ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
सनाया ईरानी और मोहित सहगल स्विट्ज़रलैंड में पूरा कर रहे हैं बचपन का सपना, देखें तस्वीरें

सनाया ईरानी और मोहित सहगल स्विट्ज़रलैंड में पूरा कर रहे हैं बचपन का सपना, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड हो या टीवी, इन दिनों सभी स्टार्स काम से छुट्टी लेकर कहीं न कहीं हॉलिडे मना रहे हैं और इंस्टाग्राम पर अपनी वैकेशन पिक्चर्स शेयर कर रहे हैं। यामी गौतम, किश्वर मर्चेंट, सुष्मिता सेन और दिव्यांका त्रिपाठी के बाद अब इसमें सीरियल “इस प्यार को क्या नाम दूं” फेम सनाया ईरानी का नाम भी जुड़ गया है। टीवी के क्यूटेस्ट कपल्स में से एक सनाया ईरानी और मोहित सहगल इन दिनों स्विट्ज़रलैंड में छुट्टियां मना रहे हैं। शादी के बाद से ही दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करते देखे जाते हैं। साथ ही अपने फैंन्स के लिए इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी शेयर करते रहते हैं। इस बार भी दोनों स्विट्ज़रलैंड से अपनी वैकेशन पिक्चर्स शेयर कर रहे हैं। चलिए आपको भी दिखाते हैं इस क्यूट से कपल की क्यूट वैकेशन पिक्चर्स।

बचपन से था स्विट्ज़रलैंड जाने का सपना

अपना ट्रिप शुरू करने से पहले मोहित सहगल ने इंस्टाग्राम पर इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि, “हर किसी ने बचपन में एक बार स्विट्ज़रलैंड घूमने का सपना जरूर देखा होगा….. मैंने भी देखा था और अब मैं एक ऐसे इंसान के साथ स्विट्ज़रलैंड जा रहा हूं जिसे मैं सबसे ज्यादा प्यार करता हूं।”

स्विट्ज़रलैंड की खूबसूरत वादियों का मज़ा लेते हुए सनाया ईरानी और मोहित सहगल ने बहुत सारी पिक्चर्स अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट की हैं। कभी ओपन एयर ट्रेन राइड्स तो कभी साइकिल चलाते हुए दोनों ने स्विट्ज़रलैंड की यादों को कैमरे में कैद कर लिया।

दोनों हुए “चाय पी लो आंटी” के फैन

इन दिनों सोशल मीडिया पर “चाय पी लो आंटी” काफी फेमस हो चुकी हैं। यहां तक कि सनाया ईरानी और मोहित सहगल भी खुद को आंटी का फैन बनने से नहीं रोक पाए। इस वीडियो में दोनों ने बड़े ही प्यारे अंदाज़ में “चाय पी लो आंटी” की नकल उतारी।

ADVERTISEMENT

सीरियल “मिले जब हम तुम” में हुई थी मुलाक़ात

मोहित सहगल और सनाया ईरानी की पहली मुलाक़त साल 2008 में सीरियल “मिले जब हम तुम” के दौरान हुई थी। तबसे ही दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाने लगा था। लम्बे अफेयर के बाद दोनों ने साल 2016 में गोवा बीच पर डेस्टिनेशन वेडिंग कर ली। मगर दोनों की वैकेशन पिक्चर्स को देख कर तो यही लग रहा है जैसे अभी वो कोई न्यूली वेडेड कपल हों।

इमेज सोर्सः Instagram

ये भी पढ़ें

अपने पसंदीदा टीवी सीरियल की बहुओं से सीखें न्यूड मेकअप की आर्ट

ADVERTISEMENT

तस्वीरों में देखें, पहले सीरियल से अब तक, कितनी बदल चुकी हैं आपके पसंदीदा टीवी सीरियल्स की बहुएं

तस्वीरों में देखें टीवी सीरियल्स की सीधी- सादी बहुओं का हॉट एंड सेक्सी अवतार

खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ को मात देती हैं टीवी की नई प्रेरणा एरिका फर्नांडिस

19 Jul 2018

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT