संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ आज रिलीज़ हो रही है। बाजीराव और मस्तानी का भीतर तक डुबा देने वाला मद्मस्त प्रेम और उसके अटूट बंधन को फिल्म में बखूबी दिखाया गया है। यह बताने की ज़रूरत नहीं है कि फिल्म के सेट से लेकर costume design तक, सब कुछ शाही अंदाज़ में है.. बाजीराव के तेवर और मस्तानी की मस्त अदाएं आपके दिल के तार छेड़ने वाली हैं और उस पर फिल्म का ये गाना – “तुझे याद कर लिया है आयत की तरह…” Wow! कितना खूबसूरत है इस गाने का हर एक लब्ज़!! कभी खत्म न होने वाले प्यार की दास्तां। कौन-सी लड़की नहीं चाहेगी कि उसका लवर उसे ऐसे याद करे।
ADVERTISEMENT
05 May 2016
ADVERTISEMENT