अब समय है अपने बेटों को ये सिखाने का कि लड़कियों से कैसे behave करना चाहिए बजाए इसके कि हम बेटियों को बताएं कि बाहर कैसे जाना है, क्यों जाना है और कब जाना है….इन्हीं सारी बातों को इस वीडियो में कहा गया है, वो भी बेहद impressive तरीके से!
एक लड़की पर फूल फेंकता लड़का उस समय गुस्से से भर जाता है जब उसकी अपनी मम्मी उसे बताती है कि कैसे उसके साथ छेड़छाड़ हुई…Web Jackers के इस वीडियो में मां को अपने बेटे के साथ ऐसी ही कोई कहानी शेयर करने के लिए कहा है…एक कोशिश उन्हें ये समझाने की कि कैसे behave करना चाहिए और लोगों को ये समझाने की कि eve teasing करने वाले शायद हमारे अपने घरों में भी हैं।
आप भी देखिए ये वीडियो और फैसला किजिए कि आप अपने बेटे, भाई या दोस्त के साथ कौन सी स्टोरी शेयर करना चाहती हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=bxNB1myhx8k