ADVERTISEMENT
home / xSEO
Propose Day Quotes in Hindi

Propose Day Quotes in hindi – करिये इन कोट्स के साथ अपने पार्टनर को प्रोपोज

अगर आप किसी रिलेशनशिप में है तो आपका पार्टनर आपसे जरूर ये उम्मीद करेगा की आप वैलेंटाइन वीक का सबसे स्पेशल डे यानि प्रपोज डे उनके लिए और खास बना दे। यही कारण है की 8 फरवरी युवाओं के लिए बेहद खास होता है इस दिन सभी प्यार करने वाले एक दूसरे से अपने दिल का इज़हार करते हैं और उन्हें एहसास करवाते है की उनका पार्टनर कितना खास है। अगर अपने अभी तक किसी को प्रपोज नहीं किया तो इस वैलेंटाइन डे (Valentines Day 2022) बेझिझक प्रपोज डे कोट्स से करें इज़हार। यहाँ दिए गए कोट्स आपके दिल की बात को लफ्ज़ देने में मदद करेंगे। 

Propose Day Quotes in Hindi

  1.  सच्चा प्यार आंखों से दिखता है, ये दिल हर वक़्त तुमसे मिलने के लिए तड़पता है तुम्हें भी हमारे प्यार का एहसास हो, इसलिए हर पल ये दिल सिर्फ तुम्हें याद करता है। 
  2. उम्र भर के लिए आपको अपनाना चाहते हैं, आपका जो भी जवाब हो,मगर इस दिल में मोहब्बत बहुत है आपके लिए हम आपको ये बताना चाहते हैं। Happy Propose Day!
  3. दो चार पल नहीं हमे उम्र भर का साथ चाहिए आप निभाओं न निभाओ ये रिश्ता हमे हर जन्म आप जैसा ही साथ चाहिए। 
  4. मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं,तेरी सूरत के सिवा कुछ याद नहीं मैं गुलाब हूं तेरे गुलशन का, तेरे सिवा मुझ पर किसी का हक नहीं। Happy Propose Day!
  5. कुछ देर का इंतज़ार मिला हमको,पर सब से स्वीट यार मिला हमको ना रही तमन्ना किसी की तेरे बाद,मोहब्बत से वो प्यार मिला हमको। Happy Propose Day!
  6. आपकी मुस्कान हमारी कमज़ोरी है,कह ना पाना हमारी मजबूरी है आप क्यों नहीं समझते इस जज़्बात को,क्या खामोशियों को ज़ुबान देना ज़रूरी है।
  7. दिल ही दिल में हम उनसे प्यार करते हैं,आज इस प्रपोज़ डे पर अपनी मोहब्बत का इज़हार करते हैं। Happy Propose Day!
  8. मोहब्बत की कीमत कभी चुकाई नहीं जाती, हो जाये अगर मोहब्बत तो छुपाई नहीं जाती वक़्त के रहते मोहब्बत का इज़हार कर दो,वरना वक़्त के बाद मोहब्बत जताई नहीं जाती। Happy Propose Day!

ये भी पढ़ें

Valentine Day Outfit Ideas

Valentine Day Gifts

ADVERTISEMENT

Happy Valentine’s Day Messages

वैलेंटाइन्स डे इन टिप्स की मदद से अपने रिलेशनशिप को बनाएं स्ट्रॉन्ग

Valentines Day in Hindi

25 Jan 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT