रणबीर कपूर को लोगों ने हाल ही में श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म तू झूठी मैं मक्कार में देखा है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है और अब फिल्म के निर्देशक लव रंजन ने इसे ओटीटी पर भी रिलीज कर दिया है। फिल्म के ओटीटी रिलीज को प्रमोट करने के लिए हाल ही में रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू दिया है। इसी बातचीत के दौरान एक्टर ने आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे के रिलेशनशिप को लगभग कंफर्म भी कर दिया है।
रणबीर कपूर नेटफ्लिक्स के इंटरव्यू में थे और शो के पैटर्न के अनुसार होस्ट और इंफ्लुएंसर ऐश्वर्या मोहनराज रणबीर से प्रैंक करते हुए कहती हैं कि उनकी आदित्य रॉय कपूर से शादी हुई थी जो सिर्फ 45 मिनट चली थी। इसपर रणबीर आदित्य को फोन लगाते हैं और दोनों के बीच हल्की फुल्की हंसी मजाक होती है।
इसके बाद ऐश्वर्या रणबीर को पूछती हैं कि क्या वो अपने न्यू ईयर पार्टी में आदित्य के साथ उन्हें भी बुलाएंगे, क्योंकि उनकी पार्टी में आदित्य आते हैं। इस रणबीर ने जो कहा वो आदित्य और अनन्या के रिलेशनशिप को कंफर्म करने के लिए काफी है। एक्टर ने कहा, हां वो हमेशा होता है। लेकिन मैं ये नहीं जानता कि वो तुम्हारे आस-पास होना चाहेगा या नहीं। वो तुम्हारे साथ बहुत पोलाइट था। मैं जानता हूं उसे जो लड़की पसंद है उसका नाम ए ( हिन्दी में अ) से है।
दरअसल अनन्या पांडे और आदित्य को कई बार साथ में स्पॉट होने के बाद से ही इनके रिलेशनशिप को लेकर चर्चाएं होती रही हैं, लेकिन दोनों सेलेब्स में से अब तक किसी ने भी इस पर कोई बात नहीं की है। कुछ दिनों पहले अनन्या की मॉम भावना पांडे ने ये साफ किया था कि उनकी बेटी अभी सिंगल है।
आदित्य रॉय और अनन्या के रिश्ते पर भावना पांडे ने तोड़ी चुप्पी, कहा, “लिंक अप होते रहते हैं”
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स