हर लड़की की कुछ तमन्नाएं होती है, अपने बॉयफ्रेंड के साथ कुछ सपने होते हैं और उसके बॉयफ्रेंड के भेजे मैसेज उसे ब्लश फील करवाने के लिए काफी होते हैं। यह उसे तुरंत उस मोड में ले आते हैं, जिसके लिए वह बेताब रहती है। हम आपको ऐसे ही 13 नॉटी और सेक्सी मैसेज के बारे में बता रहे हैं, जो कोई भी लड़की अपने बॉयफ्रेंड से चाहेगी…
1. सोचो, मैं अभी तुम्हारे साथ बिस्तर पर होता, तो तुम मेरे साथ क्या करती…
बस इतना ही आपकी भावनाओं को जगाने के लिए काफी है…
2. मैं अकेले सो नहीं सकता, मुझे बिल्कुल अभी तुम्हारी ज़रूरत है, कपड़ों के बिना तुम्हें आगोश में भरने का मन है…
क्या यह मैसेज आपको उनकी बांहों में खींचने के लिए काफी नहीं…
3. कल रात को हमने जो किया, वो मुझे बहुत अच्छा लगा… क्या हम इसे दोबारा कर सकते हैं?
जब भी वह आपको ऐसा बताएगा, तो आपको यकीनन उसी लम्हे में दोबारा खो जाने का एहसास जाग जाएगा..
4. तुम्हें पता है… कल तुमने जो काली मिनी स्कर्ट पहनी थी, अगली बार अगर उसे पहनोगी तो मैं पक्का हर तरह से तुममें खो जाऊंगा…
यकीन मानिए यह सबसे सेक्सी एहसास साबित होगा… उनका इतना कहना भर आपको उसके टच यानि स्पर्श से कम नहीं लगेगा।
5. चाहे जो हो, मैं अपनी आंखें तुम्हारी तस्वीर से हटा नहीं सकता, मैं इन होंठों को एक बार किस करना चाहता हूं…
उनके ऐसा बोलते ही आप भी उनकी तरह ही उनके एक किस के लिए बरकरार हो जाएंगी।
6. मुझे अपनी एक तस्वीर भेजो, जिसमें मुझे देखना है कि तुमने क्या पहना है… मैं वाकई तुम्हें देखना चाहता हूं…
…तो क्या हुआ, आप भी उनसे इसी तरह की एक पिक्चर मांग लें…
7. अगर मैं तुम्हारे साथ इस वक्त होता तो पक्का…
जितनी गहरी फैंटसी, उतना ही गहरा आनंद होगा…
8. मुझे इस वक्त यही लग रहा है कि तुम मेरे साथ होतीं… मैं बहुत मिस कर रहा हूं… खासकर… तुम समझ ही गई होगी
क्या आपको अच्छा नहीं लगेगा, जब आपका बॉयफ्रेंड एक साथ आपसे इतनी सेक्सी, क्यूट और नॉटी बातें करेगा…
9. आज कुछ ज्यादा ही गर्मी हो रही है… मुझे मेरी शर्ट उतारने दो न…
फिर क्या… आप ऐसा करवाकर उनसे उनकी तस्वीर मांग लें।
10. क्या जब अगली बार हम मिलें, तो तुम वह जेब्रा प्रिंट वाली ब्रा फिर से पहनोगी?
जी हां, सही पहचाना आपने.. उन्होंने आपकी ब्रा को नोटिस किया था…
11. सरप्राइज़…. अंदर जाओ, बेडरूम में कोई नॉटी इंसान तुम्हारा इंतज़ार कर रहा है…
हर किसी को सरप्राइज़ पसंद हैं… और वे नॉटी हों तो कहने ही क्या…
12. तुम्हें पता है… तुम्हें सेक्सी होने के आरोप में गिरफ्तार हो जाना चाहिए…
आगे से मैंने तुम्हें ऐसे देखा तो पक्का हथकड़ी लगा दूंगा।
यकीन मानिए, वो पक्का अपना किरदार निभाने को तैयार हो जाएंगे…
13. क्या मैंने तुम्हें कभी बताया कि तुम्हारे बूब्स दुनिया के सबसे खूबसूरत बूब्स हैं। अभी मैं उन्हीं के बारे में सोच रहा था और मेरे चेहरे पर मुस्कुराहट तैर गई।
जब भी बॉयफ्रेंड की तरफ से बूब्स की तारीफ आती है, तो आप उन्हें दिल से स्वीकारती हैं।
GIFs: Giphy, Tumblr
इन्हें भी देखें-