टीवी सीरियल (TV serial) में साथ काम करने के दौरान कई रील लाइफ कपल्स रियल लाइफ में भी कपल बन जाते हैं। दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi)- विवेक दहिया (Vivek Dahiya), पंखुड़ी अवस्थी (Pankhuri Awasthi)- गौतम रोडे (Gautam Rode), हितेन तेजवानी (Hiten Tejwani)- गौरी (Gauri) जैसे नामी कपल्स की इस लिस्ट में अब एक और सेलिब्रिटी कपल का नाम जुड़ने वाला है। एंटरटेनमेंट की दुनिया के चर्चित नाम, रोहित पुरोहित (Rohit Purohit) और शीना बजाज (Sheena Bajaj) अपने रिश्ते को एक नया नाम देने वाले हैं। कुछ सालों तक एक- दूसरे को डेट करने के बाद अब ये दोनों शादी करने वाले हैं।
डेस्टिनेशन वेडिंग की है तैयारी
बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ के बाद अब टेलीविजन की दुनिया के कपल्स में भी डेस्टिनेशन वेडिंग (Destinatioin Wedding) का चलन बढ़ गया है।
रॉयल वेडिंग में सात फेरे लेकर एक हो गए गौतम रोडे और पंखुड़ी अवस्थी
गौतम रोडे- पंखुड़ी अवस्थी की रॉयल राजस्थान वेडिंग और रुबीना दिलैक- अभिनव शुक्ला की रॉयल शिमला वेडिंग के बाद अब रोहित पुरोहित और शीना बजाज भी जयपुर में शादी के बंधन में बंध रहे हैं।
रुबीना दिलैक ने वेडिंग गिफ्ट के तौर पर शेयर किया यह खूबसूरत वीडियो
इन दोनों की हल्दी व मेहंदी की खूबसूरत तस्वीरें देखने लायक हैं। छोटे पर्दे के नामी सितारे, अनिरुद्ध दवे, सौरभ पांडे व मोहित डागा टीवी के इस जाने- माने कपल को आशीर्वाद देने के लिए जयपुर पहुंच चुके हैं। देखिए, छोटे पर्दे के इस प्रसिद्ध कपल की प्री वेडिंग रस्मों की तस्वीरें।
जंच रहे हैं बन्ना- बन्नी
टीवी सीरियल ‘अर्जुन’ (Arjun) में साथ काम करने के दौरान रोहित पुरोहित (Rohit Purohit) और शीना बजाज (Sheena Bajaj) में नजदीकियां बढ़ने लगी थीं। कई सालों तक एक- दूसरे को डेट करने के बाद इन दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला ले लिया। 21 जनवरी 2019 को हल्दी की रस्म के बाद इन दोनों की मेहंदी, शगुन, संगीत व सगाई की रस्में भी निभाई गईं। हल्दी की रस्म के दौरान रोहित ने येलो कुर्ता- पाजामा के साथ क्रीम कलर की जैकेट पहनी हुई थी।
वहीं शीना बजाज मैजेंटा (magenta) और येलो कलर के लहंगे में नज़र आईं।
थीम पार्टी (Theme Party) के हिसाब से सभी मेहमानों ने भी येलो और मस्टर्ड (mustard) कलर के आउटफिट्स पहने थे।
रोहित पुरोहित ‘अर्जुन’, ‘चंद्रगुप्त मौर्या’, ‘रज़िया सुलतान’ और ‘पोरस’ जैसे सीरियल्स में अपनी अहम भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं तो वहीं शीना बजाज ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’, ‘बेस्ट ऑफ लक निक्की’, ‘थपकी प्यार की’, ‘मरियम खान- रिपोर्टिंग लाइव’, ‘अर्जुन’ और ‘लाल इश्क’ जैसे सीरियल्स के लिए फेमस हैं।
इन दोनों को बधाई!
ये भी पढ़ें –
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की शादी में लगा सितारों का मेला, दुल्हन ने उठाया सेहरा
सुमित व्यास को एकता कौल में मिली अपनी परमानेंट रूममेट