आपको ये कहावत तो पता ही होगी कि “हर वो चीज़ जो चमकती है वो सोना नहीं होती है”? सच ही है क्योंकि कभी वो चीज़ चाँदी भी हो सकती है 😉 आज हम बात कर रहे हैं glitter dresses की। चमकती-दमकती ड्रेस पहनकर ज़ाहिर है आप भी चमकने लगती हैं। तो नज़र डालिए इन बेहद खूबसूरत आउटफिट्स पर जो किसी भी पार्टी में आपको shining star की तरह पेश करेंगी! Fusion को एक नए ही आयाम पर ले गया है ये आउटफिट! इस खूबसूरत आउटफिट की ग्रीन detailing इसकी खूबसूरती को और निखारती है! ये सभी स्किन टोन के लिए परफेक्ट है। इतने हैवि वर्क के साथ ये high neckline पर्फेक्ट लग रही है! सब्यसाची की इस ड्रेस के साथ ज्वेलरी की ज़रूरत ही नहीं है! और आपने वो क्लासिक न्यूट्रल शूज देखे? #Winning
इस वन पीस आउटफिट को डीप V नेकलाइन से बड़ी ही खूबसूरती से ब्रेक किया गया है! लेकिन इसका wow फेक्टर ये कमाल की bell स्लीवस हैं! ये साड़ियाँ लाजवाब हैं और होंगी ही, आखिर सब्यसाची की जो हैं – लेकिन ब्लाउज़ की स्लीवस को देखिये! अधिकतर लोग impact के लिए स्लीवलेस ब्लाउज़ पहनते हैं लेकिन ये स्लीवस इन आउटफिट्स को ना सिर्फ बखूबी कॉम्प्लिमेंट करती है बल्कि लोगों को निशब्द कर देती हैं! सब्यसाची के इन आउटफिट्स को देख कर इन्हीं की तरह हैवी और खूबसूरत famous फिल्मों के कॉस्ट्यूम याद आ गए, जो आपको भी अच्छे से याद होंगे! इन आउटफिट्स ने हमारी heroines की खूबसूरती को और बढ़ा दिया था। देवदास में माधुरी दीक्षित का गोल्डन लहंगा आपको ज़रुर याद होगा..मिरर वर्क का यह लहंगा और चोली आजकल की शादी के मौसम में आपको एक परफेक्ट लुक देगा। इस तरह का लहंगा आप यहां से खरीद सकती हैं। लेकिन अगर आप पूरी तरह से ट्रेडीशनल लहंगा न पहनकर कुछ फ्यूजन पहनना चाहती हैं तो यह टॉप मिरर वर्क ड्रेस आपके लिए है जो आप यहां से खरीद कर सकती हैं। उमराव जान में ऐश्वर्या का गोल्डन आउटफिट को भी हम कैसे भूल सकते हैं! शादी आपकी सहेली की हो या cousin की..यह गोल्डन सूट आपको comfort के साथ साथ शानदार लुक भी देगा। इस तरह का गोल्डन सूट आप यहां से खरीद सकती हैं। कमाल के है ना? हम जानते हैं कि आप इनको देख कर inspire हुई हैं और glitter की शॉपिंग के मूड में भी आ गई हैं! इंडियन dresses के options तो हमने आपको बता दिए लेकिन अगर आप वेस्टर्न ड्रेस पहनना चाहती हैं तो उसके लिए भी options मौजूद हैं। इस chic और edgy Glamorous Cut Out Dress से कम बजट में diva लगने को तैयार हो जाये! इस ड्रेस को बेबो ने भी पहना है और ये नाइट आउट के लिए बहुत बढ़िया विकल्प है। इस stunning Silver Shimmer Wrap Maxi from Miss Selfridge ड्रेस पर खर्च करना समझदारी होगी! और दिन की शादी के लिए तो ये परफेक्ट है। और अगर आप खर्च करने के मूड में आ ही गई हैं तो इस Native Rose Sparkle Of The Circus Dress or Ozel Beige Colored Printed Maxi Dress पर बिना सोचे खर्च करें! यह भी पढ़ें: WOW! आप भी देखें सोनम कपूर के ये 9 Festive Looks यह भी पढ़ें: #MustBuy: अपने Wardrobe में ज़रूर रखे ये 9 ब्लैक Items
ADVERTISEMENT
05 May 2016
ADVERTISEMENT