियल लुक में से एक है।

उर्फी का यह नया रील काफी वायरल हो रहा है और हम कहें आउटफिट? नहीं उन्होंने टॉपलेस लुक में इस रील को शूट किया है। फैशनिस्टा ने ऑफ-व्हाइट ट्राउजर के साथ पेयर किया था। टॉप की जगह उर्फी ने खुद को सी ग्रीन लकर के फेक हैंड के पेयर के साथ खुद को कवर किया। हालांकि, वह वहीं नहीं रुकी, उन्होंने अपनी पैंट का बटन भी बंद नहीं किया है।
जैसे ही उर्फी ने इस रील को शेयर किया वैसे ही उनका वीडियो वायरल हो गया है और लोग इस रील पर काफी कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक ओर जहां कुछ लोग उनके लुक को पसंद कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें उनका ये लुक बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है। एक ने लिखा, ”क्या न्यूडिटी फैशन है?” क्या ये हमारी भारतीय संस्कृति है अन्य ने लिखा, ”अब ये तुम्हारी तरफ से कुछ पुराना है, कुछ नया ट्राय करो।”
वैसे तो हमें उर्फी की बोल्डनेस समझ आती है लेकिन ये हर किसी को पसंद नहीं आता है लेकिन फिर भी उर्फी हमेशा अपने दिल की सुनती हैं। उर्फी जावेद कभी ट्रोलर्स को खुद को डिफाइन नहीं करने देती हैं और वह हमेशा वही करती हैं, जो वह चाहती हैं। हर कोई उनकी ड्रेस च्वॉइस को पसंद नहीं कर सकता है लेकिन हर कोई इस लुक को ट्राय भी नहीं कर सकता है।