ADVERTISEMENT
home / xSEO
Promise Day

Promise Day Quotes in Hindi 2022 – रिश्तें में मज़बूती बढ़ाने के लिए प्रॉमिस डे के दिन पार्टनर से करें वादा और भेजें प्रॉमिस डे कोट्स

प्यार किया है तो वादे भी करने पड़ेगे। इन वादों से ही रिश्तों में विश्वास बढ़ता है। ऐसा ही एक दिन वैलेंटाइन वीक में प्रॉमिस डे हर साल 11 फरवरी को मनाया जाता है। इस प्रॉमिस डे (Promise Day) आप अपने पार्टनर से भले ही छोटे- छोटे वादे करें लेकिन वादे ऐसे हो जिन्हें आप ज़िंदगी भर निभा सकें। ये वादे आपके रिश्तें को दोगुना मजबूत करने में मदद करेंगे और आप अपने पार्टनर के साथ ट्रस्ट बिल्ट कर पाएंगे। ये छोटे छोटे वादे ही पार्टनर को एहसास करवाते हैं की आप  कितना सोचते है। तो इस वैलेंटाइन डे आप प्रॉमिस डे का मौका अपने हाथ से जाने न दें। अगर आप अपने एहसास को शब्द नहीं दे पा रहे तो यहाँ दिए गए प्रॉमिस डे कोट्स आपकी  करेंगे। 

Promise Day Quotes in Hindi – प्रॉमिस डे कोट्स

  1. दिल करता है ज़िंदगी दे दूं, ज़िंदगी की सारी खुशियां दे दूं, कर दे अगर तू मुझे वादा अपने साथ का, तो यकीन मान अपनी सांस भी तुझे दे दूं। हैपी प्रॉमिस डे!
  2. ये वादा है हमारा ना छोड़ेंगे साथ तुम्हारा, जो गए तुम हमको भूलकर ले आएंगे पकड़ कर हाथ तुम्हारा। इस प्रॉमिस डे दिल से है ये वादा तुम्हे। हैपी प्रॉमिस डे!
  3. आज वादा करती हूँ तुमसे, बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाऊंगी तू जहां जाएगा में वहां-वहां आऊंगी, साया तो छोड़ जाता है साथ अंधेरे में लेकिन मैं अंधेरे में तेरा उजाला बन जाऊंगी। हैपी प्रॉमिस डे!
  4. खुशबू की तरह तेरी हर साँस में, प्यार अपना बसाने का वादा है रंग जितने हैं मोहब्बत में हमारी आपके जीवन में सजाने का वादा है। Happy Promise Day!
  5.  पल-पल हर पल तेरा साथ निभाएंगे, तेरे एक इशारे से दौड़ें चले आएंगे गम का कोई लम्हा तेरे पास नहीं आने देंगे, अपनी हिस्से की खुशियां भी तुझ पर लुटाएंगे। हैपी प्रॉमिस डे!
  6.  सुना है वो जाते हुए कह गए कि अब तो हम सिर्फ तुम्हारे ख्वाबों में आएंगे, कोई कह दो उनसे के वो वादा करें, हम ज़िंदगी भर के लिए सो जायेंगे। हैपी प्रॉमिस डे!
  7. हर पल प्यार का इरादा है आपसे अपनापन ही कुछ इतना ज्यादा है आपसे ना सोचेंगे सिर्फ उम्र भर के लिए कयामत तक साथ निभाएंगे ये वादा है आपसे। Happy Promise Day!
  8. ना करते तुम कोई वादा पूरा ना करते कोई इरादा पूरा साथ निभाने की बात करते हो पहले प्यार तो कर लो पूरा यह वादा है मेरा तुमसे आज छोड़ेंगे ना कभी तुम्हारा साथ। हैपी प्रॉमिस डे!
  9. वक्त चाहे अच्छा हो, वक्त चाहे बुरा हो स्थिति चाहे जैसी हो, हम हमेशा एक दूसरे का साथ निभाएंगे। हैपी प्रॉमिस डे!
  10. ये वादा रहा तुमसे जीवन भर एक दूसरे का साथ हम ऐसे ही निभाएंगे, चाहें जो भी परेशानी आये हमेशा एक दूसरे को समझेंगे। हैप्पी प्रॉमिस डे !!
  11. मैं नहीं करता वादों में विशवास पर तुमसे मिल कर ये कहने का दिल करता है की मैं तुम्हे ज़माने की हर ख़ुशी दूँ, कभी दिल कभी न दुखाऊँ तुम्हारा। तो चलो इस प्रॉमिस डे मैं तुम्हे हर पल खुश रखने का वादा करता हूँ / करती हूँ। हैप्पी प्रॉमिस डे!!
  12. वादा है तुमसे ये, हर पल तुम्हारे बन कर रहेंगे चाहें जीवन में बचे हो जितने पल। हैप्पी प्रॉमिस डे !!
  13. तेरा साथ चाहिए, हर लम्हे तेरे साथ बिताना है। इस प्रॉमिस डे मैं ये वादा चाहता / चाहती हूँ कभी मुझे अकेले मत रहने देना।

प्यार जताने का मतलब सिर्फ कपल रिलेशनशिप नहीं होता। आप अपने चाहने वाले या खास दोस्तों को भी प्रॉमिस डे कोट्स (Promise Day 2022) शेयर कर सकते हैं। वादें करना और उन्हें निभाना किसी भी रिश्तें में स्ट्रांग बांड पैदा करता है। उम्मीद है आपको यहाँ दिए गए प्रॉमिस डे कोट्स (Promise Day Quotes in Hindi) पसंद आये होंगें और आप इन्हें अपने सोशल मीडिया और चाहने वालों के साथ शेयर करेंगे। 

ये भी पढ़ें

Valentine Day Outfit Ideas

ADVERTISEMENT

Valentine Day Gifts

Happy Valentine’s Day Messages

वैलेंटाइन्स डे इन टिप्स की मदद से अपने रिलेशनशिप को बनाएं स्ट्रॉन्ग

Valentines Day in Hindi

ADVERTISEMENT
27 Jan 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT