हम में से ज्यादातर लोग बचे हुए खाने को दोबारा गर्म करके खा लेते हैं। लगभग हर घर में ऐसा ही होता है, लेकिन शायद आप ये नहीं जानते हैं कि कुछ चीजें, यानी फूड्स ऐसे भी होते हैं, जिन्हें दोबारा गर्म करके खाने से वे हमारी सेहत पर बुरा प्रभाव डालते हैं। वैसे इस बात को तो बहुत से लोग जानते हैं कि खाने को बार-बार गर्म करने से उसमें मौजूद पोषक तत्व नष्ट होने लगते हैं, लेकिन कम ही लोग इस बात के प्रति जागरूक रहते हैं कि कुछ चीजें ऐसी भी हैं, जिन्हें अगर दोबारा गर्म किया जाए तो वे जहरीली हो जाती हैं। इन्हें खाने से कैंसर होने तक का खतरा भी काफी बढ़ ज्यादा है।
अगर आप भी रखा हुआ खाना दोबारा गर्म करके खाने में कोई हर्ज नहीं समझते हैं तो इस बात का ज़रूर ध्यान रखिए कि कुछ चीजें दोबारा गर्म करके खाने से वे सेहत के लिए बहुत ज्यादा नुकसानदायक हो सकती हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं ऐसी कुछ चीजों के बारे में, जिन्हें दोबारा गर्म करने से बचना चाहिए।
मशरूम के बारे में हमेशा यही कहा जाता है कि इसे पकाने के तुरंत बाद ही खा लेना चाहिए, क्योंकि मशरूम को काटने भर से ही उसमें मौजूद प्रोटीन कम होने लगता है। मशरूम को भूलकर भी दोबारा गर्म करके नहीं खाना चाहिए। इससे पेट खराब हो सकता है और बीमार भी पड़ सकते हैं।
आलू को सब्जियों का राजा कहा जाता है, क्योंकि इसकी सब्जी तो हर घर में बनती हैं और इसके इस्तेमाल के बिना लगभग हर डिश अधूरी होती है। पका हुआ आलू ज्यादा देर तक नहीं रखना चाहिए और न ही इसे दोबारा गर्म करके खाना चाहिए। दरअसल, पके हुए आलू को देर तक रखने और रिहीट करके खाने से पाचनतंत्र से जुड़ी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं।
चिकन प्रोटीन का एक रिच सोर्स है, लेकिन इसे दोबारा गर्म नहीं करना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से इसमें मौजूद प्रोटीन कम्पोजिशन पूरी तरह से बदल जाते हैं और ऐसा चिकन खाने से पूरा डाइजेशन खराब हो जाता है।
पालक सेहत के लिए जितना फायदेमंद हैं, दोबारा गर्म करके खाने पर उतना ही नुकसानदायक भी। पालक को रिहीट करके खाने से कैंसर होने का खतरा काफी बढ़ जाता है, क्योंकि उसमें मौजूद नाइट्रेट दोबारा गर्म करने के बाद कुछ ऐसे हानिकारक तत्वों में बदल जाता है, जो आगे चलकर कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी होने की आशंका को बढ़ा देता है।
(आपके लिए खुशखबरी! POPxo शॉप आपके लिए लेकर आए हैं आकर्षक लैपटॉप कवर, कॉफी मग, बैग्स और होम डेकोर प्रोडक्ट्स और वो भी आपके बजट में! तो फिर देर किस बात की, शुरू कीजिए शॉपिंग हमारे साथ।) .. अब आयेगा अपना वाला खास फील क्योंकि Popxo आ गया है 6 भाषाओं में … तो फिर देर किस बात की! चुनें अपनी भाषा – अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल, तेलुगू, बांग्ला और मराठी.. क्योंकि अपनी भाषा की बात अलग ही होती है।