वुड बी पैरेंट्स दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम अपने फैन्स को अकसर अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट्स अपने वीडियो ब्लॉग के जरिए देते रहते हैं। दीपिका अपनी प्रेगनेंसी को बहुत एंजॉय कर रही हैं और खाते-पीते, शॉपिंग और परिवार के साथ अपना टाइम स्पेंड कर रही हैं। एक्ट्रेस अपने थर्ड ट्राइमेस्टर में हैं और अब बेबी के आने को लेकर अपना उत्साह अकसर ही जाहिर कर देती हैं।

एक्ट्रेस अपने लेटेस्ट व्लॉग में शोएब के साथ शॉपिंग पर गई हैं और वहां दोनों कुछ खाने के लिए रुकते हैं। इस दौरान दीपिका ने बटर चिकन ऑर्डर किया। एक्ट्रेस ने फूड एंजॉय करते हुए कहा, “मेरा बच्चा पैदा होते ही तीन चीजें मांगेगा, चाय, आम और चिकन। वैसे ये कहते-कहते एक्ट्रेस खिलखिलाकर हंसने लगी।”
दीपिका की ननद सबा ने हाल ही में अपने मिसकैरिज की जानकारी लोगों के साथ शेयर की थी। इस बारे में बात करते हुए व्लॉग में कपल ने कहा कि वो शबा के साथ हैं और उनका ख्याल भी रख रहे रहैं। इस मौके पर एक्ट्रेस ने एक बार फिर याद किया कि कैसे वो भी एक बार इस दौर से गुजर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि इस बात की तसल्ली है कि सबा ठीक है।
दीपिका और शोएब की शादी 2018 में हुई थी और अब दोनों अपनी लाइफ में पैरंटहुड का चैप्टर ऐड करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
शोएब इब्राहिम ने बताया क्यों दीपिका है उनके लिए स्पेशल, एक्ट्रेस ने मुश्किल समय में दिया था साथ
- Fact Check: क्या सच में अर्चना पूरन सिंह और अमिताभ बच्चना का था अफेयर? जानिए पूरी सच्चाई
- इन 5 Celebs ने अपने काफिले में ऐड की नई कारें, किसी को मिली गिफ्ट तो किसी ने खुद खरीदी नई कार
- आलिया भट्ट से लेकर करीना कपूर तक ये 5 डीवाअपनी डाइट में प्रोटीन करती हैं शामिल, जानिए तरीका
- महिलाओं के लिए बेहद जरूरी हैं ये साइबर सिक्योरिटी TIPS, सही जानकारी से कर सकती हैं अपना बचाव
- सुष्मिता सेन से जुड़े वो 7 वाकये जो बताते हैं कि वो फीमेल एक्ट्रेस को हमेशा इंस्पायर करती हैं