अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर का नाम इन दिनों बार-बार साथ ही लिया जाता है। दोनों यंग एक्टर्स एक दूसरे के साथ कई बार ऐसे दिखे भी हैं कि ये समझना लाजमी है कि ये दोनों एक दूसरे की कंपनी एंजॉय करते हैं। हाल ही में एक इवेंट के दौरान भी आदित्य को अनन्या के साथ बैठा देखा गया है। पहले भी इन दोनों को इवेंट्स में एक दूसरे के साथ स्पॉट किया जा चुका है और अनन्या ने कॉफी विद करण में ये कहा भी था कि उन्हें आदित्य सबसे हॉट लगते हैं। वैसे कुछ समय पहले हुए फैशन वीक में भी दोनों ने साथ में एक ही डिजाइनर के शो स्टॉपर बनकर लगभग अपने साथ होने को ऑफिशियल ही कर दिया था, लेकिन इन दोनों ने अपनी जुबान से कुछ नहीं कहा है इसलिए इन्हें ऑफिशियल कपल कहा जाना अभी सही नहीं है। आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे ने मनीष मल्होत्रा के लिए किया रैंप वॉक, देखें Video

अब अनन्या की मॉम और डिजाइनर भावना पांडे ने अपने एक इंटरव्यू में बेटी के रिलेशनशिप स्टेटस पर बात करते हुए सीधे से कहा है कि वो सिंगल हैं और इस प्रोफेशन में लिंक अप होते रहते हैं। भावना ने कहा है, फैक्ट ये है कि अनन्या सिंगल है और इस तरह के प्रोफेशन में लिंक अप होते रहते हैं और इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है। ये एक एक्टर की लाइफ का पार्ट और पार्सल है और आपको इन सभी को लेना पड़ता है, ये अच्छा हो तो भी और बुरा हो तो भी। मुझे लग रहा है कि इन लोगों को इतना प्यार और सराहना मिल रही है, इन्हें सकारात्मक पर ध्यान देना चाहिए, नेगेटिव पर नहीं।
भावना पांडे को लोगों ने नेटफ्लिक्स के रिएलिटी सीरिज फैब्युलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स में देखा है। शो का तीसरा सीजन जल्दी ही आने वाला है। इस शो में भावना के साथ नीलम कोठारी, महीप कपूर, सीमा सजदेह भी हैं और ये शो अब तक लोगों को खूब पसंद आया है।
ये भी पढ़े-
अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर कृति की दिवाली पार्टी में दिखे साथ-साथ, क्या इनके बीच है कुछ खास
अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर क्या सही में करते हैं एक दूसरे से प्यार? जानें डिटेल्स