हमारी त्वचा दिनभर में क्या-क्या नहीं सहती। धूल-मिट्टी, प्रदूषण, गैस की गर्माहट। सूरज की यूवी किरणें और न जाने क्या क्या। ऐसे में त्वचा का ख्याल न रखा जाये तो वो समय से पहले अपनी कांति खोने लगती है। त्वचा को फ्रेश और जवां-जवां बनाये रखने के लिए ज़रूरी है हर महीने इसे फेशियल की खुराक देना। जी हां, हर महीने बस एक बार किया जाने वाला फेशियल आपकी त्वचा की फ्रेशनेस को बनाये रखता है। आप चाहें तो पार्लर जाकर या फिर घर पर ही अपने आप से फेशियल (Home Remedies For Facial in hindi) करा सकती हैं। अगर आप यह सोच रही हैं कि Ghar pe Facial Kaise Kare तो हम आपको बता दें कि मार्केट में कई बड़ी कंपनियां अपनी फेशियल किट निकालती हैं। आपको बस अपनी त्वचा अनुसार सही फेशियल किट का चुनाव करना है। हम आपको यहां बता रहे हैं कि सबसे अच्छा फेशियल किट कौन सा है।
Table of Contents
Dry Skin ke Liye Facial Kit – बेस्ट फेसिअल फॉर ड्राई स्किन
1- ऑर्गनिक विटामिन ए फेशियल किट
2- वीएलसीसी डायमंड फेशियल किट
3- लोटस हर्बल्स रेडिएंट गोल्ड सेल्युलर ग्लो फेशियल किट
4- ओरिफ्लेम लव नेचर ट्रॉपिकल फ्रूट्स फेशियल किट
5- O3+ ग्लो एज़ यू गो फेशियल किट
6- जोवीज़ फ्रूट फेशियल वैल्यू किट
7- वैदिकलाइन मोरक्कन आर्गन ऑयल फेशियल किट
8- वादी हर्बल्स डीप मॉइस्चराइजिंग चॉकलेट स्पा फेशियल किट
रूखी त्वचा को हमेशा विशेष देखभाल की जरूरत होती है। खासतौर पर हर बदलते सीजन में। अगर आप अपनी रूखी त्वचा पर बहुत सारी क्रीम लगाते हैं, तो भी यह याद रखना ज़रूरी है कि क्रीम आपकी त्वचा के लिए सही है या नहीं। चेहरे की देखभाल के लिए विशेषज्ञ हर महीने फेशियल कराने की सलाह देते हैं। यह त्वचा को निखारने के लिए बेहद काम आता है। फेशियल के अलग-अलग स्टेप होते हैं, जिससे चेहरे पर लगाई जाने वाली क्रीम धीरे-धीरे त्वचा में समाती है। यही वजह है कि ड्राई स्किन वाली महिलाओं को फेशियल करते समय अपने लिए खास फेशियल किट का इस्तेमाल करना चाहिए। आजकल मार्केट में ऐसी कई बेस्ट फेशियल किट मौजूद हैं, जो केवल ड्राई स्किन को ध्यान में रखते हुए बनाई गयी हैं। हम यहां आपके लिए ऐसी ही कुछ फेशियल किट के नाम (dry skin ke liye best facial kit) लेकर आये हैं।
ऑर्गनिक विटामिन ए फेशियल किट – ORGANIC VITAMIN A FACIAL KIT
ऑर्गेनिक हार्वेस्ट विटामिन ए फेशियल किट फेशियल क्लींजर, फेस स्क्रब, मसाज जेल, मसाज क्रीम और फेस सीरम का एक संयोजन है, जो आपको आपके घर पर ही पार्लर जैसा मेकओवर प्रदान करता है। यह प्रोडक्ट न सिर्फ त्वचा पर कोमल है बल्कि त्वचा की चमक, त्वचा की लोच, मुंहासे में कमी और खुले छिद्रों में मदद कर सकता है। ऑर्गेनिक हार्वेस्ट की यह फेशियल किट 100% ऑर्गेनिक है साथ ही 100% क्रूरता मुक्त भी है। इसके अलावा यह फेशियल किट PABA और Paraben मुक्त होने के साथ खनिज तेल मुक्त और किसी भी तरह के एनिमल इंग्रीडिएंट से भी मुक्त है। आपकी ड्राई स्किन के लिए यह फेशियल किट एकदम उपयुक्त है।
वीएलसीसी डायमंड फेशियल किट – VLCC Diamond Facial Kit
वीएलसीसी का डायमंड फेशियल किट आपके चेहरे को हीरे की तरह चमकदार बनाता है और आपकी त्वचा को तरोताजा करता है। इस फेशियल को आप घर पर ही कर सकती हैं। खास बात यह है कि इसमें मौजूद प्राकृतिक तत्व आपकी त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। डायमंड स्क्रब आपकी त्वचा से मृत त्वचा को हटाता है। यह त्वचा में गहराई तक जाकर ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स को भी नष्ट कर देता है। यह जोजोबा तेल, विटामिन ई और हीरे के अर्क में भी समृद्ध है। यह आपकी त्वचा को पोषण भी देता है और इसे हीरे की तरह चमकदार बनाता है। इसमें त्वचा की कोशिकाओं को फिर से जीवंत करने के लिए एक विशेष डायमंड डिटॉक्स लोशन होता है। डायमंड मसाज जेल में खास एलोवेरा और ग्लिसरीन का भी इस्तेमाल होता है। यह आपकी त्वचा को कोमल बनाता है और आपके चेहरे पर महीन रेखाओं और झुर्रियों की उपस्थिति को कम करता है। डायमंड वॉश का अंतिम उपयोग संतरे का छिलका है, जिसमें विटामिन ई और ग्लिसरीन होता है। यह आपकी त्वचा को पोषण देता है और इसे कोमल और चमकदार बनाता है।
लोटस हर्बल्स रेडिएंट गोल्ड सेल्युलर ग्लो फेशियल किट – Lotus Herbals Radiant Gold Cellular Glow Facial Kit
लोटस कंपनी के इस रेडिएंट गोल्ड फेशियल किट में गोल्ड एक्सट्रेक्ट का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का कहना है कि 30 मिनट में आपकी त्वचा खूबसूरत और चमकदार हो जाएगी। इस फेशियल किट की विशेषता यह है कि उत्पाद को आपके उपयोग के लिए बहुत ही आसान चरणों में पैक किया गया है। इनमें क्लींजिंग स्क्रब, एक्टिवेटर, मसाज क्रीम, फेस मास्क शामिल हैं। इस स्टेप बाय स्टेप किट का उपयोग करने में आपको केवल तीस मिनट लगते हैं। इससे आपकी त्वचा जल्दी मुलायम और चमकदार दिखती है।
ओरिफ्लेम लव नेचर ट्रॉपिकल फ्रूट्स फेशियल किट – Oriflame Love Nature Tropical Fruits Facial Kit
ओरिफ्लेम का लव नेचुरल ट्रॉपिकल फ्रूट फेशियल किट सिर्फ चार चरणों में घर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें मौजूद सामग्री पपीता, अमरूद, अनानास जैसे फल हैं और ये त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। प्राकृतिक तत्व आपकी त्वचा को कोमल से भी और कोमल बनाते हैं। इस किट में फेस क्लींजर, स्क्रब, फेस मसाज क्रीम और फेस मास्क शामिल हैं। जो सबसे पहले आपकी त्वचा को जड़ों से साफ करता है। त्वचा से धूल, गंदगी, प्रदूषण, तेल को हटाता है। स्क्रब त्वचा पर डेड स्किन, ब्लैकहेड्स, व्हाइटहेड्स को कम करता है। क्रीम और फेस मास्क त्वचा को पोषण और मुलायम बनाते हैं। जो आपकी त्वचा को प्राकृतिक चमक प्रदान करता है।
O3+ ग्लो एज़ यू गो फेशियल किट – O3+ Glow As You Go Facial Kit
ओथरी प्लस का यह फेशियल किट आपकी त्वचा पर एक अच्छी चमक लाने और त्वचा को कोमल बनाने के लिए निश्चित रूप से फायदेमंद है। इस किट का उपयोग करने के लिए कुल चार चरण हैं। इनमें हाइड्रेटिंग और सूदिंग फेस वॉश, मिल्क स्क्रब, डर्मा फेस मास्क, एलो डर्मा हाइड्रेटिंग जेल शामिल हैं। इस स्टेप बाय स्टेप किट के इस्तेमाल से आप वैसी ही चमक पा सकते हैं, जैसी स्पा में फेशियल करने पर मिलती है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें इस्तेमाल किया जाने वाला फॉर्मूला रूखी और संवेदनशील त्वचा के लिए विशेष रूप से उपयोगी होता है।
जोवीज़ फ्रूट फेशियल वैल्यू किट – Jovees Fruit Facial Value Kit
जोविज़ का यह फ्रूट वैल्यू किट प्राकृतिक फलों के पाउडर से भरा हुआ है। जिससे आपकी त्वचा को कई फायदे मिलते हैं। इस फेशियल किट में पपीता, सेब, केला और एवोकाडो का इस्तेमाल किया गया है। इसमें मौजूद पपीते का अर्क आपकी त्वचा की मृत त्वचा को हटा देता है। केले का अर्क आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज़ करता है। इसमें आपकी त्वचा को पोषण देने के लिए विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं। आप इस फेशियल किट का इस्तेमाल कुल छह चरणों में कर सकते हैं। इनमें क्लींजर, फेशियल स्क्रब, मसाज क्रीम, टोनिंग जैल, फेस पैक और फेस क्रीम शामिल हैं।
वैदिकलाइन मोरक्कन आर्गन ऑयल फेशियल किट – Vedicline Moroccan Argan Oil Facial Kit
वैदिकलाइन मोरक्कन आर्गन ऑयल फेशियल किट में आर्गन ऑयल मुख्य घटक है। आर्गन ऑयल को गे लिक्विड गोल्ड के रूप में जाना जाता है क्योंकि यह सुनहरा दिखता है। मोरक्को में एक बहुत ही मूल्यवान और दुर्लभ पौधे, आर्गन के पेड़ के बीज से तेल निकाला जाता है। आर्गन ऑयल युक्त यह फेशियल किट आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज़ करता है। त्वचा को उम्र बढ़ने से बचाता है और त्वचा में चमक लाता है। किट में क्लींजर, स्क्रब, क्रीम, जैल, सीरम और फेस मास्क शामिल हैं। इनमें से प्रत्येक उत्पाद में ऑर्गन ऑयल का उपयोग किया जाता है।
वादी हर्बल्स डीप मॉइस्चराइजिंग चॉकलेट स्पा फेशियल किट – Vaadi Herbals Deep Moisturising Chocolate Spa Facial Kit
वादी हर्बल डीप मॉइस्चराइजिंग चॉकलेट स्पा फेशियल किट रूखी त्वचा की कंडीशनिंग के लिए बहुत फायदेमंद है। साथ ही, चूंकि यह उपयोग में आसान है, इसलिए आप इसे घर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें मौजूद कोका के फैटी एसिड आपकी त्वचा में गहराई से प्रवेश करते हैं और आपकी त्वचा को कोमल बनाते हैं। विटामिन सी और स्ट्रॉबेरी का अर्क त्वचा को टोन करता है और तेल की चिपचिपाहट को रोकता है। यह फेशियल किट त्वचा पर मौजूद मृत त्वचा को हटाता है, रोमछिद्रों को साफ करता है और त्वचा को पर्याप्त ऑक्सीजन देता है। इनमें चॉकलेट स्ट्रॉबेरी क्लींजिंग क्रीम, चॉकलेट स्ट्रॉबेरी फेस स्क्रब, चॉकलेट स्ट्रॉबेरी मसाज क्रीम और चॉकलेट स्ट्रॉबेरी फेस पैक शामिल हैं जिन्हें सिर्फ चार चरणों में इस्तेमाल किया जा सकता है।
Facial Kit for Oily Skin in Hindi – ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फेसिअल किट
1- ऑर्गनिक विटामिन सी फेशियल किट
2- रागा प्रोफेशनल स्टेम सेल एंटीएक्ने फेशियल किट
3- हिमालय हर्बल्स प्योर स्किन नीम फेशियल किट विद फेस मसाजर
4- वीएलसीसी नेचुरल साइंस सिल्वर फेशियल किट
5- जोवीज़ स्किन रेजुवेनेशन फ्रूट फेशियल किट
6- बायोटिक पार्टी ग्लो फेशियल किट
7- लोटस हर्बल्स रेडिएंट गोल्ड सेल्युलर ग्लो फेशियल किट
8- लोटस हर्बल्स रेडिएंट गोल्ड सेल्युलर ग्लो फेशियल किट
ऑयली स्किन की परेशानियां केवल वही लोग समझ सकते हैं, जिनकी स्किन ऑयली होती है। मुंहासों और दाग-धब्बों से निपटने में मदद करने के लिए त्वचा के रक्त परिसंचरण में सुधार करना आवश्यक है। स्टेप बाय स्टेप कॉस्मेटिक प्रोसीजर आपको इस लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद कर सकती है। घर पर एक इंस्टेंट फेशियल आपको चमकदार त्वचा देता है। अत्यधिक तेल गंदगी और धूल को आकर्षित करता है और आपकी त्वचा को मुंहासे और ब्लेमिशिज़ के लिए अतिसंवेदनशील बनाता है। ऐसे में त्वचा की सही देखभाल बेहद ज़रूरी होती है। त्वचा की इसी देखभाल के लिए हम आपके लिए यहां ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फेसिअल किट (facial kit for oily skin in hindi) लेकर आये हैं।
ऑर्गनिक विटामिन सी फेशियल किट – ORGANIC VITAMIN C FACIAL KIT
ऑर्गेनिक हार्वेस्ट विटामिन सी फेशियल किट फेस क्लींजर, स्क्रब, मसाज जेल, मसाज क्रीम और फेस सीरम का मिश्रण है जो आपकी ऑयली स्किन के लिए एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। इसे घर पर आसानी से लगाकर आप पा सकती हैं एकदम पार्लर जैसा ग्लो। यह फेशियल किट त्वचा पर कोमल होने के साथ आपकी त्वचा को चमकदार बनाती है, लोच प्रदान करती है और महीन रेखाओं पर काम करने के साथ त्वचा के रीजेनेरेट करती है। यह 100% ऑर्गेनिक फेशियल किट है और 100% क्रूरता मुक्त भी है। यह PABA और Paraben मुक्त होने के साथ खनिज तेल मुक्त और एनिमल इंग्रीडिएंट्स से भी मुक्त है।
रागा प्रोफेशनल स्टेम सेल एंटीएक्ने फेशियल किट – Raaga Professional Stem Cell Anti Acne Facial Kit
यह एक तरह का प्लांट स्टेम इन्फ्यूज्ड फेशियल है। यह त्वचा में गहराई से प्रवेश करता है, इस प्रकार अन्य उत्पादों की तुलना में अधिक लंबे समय तक चलने वाले परिणाम देता है। यह उन महिलाओं के लिए सबसे अच्छे फेशियल किट में से एक है, जिनकी त्वचा मुंहासे वाली होती है क्योंकि इसमें हरे अंगूर और काली मिर्च का मिश्रण होता है। काली मिर्च की स्टेम कोशिकाएं मुक्त कणों का मुकाबला करती हैं, लंबे समय तक चलने वाली त्वचा की सुरक्षा प्रदान करती हैं और एक प्रभावी एंटीऑक्सीडेंट के रूप में काम करती हैं।
हिमालय हर्बल्स प्योर स्किन नीम फेशियल किट विद फेस मसाजर – Himalaya Herbals Pure Skin Neem Facial Kit with Face Massager
हिमालय हमेशा से एक ऐसा ब्रांड रहा है जो बेहतरीन हर्बल उत्पादों का पर्याय रहा है और सदियों पुराने आयुर्वेदिक रहस्यों को आधुनिक सौंदर्य दिनचर्या में लाता रहा है। यह तैलीय त्वचा के लिए एक बेहतरीन फेशियल किट है क्योंकि यह नीम के अर्क से भरी हुई है। इसमें आपके चेहरे को साफ करने के लिए नीम का फेस वाश, त्वचा में मौजूद मेकअप के सभी अवशेषों को हटाने के लिए एक नीम क्लींजिंग दूध, आपकी त्वचा को अच्छी तरह से साफ करने और आपके छिद्रों से सभी गंदगी और गंदगी को हटाने के लिए एक नीम स्क्रब शामिल है। फिर टोनर, नीम फेस पैक और फेस मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। इसके साथ ही यह एक फेस मसाजर के साथ भी आता है ताकि आप घर पर ही पूरा सैलून उपचार प्राप्त कर सकें।
वीएलसीसी नेचुरल साइंस सिल्वर फेशियल किट – VLCC Natural Sciences Silver Facial Kit
वीएलसीसी की यह फेशियल किट तेल स्राव को नियंत्रित करने के साथ एक मैट और आयल फ्री त्वचा देती है। यह डेड स्किन सेल्स और त्वचा की अशुद्धियों को हटाती है और त्वचा के छिद्रों को साफ करती है। यह फशियल किट त्वचा को तेज़ी से पोषण प्रदान करने के साथ और इसे कोमल और जवां बनाती है। इस फेशियल किट में सिल्वर है, जो बैक्टीरिया से लड़ता है और ग्लोइंग स्किन देता है। इसके अलावा, नियमित क्रीम के बजाय, इसमें एसपीएफ युक्त तेल मुक्त मॉइस्चराइजिंग जेल है। बिना तेल वाला हल्का मॉइस्चराइजर ऑयली त्वचा के लिए बहुत अच्छा है। इस फेशियल किट के इस्तेमाल से त्वचा अधिक ग्लोइंग दिखती है। अगर आप अपनी ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फेसिअल किट की तलाश में हैं तो यह आपके लिए परफेक्ट रहेगी।
जोवीज़ स्किन रेजुवेनेशन फ्रूट फेशियल किट – Jovees Skin Rejuvenation Fruit Facial Kit
इस किट को कीमती जड़ी-बूटियों और एवोकैडो के अर्क का उपयोग करके अत्यंत सावधानी से डिजाइन किया गया है, जिसमें त्वचा को फिर से जीवंत करने और त्वचा को चमक देने के प्राकृतिक गुण हैं। पपीता, सेब, केला और एवोकैडो से फलों का अर्क त्वचा को मॉइस्चराइज़ करने और एंटी-ऑक्सीडेंट और विटामिन के साथ उसकी चमक बढ़ाने में मदद करता है। यह आपकी ऑयली स्किन के लिए किसी मिनी ट्रीट से कम नहीं है।
बायोटिक पार्टी ग्लो फेशियल किट – Biotique Party Glow Facial Kit
पार्टी ग्लो फेशियल त्वचा का कायाकल्प करने वाला फेशियल है, जो रोम छिद्रों को कम करने के साथ त्वचा की टोन को उज्ज्वल करता है और त्वचा को हाइड्रेटेड और तरोताजा महसूस कराता है। इस प्रकार यह त्वचा में तुरंत चमक प्रदान करता है। अपनी त्वचा को आराम देने और ताज़ा महसूस करने के लिए आपको बायोटिक की यह नेचुरल और क्रूरता मुक्त फेशियल किट ट्राय करनी चाहिए। इस किट को आप आसानी से घर पर इस्तेमाल कर सकती हैं और आपको केवल 30 मिनट का ही वक्त लगेगा। घर में कोई पार्टी फंक्शन हो या अचानक कहीं जाना पड़े, यह फेशियल किट आपको इंस्टेंट ग्लो प्रदान करेगी। कहना गलत नहीं होगा कि आपकी ऑयली स्किन के लिए यह फेशियल किट एक बेहतरीन ऑप्शन है।
लोटस हर्बल्स रेडिएंट गोल्ड सेल्युलर ग्लो फेशियल किट – Lotus Herbals Radiant Gold Cellular Glow Facial Kit
लोटस हर्बल की यह कॉम्पैक्ट किफ़ायती फेशियल किट आपके सेल टर्नओवर को बढ़ावा देने और एक चमकदार बनावट देने में मदद करती है। लोटस की इस फेशियल किट के सभी पैकेट बनावट में अच्छे और चिकने हैं। यह सुस्त चेहरे को एक अच्छी और तुरंत चमक देते हैं। यह त्वचा को स्वस्थ बनाती है और टैन को दूर करने में भी मदद करती है। ऑयली स्किन के लिए तैयार की गई यह फेशियल किट त्वचा को तेल मुक्त रखने के साथ किसी भी तरह के स्किन इशूज़ का कारण नहीं बनती है।
खादी पपीता स्किन रिवाटाइलिज़िंग मिनी फेशियल किट – Khadi Papaya Skin Revitalising Mini Facial Kit
खादी की यह खूबसूरत फेशियल किट आपकी त्वचा को ठंडक पहुंचाने और त्वचा के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने व उसे ताजगी देने के लिए उपयुक्त है। अगर आप दाग-धब्बों से मुक्त निखरी व ग्लोइंग स्किन चाहते हैं, तो इस फेशियल किट का प्रयोग करें। यह थकी हुई त्वचा को शांत करती है और फिर से जीवंत बनाती है और इसे ताजा और चमकदार करती है। यह किट कॉम्बिनेशन-ऑयली स्किन के लिए भी उपयुक्त है और लंबे समय तक धूप में रहने से क्षतिग्रस्त त्वचा को ठीक करती है।
अगर आपको यहां दिए गए सबसे अच्छा फेशियल कौन सा है (sabse accha facial kaun sa hai) की लिस्ट पसंद आई तो इन्हें अपने दोस्तों व परिवारजनों के साथ शेयर करना न भूलें।