ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
बिग बॉस 11 फेम पुनीश शर्मा इस बड़े एक्टर के साथ करने जा रहे हैं अपना एक्टिंग डेब्यू

बिग बॉस 11 फेम पुनीश शर्मा इस बड़े एक्टर के साथ करने जा रहे हैं अपना एक्टिंग डेब्यू

बिग बॉस सीज़न 11 से चर्चा में आए पुनीश शर्मा अब अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं। पेशे से बिजनेसमैन पुनीश शर्मा बिग बॉस के घर में एक कॉमनर बनकर आए थे। मगर जल्द ही अपने शॉर्ट टेम्पर्ड बिहेवियर और बंदगी कालरा के साथ नज़दीकियों को लेकर पुनीश सबकी नजरों में आ गए। अब लगभग सालभर बाद एक बार फिर पुनीश शर्मा सुर्खियों में बने हुए हैं। मगर इस बार वह बंदगी कालरा के साथ अपने अफेयर को लेकर नहीं बल्कि टीवी पर अपने एंक्टिग डेब्यू को लेकर चर्चा में छाए हुए हैं।

इस सीरियल से करेंगे शुरूआत

पुनीश शर्मा जल्द ही स्टार भारत के सीरियल “मुस्कान” से अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं। बता दें कि इस सीरियल में पुनीश शर्मा की एंट्री बतौर विलेन होने वाली है यानि पुनीश अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत एक नेगेटिव किरदार के साथ करने वाले हैं। इस खुशखबरी को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए पुनीश ने लिखा है कि, “अपने चाहने वालों के प्यार और सपोर्ट के साथ मैं स्टार भारत चैनल पर आने वाले सीरियल “मुस्कान” से एक नया सफर शुरू करने जा रहा हूं। मैं इस सीरियल में एक नेगेटिव किरदार निभा रहा हूं, जो मैं हमेशा से करना चाहता था। पिछले साल इसी समय मैं बिग बॉस के घर में था और इस साल उसी समय मैं वापस आ रहा हूं। उम्मीद करता हूं कि आप लोग मुझे हमेशा की तरह प्यार और सपोर्ट करते रहेंगे।”

Puneesh-Sharma-Muskaan

शरद मल्होत्रा के साथ करेंगे एक्टिंग डेब्यू

गौरतलब है कि स्टार भारत पर मई महीने से आ रहे सीरियल “मुस्कान” में मुख्य भूमिका शरद मल्होत्रा निभा रहे हैं। ऐसे में पुनीश टीवी के एक मंझे हुए कलाकार के विपरीत अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं। बता दें कि सीरियल “मुस्कान” एक बार डांसर और उसकी बेटी मुस्कान के संघर्ष पर आधारित है, जिसे उसकी मां के काम की वजह से समाज स्वीकार नहीं करता है। देखना दिलचस्प होगा कि पुनीश शर्मा अपने नेगेटिव किरदार से इस सीरियल में कितना तड़का लगा पाते हैं।

ADVERTISEMENT

Puneesh Sharma

बंदगी कालरा के साथ किया म्यूजिक एल्बम

हाल ही में पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा एक साथ म्यूजिक एल्बम “लव मी” में नजर आए थे। ये म्यूजिक एल्बम मीत ब्रदर्स का था, जिसमें पुनीश और बंदगी का अंदाज़ काफी हॉट एंड सेक्सी था। दो महीने पहले रिलीज़ हुए इस म्यूजिक एल्बम को अब तक 78 लाख बार देखा जा चुका है। अगर आपने अभी तक वीडियो को नहीं देखा है तो यहां देखें…

इमेज सोर्सः Instagram

ये भी पढ़ें

ADVERTISEMENT

बिग बॉस 12 : दीपिका कक्कड़ को याद करते हुए पति शोएब ने फैंस से की ये इमोशनल अपील

बिग बाॅस के घर पर बनीं जोड़ियां, कुछ ने लिए सात फेरे तो कुछ के ब्रेकअप बने चटपटे किस्से

बिग बॉस 12: जानिए किस सेलिब्रिटी को मिल रही सबसे ज्यादा रकम तो कौन पा रहा सबसे कम फीस

कसौटी ज़िन्दगी की 2 : कोमोलिका के बाद अब है मिस्टर बजाज का इंतज़ार, ये एक्टर निभाएंगे किरदार 

ADVERTISEMENT
22 Oct 2018

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT