दीपिका कक्कड़ ने बताया उनके बेबी को पैदा होते ही होंगी इन 3 चीजों की क्रेविंग, थर्ड ट्राइमेस्टर में हैं एक्ट्रेस
वुड बी पैरेंट्स दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम अपने फैन्स को अकसर अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट्स अपने वीडियो ब्लॉग के जरिए देते रहते हैं। दीपिका अपनी प्रेगनेंसी को बहुत एंजॉय कर रही हैं और खाते-पीते, शॉपिंग और परिवार के साथ अपना टाइम स्पेंड कर रही हैं। एक्ट्रेस अपने थर्ड ट्राइमेस्टर में हैं और अब बेबी के आने को लेकर अपना उत्साह अकसर ही जाहिर कर देती हैं।

एक्ट्रेस अपने लेटेस्ट व्लॉग में शोएब के साथ शॉपिंग पर गई हैं और वहां दोनों कुछ खाने के लिए रुकते हैं। इस दौरान दीपिका ने बटर चिकन ऑर्डर किया। एक्ट्रेस ने फूड एंजॉय करते हुए कहा, “मेरा बच्चा पैदा होते ही तीन चीजें मांगेगा, चाय, आम और चिकन। वैसे ये कहते-कहते एक्ट्रेस खिलखिलाकर हंसने लगी।”
दीपिका की ननद सबा ने हाल ही में अपने मिसकैरिज की जानकारी लोगों के साथ शेयर की थी। इस बारे में बात करते हुए व्लॉग में कपल ने कहा कि वो शबा के साथ हैं और उनका ख्याल भी रख रहे रहैं। इस मौके पर एक्ट्रेस ने एक बार फिर याद किया कि कैसे वो भी एक बार इस दौर से गुजर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि इस बात की तसल्ली है कि सबा ठीक है।
दीपिका और शोएब की शादी 2018 में हुई थी और अब दोनों अपनी लाइफ में पैरंटहुड का चैप्टर ऐड करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
शोएब इब्राहिम ने बताया क्यों दीपिका है उनके लिए स्पेशल, एक्ट्रेस ने मुश्किल समय में दिया था साथ
- KL Rahul के स्ट्रिप क्लब से वायरल वीडियो पर अथिया शेट्टी ने किया रिएक्ट, कहा, “हम रेगुलर जगह गए थे”
- VIDEO: इग्नोर-बदसलूकी कंट्रोवर्सी के बाद सलमान ने विक्की कौशल को लगाया गले और कही ये बात
- Cannes 2023: रेड कारपेट पर डेब्यू के बाद स्मैशिंग न्यू लुक में दिखीं अनुष्का शर्मा, देखें Pics
- अगर दिखने लगे ये संकेत तो समझ जाइए कि कुछ बहुत अच्छा होने वाला है
- शुभमन गिल और सारा अली खान ने किया एक दूसरे को अनफॉलो, ये Video फैन्स को करता रहा है कंफ्यूज