अगर आप शुद्ध शाकाहारी हैं तो यकीनन पनीर आपकी सबसे पसंदीदा डिश होगी। हो भी क्यों न आखिर पनीर स्वाद के स्वाद कई गुणों का संगम जो है। मगर क्या अपने कभी पनीर का फूल (paneer ka phool) के बारे में सुना है? अब आप कहेंगे ये क्या बला है, क्योंकि पनीर को तो दूध फाड़ कर बनाया जाता है। जब इसका कोई पेड़ ही नहीं तो फिर पनीर का फूल कैसे हो सकता है। अगर आपने अभी तक इसका नाम नहीं सुना तो हम आपको बता दें कि पनीर का फूल बेहद फायदेमंद होता है। खासतौर पर डाइबिटीज़ मरीजों के लिए। हम यहां आपको पनीर के फूल के फायदे और नुकसान के बारे में बता रहे हैं। मगर उससे पहले जान लेते हैं आखिर ये पनीर का फूल है क्या? ऑयस्टर के फायदे
Table of Contents
पनीर का फूल क्या है? What is Paneer ke Phool in Hindi?
पनीर के फूल (paneer ke phool) को पनीर डोडा (paneer doda) और विथानिया कोगुलन्स (Withania coagulans) के नाम से भी जाना जाता है। दरअसल, यह भारत, नेपाल और अफगानिस्तान में पाई जाने वाली एक सामान्य जड़ी-बूटी है। पनीर के फूल को स्वास्थ्य के अमृत के रूप में जाना जाता है, क्योंकि इसका फूल ही नहीं बल्कि फल, बीज, पत्ते, तना, जड़ और छाल से लेकर पौधे के सभी भाग अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य लाभकारी गुणों को प्रदर्शित करने के लिए जाने जाते हैं। यह जामुन एस्टरेज़, मुक्त अमीनो एसिड, वसायुक्त तेल, आवश्यक तेल और अल्कलॉइड से भरे होते हैं। इतना ही नहीं यह प्रोलाइन, वेलिन, हाइड्रॉक्सीप्रोलाइन, टायरोसिन, ग्लाइसिन, एस्पार्टिक एसिड, शतावरी, सिस्टीन और ग्लूटामिक एसिड सहित आवश्यक अमीनो एसिड की एक समृद्ध सरणी के साथ भरा होता है, जो समग्र स्वास्थ्य को बढ़ाने में मूल्यवान हैं।
पनीर के फूल के फायदे – Paneer ke Phool Benefits in Hindi
वैसे तो पनीर का फूल के फायदे ( paneer ke phool ke fayde) कई हैं लेकिन खासतौर से यह मधुमेह के इलाज के लिए जाना जाता है। मगर इसके फायदे बस यहीं तक सीमित नहीं हैं। हम यहां आपको paneer ke phool ke fayde hindi me बता रहे हैं।
डायबिटीज में करे मदद
पनीर का फूल एक जादुई जड़ी बूटी है जो मधुमेह को ठीक करने में मदद करती है। इसके फल का निरंतर उपयोग हाई ब्लड शुगर स्पाइक्स को नियंत्रित करने के लिए सिद्ध हुआ है। इसके अलावा, यह न केवल रक्त ग्लूकोज का उपयोग करता है बल्कि पैनक्रिया के बीटा कोशिकाओं की मरम्मत भी करता है। यह सही मात्रा में इंसुलिन के स्राव को बढ़ावा देता है। जड़ी बूटी ग्लूकोज के उपयोग और कार्बोहाइड्रेट मेटाबोलिज्म में सुधार के साथ ब्लड शुगर की कमी को बढ़ावा देती है। paneer doda के नियमित सेवन से मधुमेह विरोधी दवाओं और इंसुलिन का उपयोग कम होता है।
अस्थमा करे ठीक
पनीर का फूल एक अविश्वसनीय जड़ी बूटी है जो फेफड़ों के कार्यों में सुधार करने और श्वसन समस्याओं का इलाज करने में अच्छी तरह से काम करती है। इस जड़ी बूटी को आहार में शामिल करने से अस्थमा से जुड़े लक्षणों को कम करने और अस्थमा के अचानक हमले को रोकने के लिए जाना जाता है।
खून साफ करे
पनीर का फूल एक प्राकृतिक रक्त शोधक के रूप में कार्य करता है और शरीर में वात दोष को शांत करता है। एंटीऑक्सिडेंट की प्रचुरता सिस्टम को डिटॉक्सीफाई करने और अशुद्धियों के खून को साफ करने में मदद करती है। इसके अलावा, यह सिस्टम में स्वस्थ कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स को भी साफ करता है।
घाव भरे
पनीर का फूल के असाधारण स्वास्थ्यप्रद गुण घावों को भरने में सहायता करते हैं। इसके एक्सट्रेक्ट को जब घावों पर लगाया जाता है तो इसका अर्क बैक्टीरिया व वायरस को मारता है और उपचार प्रक्रिया को तेज करता है।
पीरियड की समस्या में सहायक
मासिक धर्म की समस्या वाली महिलाओं के लिए पनीर का फूल एक लाभकारी जड़ी बूटी है। इस जड़ी बूटी के नियमित सेवन से अनियमित चक्र, दर्दनाक माहवारी, रक्त प्रवाह में सुधार और गर्भाशय के स्वास्थ्य में सुधार होता है।
अल्जाइमर में फायदेमंद
अल्जाइमर रोग में भी पनीर का फूल के फायदे देखे जा सकते हैं। अल्जाइमर एक न्यूरोलॉजिकल यानी दिमाग संबंधी बीमारी है, जिसके कारण दिमाग की कोशिकाएं नष्ट होने लगती हैं। वहीं पनीर का फूल के अर्क में न्यूरोप्रोटेक्टिव प्रभाव मौजूद होता है, जो मस्तिष्क के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी हो सकता है।
नींद की समस्या करे दूर
आजकल की लाइफस्टाइल में कई लोगों को नींद का आने की बीमारी से दो-चार होना पड़ता है। रात में 3-3 बजे तक जागना तो जैसे युवा पीढ़ी के लिए आम बात हो चुकी है। ऐसे में पनीर का फूल आपको अच्छी नींद लाने में सहायक साबित हो सकता है। यह तनाव को दूर कर अच्छी नींद लेने में मदद कर सकता है।
पनीर का फूल कैसे इस्तेमाल करें – Paneer ke Phool
पनीर के फूल (paneer phool uses) का इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है। इसके लिए पनीर फूल की लगभग 10 से 15 फली एक गिलास पानी में रात भर भिगो दें। पानी में उनका अर्क निकालने के लिए उन्हें निचोड़ें। इसे एक छलनी से छान लें और अगली सुबह खाली पेट इसे पी लें। ध्यान रहे अगर आप डॉक्टर के पर्चे की दवा ले रहे हैं तो सावधानी बरतें क्योंकि यह तुरंत परिणाम देती है, आपका ब्लड शुगर लेवल इससे गिर सकता है। इसलिए डॉक्टर की सलाह के बाद ही इसका इस्तेमाल आपके लिए अधिक फायदेमंद होगा।
पनीर के फूल के नुकसान – Paneer ka Phool Side Effects
अति हर चीज़ की बुरी होती है। अगर पनीर के फूल का ज्यादा सेवन या इस्तेमाल कर लिया जाये तो paneer ka phool side effects भी नजर आने लगते हैं।लंबे समय तक इसका उपयोग व्यक्ति को संक्रमण और अन्य बीमारियों के प्रति संवेदनशील बनाता है। खासतौर पर यह गर्भावस्था में कतई सुरक्षित नहीं है। अगर पहले से किसी बीमारी या वायरस से जूझ रहे हैं तो इसका सेवन करने से बचें। इसके अलावा इसके अत्यधिक सेवन से बार बार टॉयलेट जाने की इच्छा हो सकती है।
पनीर के फूल को लेकर पूछे जाने वाले सवाल-जवाब – FAQ’s
सवाल- पनीर के फूल का सेवन कैसे करें?
जवाब- पनीर फूल की लगभग 10 से 15 फली एक गिलास पानी में रात भर भिगो दें। पानी में उनका अर्क निकालने के लिए उन्हें निचोड़ें। इसे एक छलनी से छान लें और अगली सुबह खाली पेट इसे पी लें।
सवाल- क्या शुगर में पनीर खाया जाता है?
जवाब- बिलकुल, मधुमेह के पनीर खाया जा सकता है। इस बीमारी में पनीर किसी रामबाण से कम नहीं। यही वजह है कि पनीर के फूल भी मधुमेह में गायदेमन्द साबित होते हैं।
अगर आपको यहां दिया गया पनीर का फूल के फायदे ( paneer ke phool ke fayde) पसंद आए तो इन्हें अपने दोस्तों व परिवारजनों के साथ शेयर करना न भूलें।