शोएब इब्राहिम ने बताया क्यों दीपिका है उनके लिए स्पेशल, एक्ट्रेस ने मुश्किल समय में दिया था साथ
टीवी के सबसे लंबे और सफल शोज़ में से एक ससुराल सिमर का में जब शोएब इब्राहिम लोगों के सामने प्रेम बनकर आए तो वो लोगों को बेहद पसंद आए थे। हालांकि एक्टर ने इस शो को उस वक्त छोड़ने का फैसला किया जब उनकी लोकप्रियता चरम पर थी क्योंकि वो कुछ अच्छे रोल करना चाहते थे। लेकिन, जैसा कि सभी जानते हैं कि इस इंडस्ट्री में लोगों के सितारे रातों-रात बदल जाते है, शोएब के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। तीन साल तक एक्टर के हाथ कुछ भी नहीं लगा, न कोई शो और न ही कोई दमदार रोल। शोएब इब्राहिम ने हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए अपने इंटरव्यू में कहा है कि ससुराल सिमर का छोड़ने के बाद उन्हें 3 साल तक कोई काम नहीं मिला था और इस दौर में उन्हें उनकी फैमिली और ससुराल सिमर का फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ का सपोर्ट मिला था।

शोएब ने इंटरव्यू में कहा, मैंने कुछ बचत की थी और मैंने कुछ समय के लिए अपने खर्चे को इसी से मैनेज किया। इसके बाद दीपिका ने मुझे बहुत सपोर्ट किया और मैं इसे स्वीकार करने से कभी नहीं शर्माता। मैं इसे गर्व से स्वीकार करता हूं। यही कारण है कि मैं उसके लिए कुछ भी करने के बारे में दो बार नहीं सोचता क्योंकि उसने उस समय मेरा साथ दिया जब मेरे पास कुछ नहीं था। मेरे पिता के पास भी कुछ बचत थी जिसे हमने उपयोग कर लिया था। हमारा पूरा परिवार दीपिका का बहुत आभारी है कि उन्होंने उस समय हम पर इतना प्यार बरसाया और हर संभव तरीके से हमारा समर्थन किया था।

शोएब ने ये भी बताया कि जब उनके पास काम नहीं था तो वो अपनी फिटनेस पर काम कर रहे थे और क्योंकि दीपिका भी उसी बिल्डिंग में रहती थी तो वो खुद शोएब का डाइट प्लान कुक को समझाती थी।
दीपिका और शोएब ने साल 2018 में 22 फरवरी के दिन शादी की थी। शादी के पहले दीपिका ने शोएब के लिए अपना धर्म और नाम भी बदला था। दीपिका और शोएब पहली बार साल 2011 में ससुराल सिमर के सेट पर मिले थे। दीपिका उस वक्त पहले से शादीशुदा थी और उन्होंने शोएब से शादी के पहले 2015 में अपने पहले पति से तलाक ले लिया था। वैसे दीपिका कक्कड़ अब प्रेगनेंट हैं और दोनों सेलेब्स जल्दी ही पेरेंट बनने वाले हैं।
ये भी पढ़े-
दीपिका कक्कड़ की प्रेग्नेंसी को लोगों ने बताया फेक तो एक्ट्रेस ने कहा – ”हां मैं हूं नौटंकीबाज…”
दीपिका कक्कड़ शादी के 5 साल बाद बनने जा रही हैं मां, एक्ट्रेस ने शेयर किया फर्स्ट ट्राइमेस्टर का एक्सपीरियंस
- KL Rahul के स्ट्रिप क्लब से वायरल वीडियो पर अथिया शेट्टी ने किया रिएक्ट, कहा, “हम रेगुलर जगह गए थे”
- VIDEO: इग्नोर-बदसलूकी कंट्रोवर्सी के बाद सलमान ने विक्की कौशल को लगाया गले और कही ये बात
- Cannes 2023: रेड कारपेट पर डेब्यू के बाद स्मैशिंग न्यू लुक में दिखीं अनुष्का शर्मा, देखें Pics
- अगर दिखने लगे ये संकेत तो समझ जाइए कि कुछ बहुत अच्छा होने वाला है
- शुभमन गिल और सारा अली खान ने किया एक दूसरे को अनफॉलो, ये Video फैन्स को करता रहा है कंफ्यूज