ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
ट्रायल रूम में हम सभी करते हैं ये 10 अजीबोगरीब हरकतें

ट्रायल रूम में हम सभी करते हैं ये 10 अजीबोगरीब हरकतें

ट्रायल रूम और लड़कियों के बीच गहरा रिश्ता होता है और इस बात को लड़कियों से बेहतर कौन समझ सकता है। ट्रायल रूम में जाते ही वो अनजानी-सी जगह ही जैसे हमारी दुनिया बन जाती है क्योंकि वहां हम एकदम अकेले होते हैं और फील करते हैं पूरी आजादी। आजादी होती है तो शुरू हो जाते हैं हमारे कारनामे भी। यहां हम लाए हैं उन अजीबोगरीब हरकतों की लिस्ट जो हम सब कभी न कभी ट्रायल रूम के उस बंद दरवाजे के पीछे करते ही हैं।

1. ड्रेस ट्राई करने के बाद एक्सप्रेशन देना

अच्छे, बुरे हर तरह के एक्सप्रेशन देते हैं, ताकि खुद को उस ड्रेस में फील कर सकें। ये हमारे ऊपर अच्छी लग भी रही है या नहीं

trial-room-1    

2. मिरर पर खीझना

इस मिरर में कितनी मोटी दिख रही हूं ! ये ड्रेस तो नहीं लूंगी।

3. थोड़ी सी स्पेस में खुद को एडजस्ट करना और मुंह बनाना

तभी अगर स्टूल गिर जाए तो एक आवाज सुनना, “मैम, आप ठीक हैं न।”

ADVERTISEMENT

4. सेल्फी तो बनती है बाॅस!!

ड्रेस में एक सेल्फी अपनी बहन या बेस्ट फ्रेंड को फॉरवर्ड करना, ताकि आप ये डिसाइड कर सकें कि ड्रेस लेनी है या नहीं और यहीं से हो जाती है चैट शुरू।

trial room- selfie

5. यहां भी नसीहत ?

शॉपिंग असिस्टेंट की नसीहत, क्योंकि उसने सेल्फी लेते वक्त कैमरा क्लिक की आवाज सुन ली।

6. यह शीशा झूठा तो नहीं ?

खुद को ध्यान से देखना, क्या आपकी स्किन वाकई खराब हो गई है या ये सिर्फ लाइटिंग का असर है ओह माय गॉड! एक और पिंपल!!

ADVERTISEMENT

7. उफ! अब ये भी होना था?

इस सफेद टॉप पर तो आपका मेकअप लग गया…भगवान करे सेल्स असिस्टेंट को ये नजर न आए….वरना….

lightening problem trial room

8. अपने साइज से छोटी ड्रेस को जबरन फिट करने की कोशिश

….और इसे उतारने के लिए जो मशक्कत करनी पड़ी…..ये वाकई बहुत मुश्किल था।

9. लंबा इंतजार, वाकई इरिटेटिंग है

…ट्रायल रूम के बाहर खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करना और अंदर गई हुई लड़की को मन ही मन कोसना।

10. ट्रायल रूम में इतनी देर?

अब बारी आपकी है…ट्रायल रूम में अंदर जाना और काफी समय बाद निकलना। और जब आप बाहर आती हैं तो इंतजार कर रही कई सारी नजरें आपको घूरती हैं।

ADVERTISEMENT

इमेज सोर्सः giphy.com, tumblr.com

ये भी पढ़ें

गोल, चौकोर या वीः जानें कैसे नेकपीस जचेंगे आपकी ड्रेस पर 

लंबी व घनी आई लैशेज़ के लिए जानें मस्कारा लगाने की स्मार्ट ट्रिक्स

ADVERTISEMENT
05 May 2016

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT