जो शादी आप जिंदगी भर याद रखेंगी वो है आपकी बेस्ट फ्रेंड की शादी। बेस्ट फ्रेंड की शादी रोमांच को एक अलग ही लेवल पर ले जाता है! ये वो 14 ख्याल हैं जो हर लड़की को आते हैं जब उसकी बेस्ट फ्रेंड की शादी तय हो जाती है।
1. मेरी BFF को कोई खास मिल गया है!
आखिर उसे अपना Mr. Perfect मिल ही गया और वो settle होने के लिए तैयार है। मुझे अभी तक यकीन नहीं हो रहा है! और इसी के साथ हमारे ग्रुप में एक और शानदार entry हुई …wow!
2. दुल्हन की सहेली – जी हां, वो मैं हूं!
और मुझे “सबसे अच्छा” दिखना है। तो जल्दी से शॉपिंग शुरू करनी चाहिए!
3. हमारी पाजामा पार्टीज़ का क्या होगा?
क्या हम अब भी वो lazy Sunday PJ पार्टीज़ और sleepovers कर सकते हैं?
4. लेकिन पहले “मैं पागलपन करना चाहती हूं!”
यही समय है एक crazy bachelorette पार्टी प्लान करने का! शहर से कहीं बाहर का प्लान करें!
5. ओह, मैं तो शादी के gifts के बारे में भूल ही गई थी
मैं उसे डिनर-सेट्स या बेडशीट्स तो नहीं गिफ्ट कर सकती हूं। कुछ फन और यादगार गिफ्ट सोचना पड़ेगा।
6. ….और वो सारे काम जो आंटी ने मुझे करने को कहे!
Umm.. मेहंदी, फूलवाला और मुझे लड्डू भी तो पिक करने हैं। उफ़, अब मुझे वर्क मोड में आ जाना चाहिए।
7. बेबी डॉल में सोने दी!
Yo! मैं इसी पर डांस करूंगी! और तीन और गानों पर, आखिर मैं बेस्ट फ्रेंड हूं! संगीत की प्रैक्टिस शुरू कर देनी चाहिए।
8. क्या शादी में cute लड़के होंगे?
मैंने सुना है कि लड़के वालों की साइड बहुत सारे cute और eligible bachelor हैं। 😉
9. पीने की कोई लिमिट नहीं है!
मैं अपने आप को बिल्कुल भी नहीं रोकूंगी। बेस्ट फ्रेंड की शादी दुबारा तो नहीं होगी न!
10. क्लिक! स्माइल! क्लिक!
अपने FB और instagram के लिए ढेरों सुंदर images लेने का मैं और इंतज़ार नहीं कर सकती। और खूबसूरत selfies भी!
11. ज़रा एक मिनट ठहरो, अगला नंबर मेरा भी हो सकता है
मेरे दिमाग में तो ये अभी आया। मेरी बेस्ट फ्रेंड की शादी हो रही है और इसका मतलब है मेरा नंबर भी जल्दी ही आने वाला है। बहुत जल्द!
12. और अब वो सिर्फ मेरी नहीं रही
उसके पास अब वो है और मुझे अपनी bestie को बांटना पड़ेगा। अब हम रातभर chat नहीं कर पाएंगे और सलाह लेने के लिए मुझे वो हड़बड़ाहट वाले calls भी नहीं आएंगे।
13. फेरे शुरू हो गए हैं
मेरा गला क्यो भर रहा है? और अब मैं रो रही हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था की मैं इतनी इमोश्नल हो जाऊंगी।
14. पैसे कमाने का टाइम आ गया है
यही जूते चुराने का और पैसे कमाने का समय है!!
Gifs: tumblr
यह स्टोरी POPxo हिन्दी के लिए Manali Bhatnagar ने लिखी है।
यह भी पढ़ें: आपकी शादी में ये 8 काम करती है आपकी Best Friend