बर्थडे या फिर जन्मदिन बहुत ही खास होते हैं। खासतौर पर यदि वो आपके किसी करीब का हो। जैसे- मम्मी, पापा या फिर भाई-बहन या फिर पति और पत्नी। यदि आपके किसी करीबी का जन्मदिन होता है तो आप उनके इस खास दिन को और भी खास बनाने में लग जाते हैं। इसके लिए आप उन्हें अच्छे-अच्छे बर्थडे मैसेज या कोट्स (Birthday Messages In Hindi or Birthday Quotes in Hindi) सभी भेजते हैं। या फिर आपको उन्हें सरप्राइज़ देते हैं और नहीं तो फिर तोहफा देते हैं। हालांकि, जो भी हो लेकिन आप अलग-अलग तरीके से अपने करीबी का जन्मदिन खास बनाने की कोशिश करते हैं। बेटे को जन्मदिन की शुभकामनाएं
यदि आप भी अपनी बहन को जन्मदिन की शुभकामनाएं देना चाहते हैं और नहीं समझ पा रहे हैं कि उन्हें क्या मैसेज भेजें या किस तरह से बर्थ डे विश करें तो परेशान मत होइए क्योंकि हम इस लेख में आपके लिए कुछ बहुत ही अच्छे बर्थडे विशेज हिन्दी में (Birthday Wishes for Sister in Hindi) लाए हैं, जिन्हें आप बहन को भेज सकते हैं और जन्मदिन की शुभकामनाएं दे सकते हैं। दोस्त के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं
भाई-बहन का या फिर बहन-बहन का रिश्ता बहुत अनमोल होता है। भले ही दोनों एक दूसरे से कितना ही लड़ते-झगड़ते हों लेकिन एक दूसरे के जन्मदिन पर दोनों एक दूसरे को सरप्राइज देने या फिर अलग-अलग तरीके से विश करने का मौका नहीं छोड़ते हैं।
Heart Touching Birthday Wishes for Sister in Hindi | दिल को छू लेने वाली जन्मदिन की शुभकामनाएं बहन के लिए
आप दोस्तों को चुन सकते हैं लेकिन अपने परिवार को नहीं। बहन भी खुदा की ऐसी एक नेमत है, जो आपको कभी अकेला महसूस नहीं होने देती है, उसको अहमियत का अहसास देना आपक फर्ज़ है और इसमें आपकी मदद करना हमारा फर्ज़ है पढ़िए जन्मदिन की शुभकामनाएं बहन के लिए
-
दोस्त तुम ही मेरा परिवार और दोस्त रही हो, मेरी बहन, जन्मदिन मुबारक हो, प्रिय बहन के रूप में तुम्हें पाना मेरा सौभाग्य है! Happy Birthday Sister
-
आज ख़ुशी मनाने का दिन है! सभी प्यारे-प्यारे झगडों के बाद भी, सिर्फ तुम ही हो जिसकी ख़ुशी के लिए मै कुछ भी कर सकता हूँ! जन्मदिन मुबारक हो, प्यारी बहना।
- तुम मेरे जीवन में सबसे अच्छी, सबसे प्यारी इंसान हो, जन्मदिन की बधाई। हमेशा मेरे लिए मौजूद रहने और मेरे ऊपर ध्यान देने के लिए धन्यवाद! जन्मदिन की शुभकामनाएं!
- तुम मुझे हंसाने के लिए हो, तुम मुझे मुस्कुराने के लिए हो, तुम मेरे जीवन को सरल बनाने के लिए हो, तुम मुझे समझाने के लिए हो, जन्मदिन मुबारक हो, बहन! Heart Touching Birthday Wishes for Sister in Hindi के लिए अंत तक जरूर पढ़ें –
- आप बहुत प्यारी हो और इतनी देखभाल करती हो, एक आप ही तो हो मेरी बहन जिसके बिना मैं जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकता। जन्मदिन की शुभकामनाएं।
- आप मेरे मित्र और मार्गदर्शक हैं और आपके माध्यम से, आपके द्वारा निर्धारित आदर्शो का मैं अपने जीवन में अनुकरण करता हूं। शुक्रिया मेरी बहन होने के लिए। जन्मदिन की शुभकामनाएं!
- तुम वो सब कुछ हो जो मैं एक बहन के रूप मे भगवान से मांग सकता था। मुझे नहीं पता कि हम में से कौन भाग्यशाली है! जन्मदिन की शुभकामनाएं। HAPPY BIRTHDAY SISTER
- लोग कहते हैं कि आप अपने दोस्तों को चुन सकते हैं लेकिन आप अपने परिवार को नहीं चुन सकते। पर मुझे लगता है कि मैं भाग्यशाली हूं जिसने अपने परिवार मे तुम्हारी जैसी चुलबुली बहन को पाया है। जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं बहन।
- यदि आप जैसे सभी के पास एक अद्भुत बहन होगी। तो दुनिया बहुत बेहतर जगह होगी। जन्मदिन की शुभकामनाएं!
- रोशनी, मोमबत्तियां, गुब्बारे, केक, हँसी, जयकार, खुशी और वह सब जो आप पूछ सकते हैं। मेरी प्यारी बहन इस विशेष दिन पर तुम्हारे लिए ढ़ेर सारा प्यार भेजा है।
Happy Birthday wishes for Sister in Hindi | बहन के लिये जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
- तुम इतनी प्यारी और खूबसूरत बहन हो। मुझे आशा है कि तुमको वह सब कुछ मिलेगा जिसकी तुम हकदार हो। इतनी शानदार बहन होने के लिए धन्यवाद।
- मैं एक विशेष महिला को जन्मदिन की शुभकामनाएं भेज रहा हूं जो मेरी बहन है। आप वास्तव में बहुत अच्छी हैं और आपका भाई होने के अलावा, मैं आपका मित्र होने के लिए भी खुद को खुशनसीब समझता हूं। जन्मदिन की शुभकामनाएं दीदी जी।
- तुम हम सभी के लिए विशेष उपहार हो। बहन, मेरे जीवन में तुम्हारी उपस्थिति ने इसे और भव्य बना दिया है। मेरी सबसे अच्छी दोस्त और अद्भुत बहन को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
- दोस्त आते हैं और चले जाते हैं, लेकिन मुझे पता है कि आप हमेशा यहीं रहेंगी। प्यारी बहना मैं हमेशा और हमेशा तुम्हें प्यार करता रहूंगा। जन्मदिन की शुभकामनाएं।
- बहन होने के बारे में बहुत सारी यादगार बातें हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि मुझे अपना बचपन आपसे साझा करने को मिला। यह कोई भी कभी भी मुझसे दूर नहीं ले जा सकता है। जन्मदिन मुबारक हो बहन!
- ओ मेरी प्यारी बहना! करोड़ों में मिलती है तुम्हारे जैसी बहन, और अरबों में मिलता है मुझ जैसा भाई!!! हैप्पी बर्थडे मेरी बहना
- खुदा करे तेरी हर ख्वाहिश मेरी बहना पूरी हो जाए, हम तुम्हारे लिए जो भी मांगे खुदा से,वो उसी वक़्त पूरी हो जाए।हैप्पी बर्थडे सिस्टर
- मेरी प्यारी बहन कभी मुझसे लड़ती हैं तो कभी झगड़ती हैं, लेकिन हमारी हर बात को समझने का हुनर भी एक सिस्टर ही रखती है, आज हमारी उसी प्यारी, राजदुलारी बहन को जन्मदिन की सालगिरह मुबारक हो।
- ऐ खुदा! मेरी दुआओं में असर इतना रहे, कि मेरी बहन का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे, जन्मदिन मुबारक हो मेरी प्यारी बहना।
- खुशी की महफिल सदा सजती रहे, खूबसूरत आपका हर पल रहे, आप इतना खुश रहें ज़िन्दगी में कि, खुशी भी आपकी दीवानी हो जाये…
Birthday wishes for Big Sister in hindi | बड़ी बहन को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
हैप्पी बर्थडे सिस्टर, सिर्फ इतना कहकर आप अपनी बड़ी बहन को उसकी अहमियत का अहसास नहीं करा सकते, बड़ी बहन ने आपके लिए जो किया है, उसकी कीमत अदा भी नहीं की जा सकती है। फिर भी भाई-बहन का या फिर बहन-बहन का रिश्ता बहुत अनमोल होता है। भले ही दोनों एक दूसरे से कितना ही लड़ते-झगड़ते हों लेकिन एक दूसरे के जन्मदिन पर दोनों एक दूसरे को सरप्राइज देने या फिर अलग-अलग तरीके से विश करने का मौका नहीं छोड़ते हैं। यहाँ जानिए कैसे कहें बड़ी बहन को जन्मदिन मुबारक (Birthday wishes for Big Sister)
Birthday Wishes for Daughter in Hindi
- मेरे हिस्से की मार खाने वाली मेरी गलतियों को माँ से छुपाने वाली सही और गलत में फर्क बताने वाली !! Happy birthday Sister
- मेरा ख्याल रखने वाली, सब सम्भालती हो,मैं कुछ भी बोल दूँ, उसे ही सच मानती हो, तुमसे कितनी मुहब्बत है कभी सोचा है? तुम ही हो जो मेरी कमी खूबी सब जानती हो! Happy Birthday Didi!
- चंदन सी महके शख्सियत आपकी, मुस्कान बनी रहे जीनत आपकी,खुदा सलामत रखे मुस्कान को, नजर लगे कभी हमारी जान को! प्यारी दीदी को हैप्पी बर्थडे… !!
- Wish you Very Happy Birthday Sister बहन नहीं तुम फरिश्ता हो तुम महकते फूलों का गुलिस्ता हो सदा यूहीं मुस्कुराती रहो तुम बहन मेरी, मेरे दिल का तुम सबसे करीब रिश्ता हो .. .. !!
- Happy birthday dear sister बहन मेरी है हजारों में एक बहन मेरी है हजारों में एक मुस्कुराहटें उसकी है लाखों में एक किस्मत वाले होते हैं जिन्हें मिले आप जैसी बहन क्योंकि आप जैसी पैदा होती करोड़ों में एक…
- जन्मदिन मुबारक हो दीदी! आप हमेशा यह याद रखें कि मैं आपके करीब रहूँगा हमेशा चाहे परिस्थिती कोई भी हो!
- दीदी, आपका जन्मदिन है। मैं जानता हूँ आप अपने बारे में कम सोचती हैं, लेकिन मैं आपके बारे में हमेशा सोचता हूँ क्योंकि आप एक बेहतरीन बहन हैं, ईश्वर आपको सदा खुश रखे।
Birthday Wish for Younger Sister in Hindi – छोटी बहन के लिए जन्मदिन की शुभकामना
अगर आपकी बहन छोटी है तो भी आप परेशान मत होइए क्योंकि हम कुछ ऐसे संदेश भी लाए हैं, जो आप अपनी छोटी बहन को भेज सकते हैं और छोटी बहन के लिए जन्मदिन की शुभकामना (Birthday Wish for Younger Sister in Hindi) दे सकते हैं। इस वजह से देर मत कीजिए और अपनी छुटंकी को ये प्यार भरे जन्मदिन के मैसेज भेजिए।
- ये समय कुछ खास है, बहन के हाथों में आज भाई का हाथ है, ओ बहना तेरे लिए मेरे पास भी कुछ खास है, तेरी ख़ुशी की खातिर मेरी बहना, मेरा आशीवार्द हमेशा तेरे साथ है… जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं।
- खूबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है, जिस पे बस खुशियों का पहरा है, नजर ना लगे कभी इस रिश्ते को, क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी मेरी बहना है। जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
- सब से अलग हैं बहन मेरी, सब से प्यारी है बहन मेरी, कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में, मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं बहन मेरी।
- इस कायनात के आगे भी कोई जहान होगा लेकिन आप के जैसा प्यारा वहां भी कोई नहीं होगा। जन्मदिन की बधाई हो छोटी बहना।
- बुलंद रहे सदा आपके सितारे, टलती रहें आपकी सारी बलाएं यही दुआ हमारी। आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
- हैप्पी बर्थडे Sister आज दिन बहुत खास हैं, बहन के लिए कुछ मेरे पास है, तेरे सुकून के खातिर ओ बहना, तेरा Brother हमेशा तेरे साथ हैं, और आज तेरा जन्मदिन हैं इसीलिए सबसे पहले Party बाकि सब बाद में। पढ़ते रहिए बहन के लिए बर्थडे कोट्स – Birthday Quotes for Sister in Hindi
- बार बार यह दिन आये, बार बार यह दिल गाये, तू जियो हजारों साल, यही है मेरी आरज़ू तेरे लिए बहना हर साल।हैप्पी बर्थडे सिस्टर
- मिला है कितना प्यार मुझे तुझसे ओ बहना, कैसे मैं ये दो लफ्जो में बतलाऊ, तू रहे खुश हमेशा इसी दुआ के साथ, तेरे जन्मदिन पर केक काटेंगें बड़ा सा। जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
Birthday Wishes for Cousin Sister in Hindi | चचेरी बहन के लिए बर्थडे विशेज
चचेरी बहन के लिए भी दिल में प्यार और सम्मान होता है, अगर आप भी अपनी चचेरी बहन को उनके जन्मदिन पर प्यार पहुँचाना चाहते हैं तो नीचे लिखे मैसेज उन्हें भेज सकते हैं –
- परिवार में आपके जैसा दोस्त होना सौभाग्य की बात है और यही सच्चा आशीर्वाद है। हैप्पी बर्थडे दीदी, हमेशा मुस्कुराती रहो।
- मैं आपको अपनी चचेरी बहन के रूप में पाकर बहुत भाग्यशाली महसूस करता हूं, और इससे भी अधिक भाग्यशाली हूं कि क्योंकि मैं आपको अपना सबसे अच्छा दोस्त कह सकता हूं। मेरे जीवन में आपकी उपस्थिति बेहद जरुरी है, क्योंकि आप वास्तव में मेरे लिए दुनिया से लड़ सकती हैं। जन्मदिन की बधाई, मेरी प्यारी बहन।
- मेरा बचपन सबसे अच्छा था, क्योंकि आप मेरे साथ थीं, हमने कितनी ही यादें बनाई हैं। आपका शुक्रिया। हैप्पी बर्थडे प्यारी दीदी।
- कभी शरारत तो कभी पागलपन तो कभी सहयोग, दीदी आप हमेशा मेरे साथ रहीं हैं, आपके टैलेंट की मैं दाद देता हूँ, भगवान करे आपको जीवन में वो सबकुछ मिले जो आप चाहती हैं।
- मेरी पार्टनर इन क्राइम को जन्मदिन मुबारक हो! इस ख़ास मौके पर मुझे आपको यह बताना है कि आप मेरी सबसे करीबी हैं।
- हमारे पास बचपन की सबसे मजेदार यादें हैं, प्यारी बहना। जन्मदिन मुबारक हो,आप हमेशा हंसती रहो, स्वस्थ रहो!
- जन्मदिन की शुभकामनाएं बालिके! मैं दिल में कामना कर रहा हूँ कि आपको आने वाले साल बहुत सी खुशियाँ मिलें।
- हम परिवार से ज्यादा दोस्त हैं, आप मेरी सबसे प्यारी कजिन सिस्टर हैं, हैप्पी बर्थडे सिस्टर!
- कजिन्स के बिना हर त्यौहार और होली डे अधूरा है, इसलिए आप मेरे दिल में एक विशेष जगह रखती हो। आज आपका दिन है तो बताइए आपके कजिन्स आपके लिए क्या कर सकते हैं ?
- हैप्पी बर्थडे दीदी! आप बहुत मेहनती हो और आपके पैरेंट्स को आप पर नाज़ है हालांकि आपकी वजह से मुझे कामचोर कहा जाता है, कोई बात नहीं, परिवार में एक जीनियस काफी है।
Funny Birthday Wishes for Sister in Hindi | बहन के लिए फनी बर्थडे विशेज
अपनी बहन को आप भी इस बार इन कोट्स के साथ जन्मदिन की शुभकामनाएं दीजिए और उन्हें अपने इस नए अंदाज से चौंका दीजिए।अगर आपने पहले कभी इस तरह से बहन को बर्थ डे विश नहीं किया है तो वो सरप्राइजिंग महसूस करेंगी। साथ ही आपका ये अंदाज भी बहुत पसंद करेगी। तो देर किस बात की, जल्दी भेंजे ये Funny Birthday Wishes for Sister in Hindi।
- जश्न मनाने का समय है! बहन जी का जन्मदिन जो है, इस बार गिफ्ट और केक की उम्मीद मुझसे मत करना ! मज़े करो, और जन्मदिन मुबारक हो!
- जन्मदिन मुबारक हो दीदी! मैं वास्तव में आपको आपके जन्मदिन के लिए कुछ अविश्वसनीय देना चाहता था, लेकिन तब मुझे एहसास हुआ कि मेरी उपस्थिति अकेले ही काफी शानदार होगी।हैप्पी बर्थडे दीदी! उम्मीद है ये Funny Birthday Wishes for Sister in Hindi आपको पसंद आ रहीं होंगी।
- आप सचमुच लाखों में एक हैं – इतनी प्यारी, देखभाल करने वाली। सच कहूं तो, मुझे यकीन नहीं होता कि हम भाई-बहन हैं! मुझे आशा है कि आपका जन्मदिन भी उतना ही शानदार हो जितनी आप हैं।
- छोटी बहन तुम लम्बी हो रही हो इसका मतलब यह नहीं है कि तुम बड़ी हो गयी हो! अपना ख्याल रखो और खुश रहो, जन्मदिन मुबारक हो!
- ऐसा कहा जाता है कि यदि आप जवानी में काण्ड नहीं करते, तो आपके पास बूढ़े होने पर आपके पास किस्से नहीं होते। जन्मदिन मुबारक हो प्यारी बहन, खूब बदमाशियाँ करों!
- बहनें आइसक्रीम पर टॉपिंग की तरह होती हैं: आप उनके बिना मर नहीं जाते हैं, लेकिन उसके बिना मज़ा कहाँ है? मेरे जीवन को अपने प्यार से मीठा करने के लिए धन्यवाद। जन्मदिन की शुभकामनाएं बहन!
- आखिरकार तुम 18 साल की हो गयी हो, अब बच्चों वाली हरकतें छोड़ देनी चाहिए और समझदार बनाने की शुरुआत करनी चाहिए ! जन्मदिन मुबारक हो प्यारी लड़की।
- जीवन कितना भी गंभीर क्यों न हो, आपके पास वह व्यक्ति होना चाहिए जिसके साथ आप पूरी तरह से मूर्ख बने रह सकते हैं। मुझे बहुत खुशी है कि मैं तुम्हें मिल गया बहन! शानदार जन्मदिन मुबारक हो!
- मेरी नंबर एक बहन को जन्मदिन मुबारक हो, चलो कहीं तो नम्बर वन पोजशन पर हो! बुद्धु बच्चे को हैप्पी बर्थडे। Funny Birthday Wishes for Sister in Hindi पढ़ते रहें।
- जन्मदिन की शुभकामनाएं! आप सबसे प्यारी, होशियार, सबसे उत्तम बहन है! मुझे लगता है कि तुम्हें अब एक परिवार की जिम्मेदारी सम्भाल लेनी चाहिए।
- क्या आपको वह कहानी याद है जो माँ बताती थी कि उसने तुम्हें सड़क पर रोते हुए पाया और फिर तुम्हें घर ले गई? कहानी सच थी! गोद ली गई बहन को जन्मदिन की शुभकामनाएं!
Happy Birthday Wishes in Hindi for Sister | जन्मदिन की शुभकामनाएं बहन के लिए
बहन के जन्मदिन पर आप व्हॉट्सएप और फेसबुक पर कुछ स्टेटस लगा सकते हैं। आप चाहें तो बहन को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते वक्त या उन्हें विश करते वक्त इन स्टेटस को उन्हें भेज सकते हैं। इस वजह से फटाफट अपनी पसंद का कोई मैसेज (Happy Birthday Wishes for Sister In Hindi) बहन को भेजें और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दें।
- दुनिया की सारी दौलत बहन के प्यार की भरपाई करने के लिए काफी नहीं है। जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं बहना।
- हो सकता है कि तू हल साल बड़ी हो रही है लेकिन मेरे लिए तू हमेशा छोटी बहन रहेगी। जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाएं।
- मेरी जिंदगी को दुनिया से सदा एक कदम आगे रखने वाली बहना को जन्मदिन की मुबारकबाद।
- तुम एक साल और बूढ़ी हो गई हो… जन्मदिन की बधाई लेकिन अपनी उम्र मत छुपाना।
- मां-बाप का होती है गहना, भैया की आंखों का तारा, लाख-हज़ारों में एक है मेरी बहना। हैप्पी बर्थडे बहन।
- जिस प्रकार राम-लक्ष्मण का प्यार प्रचंड है, उसी प्रकार भाई-बहन का प्यार अखंड है। जन्मदिन की शुभकामनाएं बहन।
- बहन के साथ से भाई के जीवन में खुशियों के द्वार खुल जाते हैं। हैप्पी बर्थडे मेरी प्यार बहन।
- बहनों का साथ होता है तो भाई का जमाना होता है। मेरी प्यारी सिस्टर को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई।
- संघर्ष का मार्ग मत छोड़ना, बदल जाएगा एक दिन संसार, जन्मदिन की बधाई देता हूं तुम्हें, तुम हो मेरी सबसे अच्छी यार। हैप्पी बर्थडे।
- जब तकलीफें होंगी सहन, तभी मंजिल मिलेगी मेरी बहन। जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
-
तुम इतनी प्यारी और खूबसूरत बहन हो। मुझे आशा है कि तुमको वह सब कुछ मिलेगा जिसकी तुम हकदार हो। इतनी शानदार बहन होने के लिए धन्यवाद।
- मैं एक विशेष महिला को जन्मदिन की शुभकामनाएं भेज रहा हूं जो मेरी बहन है। आप वास्तव में बहुत अच्छी हैं और आपका भाई होने के अलावा, मैं आपका मित्र होने के लिए भी खुद को खुशनसीब समझता हूं। जन्मदिन की शुभकामनाएं दीदी जी।
- तुम हम सभी के लिए विशेष उपहार हो। बहन, मेरे जीवन में तुम्हारी उपस्थिति ने इसे और भव्य बना दिया है। मेरी सबसे अच्छी दोस्त और अद्भुत बहन को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
- दोस्त आते हैं और चले जाते हैं, लेकिन मुझे पता है कि आप हमेशा यहीं रहेंगी। प्यारी बहना मैं हमेशा और हमेशा तुम्हें प्यार करता रहूंगा। जन्मदिन की शुभकामनाएं।
- बहन होने के बारे में बहुत सारी यादगार बातें हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि मुझे अपना बचपन आपसे साझा करने को मिला। यह कोई भी कभी भी मुझसे दूर नहीं ले जा सकता है। जन्मदिन मुबारक हो बहन!
- ओ मेरी प्यारी बहना! करोड़ों में मिलती है तुम्हारे जैसी बहन, और अरबों में मिलता है मुझ जैसा भाई!!! हैप्पी बर्थडे मेरी बहना
- खुदा करे तेरी हर ख्वाहिश मेरी बहना पूरी हो जाए, हम तुम्हारे लिए जो भी मांगे खुदा से,वो उसी वक़्त पूरी हो जाए।
- मेरी प्यारी बहन कभी मुझसे लड़ती हैं तो कभी झगड़ती हैं, लेकिन हमारी हर बात को समझने का हुनर भी एक सिस्टर ही रखती है, आज हमारी उसी प्यारी, राजदुलारी बहन को जन्मदिन की सालगिरह मुबारक हो।
- ऐ खुदा मेरी दुआओं में असर इतना रहे, कि मेरी बहन का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे, जन्मदिन मुबारक हो मेरी प्यारी बहना।
- खुशी की महफिल सदा सजती रहे, खूबसूरत आपका हर पल रहे, आप इतना खुश रहें ज़िन्दगी में कि, खुशी भी आपकी दीवानी हो ।हैप्पी बर्थडे सिस्टर
Birthday Wishes Shayari for Sister in Hindi | बहन के लिए बर्थडे शायरी इन हिंदी
सिस्टर बर्थडे शायरी: बहन को अगर आपको कोई नॉर्मल मैसेज भेजकर विश नहीं करना है तो आप उन्हें ये शानदार शायरियां (Birthday Wishes Shayari for Sister) भी भेज सकते हैं। ये शायरी केवल आपको ही नहीं बल्कि आपकी बहन को भी बहुत पसंद आएगी। तो जल्दी से अपनी बहन को ये जन्मदिन शायरी (Bahan ke birthday par shayari) भेजें और बर्थडे पर सरप्राइज दें। नीचे पढ़िए – Happy Birthday Shayari for Sister in Hindi
- शरारतें तेरी मुझे परेशान करती हैं, लेकिन तेरे सिवा मेरी कहां बनती है, जन्मदिन मुबारक हो तुझे मेरी छुटकी, तुझसे ही तो घर में रोशनी छनती है।
- मेरे हिस्से की सारी आइसक्रीम खाने वाली, खुद को छोड़ कर सबको चोर बताने वाली, चालाकियां सारी तूने सीखी है मुझसे, खुदा करे खुदा ना रूठे कभी तुझसे। हैप्पी बर्थडे छोटी बहन।
- सुबह सवेरे सूरज ये पैगाम लाया है, हवाओं ने मिलकर ये गीत गाया है, जन्मदिन है आज प्यारी छोटी बहना का, दुआओं से ये दिल भर भर आया है। जन्मदिन मुबारक हो छोटी बहन।
- कितना मुझसे लड़ती हो, कितना मुझे सताती हो, छोटी चुहिया जैसी तुम कितने कान मेरे खाती हो, आज तुम्हारा जन्मदिन है तो चलो आज नहीं लड़ते, रब करे आसमां छुओ तुम एक दिन आगे बढ़ते बढ़ते। जन्मदिन मुबारक हो छोटी बहन।
- चाशनी-सी बातें उसकी सबको वो बहलाती है, मेरे कहने पर मम्मी से कुछ ना कुछ बनवाती है, छुटकी तेरे होने से पूरे घर में होता है उजियाला, भगवान करे तेरा हर जन्मदिन हो खुशियों वाला।
- मेरी प्यारी छोटी बहना सबसे न्यारी छोटी बहना, दुख ना हो तेरे जीवन में तू सदा बस खुश ही रहना। जन्मदिन मुबारक हो बहन।
- चेहरे पर तेरे खुशियां झिलमिलाती रहें, तरक्की तेरे लिए नए रास्ते बनाती रहें, रब की नेमतें बरसें मेरी बहन पर इस तरह, कि तू सदा खुशियों से घर सजाती रहे। जन्मदिन मुबारक हो छोटी बहन।
- कामयाबी तुम्हारें कदम चूमें, खुशियाँ तुम्हारे चारों ओर हो, पर भगवान से इतनी प्रार्थना करने के लिए, अपने भाई को कुछ तो घूस दो। हैप्पी बर्थ डे बहन।
- तू है छुटकी, मैं हूं मोटूं, चाहे कहीं चला जाऊं लेकिन मन करता है तेरे पास लौटूं। जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं छोटी बहन।
- रिश्ते हज़ार हैं दुनिया में लेकिन भाई बहन के रिश्ते का कोई तोड़ नहीं, चाहे पूरी दुनिया बन जाए मेरी, लेकिन बहन जैसा कोई मोड़ नहीं। जन्मदिन की शुभकामनाएं बहन।
Special Birthday Wishes for Sister in Hindi | बहन के लिए स्पेशल बर्थडे विशेज
बहन के ख़ास दिन पर अगर उसे आप कुछ इमोशनल और प्यार भरे मैसेज भेजना चाहते हैं तो यहाँ हम special birthday wishes for sister दे रहे हैं। इनके जरिए आप अपना प्यार बहन तक पहुँचा सकते हैं –
- भले ही हम इस साल आपके जन्मदिन के लिए मीलों दूर हैं, आप हमेशा मेरे ख्यालों में रहेंगे। आप एक अद्भुत बहन हो, और मैं अपना सारा प्यार तुम्हारे रास्ते भेज रहा हूँ। जन्मदिन मुबारक हो बहन!
- मैं आपको आपके जन्मदिन के लिए बहुत सारे तोहफे देना चाहता हूँ लेकिन आजकल बजट बिगड़ा हुआ है, अगर मैं अपने गले लगा लूँ आपको तो क्या मेरी ये गलती माफ़ हो सकेगी। मेरी प्यारी बहन को जन्मदिन की बधाई!
- आशा करता हूं कि आपका जन्मदिन सबसे खुशी का दिन हो। मैं और आप ऐसे ही मिलकर यादें बनाते रहें! मिस यू, दीदी!
- आपको जन्मदिन की बधाई दीदी। हम वास्तव में कभी अलग नहीं होंगे क्योंकि आप मेरी बहन हैं, और हम दिल से जुड़े हुए हैं। हम एक ऐसा बंधन साझा करते हैं जिसे केवल भाई-बहन ही समझ सकते हैं।
- बहन, हमारे बीच की दूरी के बावजूद, मैं आपको शब्दों से कहीं ज्यादा प्यार करता हूं। हो सकता है कि हम हर दिन बात न करें, लेकिन यह जान लें कि मैं आपके जन्मदिन पर बहुत मिस कर रहा
- मेरी छोटी बहन के लिए प्यार, मुझे उस महिला पर बहुत गर्व है जो तुम बन गई हो। आपके मन की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हों। जन्मदिन मुबारक हो और आने वाला साल शानदार हो।
- एक और साल बीत गया, मेरी प्यारी बहन। तू दूर होते हुए भी मेरे दिल के हमेशा क़रीब है। जन्मदिन मुबारक हो और आने वाले साल के लिए आशीर्वाद हूँ।
Emotional Birthday Wishes for Sister in Hindi | बहन के लिए इमोशनल बर्थडे विशेज
बहन से अगर आपका भावनात्मक जुड़ाव है तो उन्हें कुछ भावनाओं से भरे हुए, इमोशनल मैसेज भेज सकते हैं। इससे बहन के साथ आपके रिश्ते को और ज्यादा मजबूती मिलेगी। आगे पढ़ें Emotional Birthday Wishes for Sister in Hindi –
- इस जन्मदिन पर आपकी सभी दिल की इच्छाएं पूरी हों, और आपको प्यार, स्वास्थ्य और खुशी का आशीर्वाद मिले। अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस दिन का आनंद लें क्योंकि हम आपसे बहुत प्यार करते हैं। जन्मदिन अच्छा रहे जानेमन!
- जन्मदिन मुबारक हो बहन! मैंने आपको देखा है कि आप जीजा जी की मृत्यु के बाद अपने बच्चों के लिए कैसे खड़ी हुई हैं, आखिरकार आपने एक साथ उनके पिता और मां की भूमिका निभाई। ईश्वर आपको आपके आने वाले वर्षों में और अधिक शक्ति और क्षमता प्रदान करे! आनंदमय जीवन जिओ आप।
- मुझे खेद है अगर मेरे शब्दों ने आपको कभी चोट पहुंचाई है। आई लव यू, माय सिस्टर, और हैप्पी बर्थडे टू यू।
- आपने मुझे बचपन में और अब तक जो प्यार और स्नेह दिया है, उसकी व्याख्या कोई शब्द नहीं कर सकता। जन्मदिन मुबारक हो मेरी प्यारी बहन!
- जन्मदिन मुबारक हो बहन! आपकी वजह से मुझे अपने जीवन में कभी एक दोस्त की जरूरत नहीं महसूस हुई है, मैं आपके साथ कुछ भी साझा कर सकता हूं, मैं किसी भी मदद के लिए आपके पास आ सकता हूं और अंत में हमेशा मेरे लिए मौजूद रहने के लिए धन्यवाद। अगेन हैप्पी बर्थडे सिस्टर
तो आपने जाना कि बहन को जन्मदिन कि शुभकामनाएं देने के कितने विकल्प हो सकते हैं, उम्मीद है कि आपकी बहन के जन्मदिन के दिन आप उसे स्पेशल फील कराने में कामयाब रहेंगें। दिल को छु लेने वाले ये बर्थडे विशेज (Heart Touching Birthday Wishes for Sister in Hindi) आपके बहन के साथ रिश्ते को मजबूती देने में मदद करेंगें।