LFW: आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे ने मनीष मल्होत्रा के लिए किया रैंप वॉक, देखें Video
लैक्मे फैशन वीक हमेशा ही फैशन लवर्स को सरप्राइज करता आया है और इस वीक में फैंस को उनके फेवरिट सेलेब्स को कुछ नए और खास अंदाज में देखने का मौका भी मिलता है। ऐसे में लैक्मे फैशन वीक पहले दिन से ही सुर्खियों में रहा और फिनाले डे पर मनीष मल्होत्रा के लिए जब आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे ने साथ में रैंप वॉक किया तो फैंस को बेहद ही शानदार सरप्राइज भी मिला। बता दें कि दोनों की डेटिंग की अफवाहें काफी वक्त से सामने आ रही है और ऐसे में दोनों को मनीष मल्होत्रा के लिए रैंप वॉक करते हुए देखना बेहद ही अच्छा था।
आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे ME x Diffuse कलेक्शन में बेहद खूबसूरत लग रहे थे। एक ओर जहां आदित्य ब्लैक फंकी ब्लेजर में नजर आए तो वहीं अनन्या पांडे ब्लैक शिमरी कट-आउट स्लिट ड्रेस में और फ्लोर लेंथ जैकेट में दिखाई दीं। यहां देखें दोनों की रैंप वॉक का वीडियो।
अपने एजी आउटफिट को मैच करने के लिए अनन्या ने अपने मेकअप को भी बोल्ड रखा था और हमें लगता है कि लैक्मे फैशन वीक को खत्म करने का ये सबसे अच्छा तरीका था।