डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है, जो एक बार किसी को हो जाए तो जीवन भर उसका पीछा नहीं छोड़ती है। इस बीमारी का सबसे बुरा पक्ष है कि यह शरीर में अन्य कई तरह के रोगों को भी निमंत्रण देती है। हालांकि, डायबिटीज को रोकना नामुमकिन नहीं है। (diabetes control in hindi) कुछ नियमों का पालन कर इसे आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है और डायबिटीज का इलाज (diabetes treatment in hindi) किया जा सकते है। स्टीविया प्लांट के फायदे
0डायबिटीज के प्रकार – Types of Diabetes in Hindi
डायबिटीज के लक्षण – Diabetes Symptoms in Hindi
डायबिटीज के कारण – Causes of Diabetes in Hindi
डायबिटीज का परीक्षण – How to Diagnose Diabetes?
डायबिटीज को कंट्रोल करने के उपाय – Sugar Control Kaise Kare
डायबिटीज को कंट्रोल करने के घरेलू उपाय – Home Remedies for Diabetes in Hindi
डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए योगासन – Yoga for Diabetes in Hindi
डायबिटीज को लेकर पूछे जाने वाले आम सवाल और जवाब – FAQ’S
मधुमेह यानि कि डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है, जो आपके शरीर में रक्त शर्करा, जिसे ब्लड ग्लूकोज भी कहते हैं, के अधिक हो जाने के कारण हो जाती है। बता दें कि ब्लूड ग्लूकोज हमारी एनर्जी का मुख्य स्त्रोत है और यह आपके द्वारा खाए गए भोजन से मिलता है। जब हमारे शरीर के पैंक्रियाज में इंसुलिन का पहुंचना कम हो जाता है और रक्त में ग्लूकोज का स्तर बढ़ जाता है तो इस स्थिति को डायबिटीज कहते हैं। दरअसल, इंसुलिन एक तरह का हॉर्मोन होता है जो पाचन ग्रंथि द्वारा बनता है। इसका काम है शरीर के अंदर भोजन को एनर्जी में बदलना। लेकिन जब डायबिटीज (diabetes in hindi) होती है तो शरीर को भोजन से एनर्जी बनाने में दिक्कत होती है और ऐसे में ग्लूकोज का बढ़ा हुआ स्तर शरीर के विभिन्न अंगों को नुकसान पहुंचाना शुरू कर देता है।
महिलाओं की तुलना में पुरुषों को डायबिटीज होने का खतरा ज्यादा रहता है। वैसे मुख्यत: डायबिटीज चार प्रकार की होती है –
इस तरह की डायबिटीज में इंसुलिन का बनना कम हो जाता है या फिर इंसुलिन बनना बंद ही हो जाता है। वैसे इस तरह के मामले बहुत कम ही देखने को मिलते हैं, जिन्हें टाइप 1 डायबिटीज हो। यह बीमारी सामान्य तौर पर 12 से 25 साल से कम उम्र में पाई जाती है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में 1 से 2 प्रतिशत मामलों में ही टाइप 1 डायबिटीज की समस्या होती है।
टाइप 2 डायबिटीज से प्रभावित लोगों का ब्लड शुगर का स्तर काफी बढ़ जाता है, जिसे कंट्रोल करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। इसमें शरीर इंसुलिन का सही तरीके से प्रयोग नहीं कर पाता है। इस तरह की डायबिटीज ज्यादातर उन लोगों को होती है, जिनका बीएमआई 32 से ज्यादा हो। यह खराब लाइफस्टाइल, गलत खानपान व आनुवंशिक कारणों से भी हो सकती है।
प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं को अक्सर गर्भकालीन मधुमेह, जिसे जेस्टेशनल डायबिटीज भी कहा जाता है, की समस्या हो जाती है। जेस्टेशनल डायबिटीज ऐसी स्थिति है, जिसमें प्रेगनेंट महिला के ब्लड शुगर का स्तर बढ़ जाता है। जिन लोगों को पहले से डायबिटीज नहीं भी होती है, वो भी इसकी चपेट में आ जाते हैं। इस दौरान इंसुलिन की सहायता से ब्लड शुगर कंट्रोल में रखा जाता है और बेबी होने के बाद ये सही भी हो जाती है।
इस प्रकार की डायबिटीज में आपके शरीर का ग्लूकोज स्तर साधारण मात्रा से अधिक होता है लेकिन इसका ये मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि आपको डायबिटीज हो ही। आप चाहें तो इसी समय अपनी लाइफस्टाइल और खानपान में बदलाव कर इस तरह की डायबिटीज से छुटकारा पा सकते हैं। आइये डायबिटीज के लक्षण (diabetes ke lakshan) जानें।
ये भी पढ़ें – सिर्फ जीभ देखकर भी पता लगा सकते हैं कि क्या बीमारी है आपको
ये भी पढ़ें – लाइफस्टाइल बीमारियों से बचने के लिए शरीर के हार्मोन असंतुलन को ऐसे करें संतुलित
डायबिटीज का पता लगाने के लिए परीक्षण करना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। आइए जानते हैं डायबिटीज का पता लगाने के लिए किस तरह के टेस्ट होते हैं –
ग्लूकोज फास्टिंग टेस्ट यानि कि फास्टिंग प्लाज्मा ग्लूकोज (एफपीजी)। इस टेस्ट को बिना कुछ खाए – पिए सुबह के समय करवाया जाता है। टेस्ट से पहले फास्टिंग करने से ब्लड शगुर का सही पता लगाने में मदद मिलती है।
इस तरह के टेस्ट में डायबिटीज के रोजाना के उतार- चढ़ाव को न दिखाकर पिछले तीन महीनों के अंदर होने वाले ब्लड शुगर के औसतन स्तर को मापा जाता है। यह टेस्ट टाइप 2 डायबिटीज का पता लगाने के लिए किया जाता है।
ये टेस्ट एक तरह से नियमित जांच का हिस्सा है। अगर आप डायबिटीज की रोकथाम के लिए उपचार करा रहे हैं तो ये टेस्ट कई बार करना होता है। ये टेस्ट रैंडम होता है, इसमें फास्टिंग या ब्रेकफास्ट जरूरी नहीं है।
ये भी पढ़ें – वो लक्षण, जिनसे आप जान सकते हैं कि कहीं आपको HIV या एड्स तो नहीं!
डायबिटीज आजकल के समय में एक ऐसा लाइफस्टाइल रोग बन गया है, जो हर दूसरे घर में लोगों को अपना शिकार बनाए हुए है। समय की कमी के कारण लोग अपने शरीर पर ध्यान नहीं देते हैं और नतीजा उन्हें काफी बुरा भुगतना पड़ता है। यहां हम आपको कुछ ऐसे उपाय (diabetes ke upay) और एक्सपर्ट टिप्स दे रहे हैं, जिनकी मदद से आप डायबिटीज को कंट्रोल कर सकते हैं।
बढ़ता वजन एक नहीं, बल्कि कई बीमारियों को जन्म देता है। इसीलिए अपने वजन का ध्यान रखें। वजन कम रहने से आपका शरीर इंसुलिन के प्रति सेंसिटिव हो जाता है।
ये भी पढ़ें – मोटापा घटाने के लिए बेस्ट हैं ये बाबा रामदेव के घरेलू नुस्खे
रोजाना 30 मिनट नियमित तौर पर टहलें। अगर आप ऑफिस में ज्यादा देर तक कंप्यूटर के सामने बैठते हैं तो अपनी ही सीट पर स्ट्रेचिंग करें और हर 1 घंटे पर एक वॉक लें, चाहे पानी भरने जाएं या फिर पीने।
स्टार्चयुक्त और हाई कार्बोहाइड्रेट आहार जैसे मैदा की ब्रेड, पास्ता, चावल आदि से परहेज करें। ज्यादा तेल और घी में बना हुआ खाना एकदम इग्नोर करें। ग्रिल्ड और रोस्टेड चीजें खाएं। बाहर का खाना खाने से बेहतर है कि आप घर में दाल का पानी या सूप बनाकर पी लें। प्रोसेस्ड फूड, यानि डब्बा बंद फूड भूलकर भी न खाएं। अपने डाइट चार्ट में छाछ, स्प्राउट्स, फल और उबले हुए अंडे का सेवन शामिल करें। अपने भोजन में सलाद जरूर शामिल करें। इससे आपके शरीर में फाइबर बढ़ता है और यह ग्लूकोज लेवल को बढ़ने से भी रोकता है।
तनाव और चिंता आपके शरीर में डायबिटीज़ बढ़ने की खास और बड़ी वजह होते हैं। इसका कारण यह है कि तनाव और चिंता के वक्त आपका शरीर एक हॉर्मोन ‘कार्टिसोल’ को रिलीज़ करता है, जो इंसुलिन की एक्टिविटी को बढ़ा देता है और इससे आपका ब्लड शुगर भी बढ़ जाता है। शुगर खत्म करने का उपाय और शुगर का इलाज है (sugar ka ilaj) – योग करें, डांस करें या फिर वो चीज करें, जिसे करने से आप खुश होते हैं और आपके दिमाग को शांति मिलती है। हमेशा खुश रहना आपकी प्राथमिकता होना चाहिए।
ये भी पढ़ें – इन तरीकों को अपनाएं और स्ट्रेस को कहें बाय-बाय
नियमित रूप से स्वास्थ्य की जांच कराते रहें और शुगर लेवल को रोजाना मॉनीटर करें ताकि वह कभी भी लेवल से ज्यादा नहीं हो। (how to control sugar level in hindi) एक बार शुगर बढ़ जाती है तो उसके लेवल को नीचे लाना काफी मुश्किल काम होता है और इस दौरान बढ़ा हुआ शुगर स्तर शरीर के अंगों पर अपना बुरा प्रभाव छोड़ता रहता है। अपने ग्लूकोज स्तर को जांचें और भोजन से पहले अगर यह 100 और भोजन के बाद 125 से ज्यादा है तो सतर्क हो जाएं। डॉक्टर से परामर्श कर दवाइयां लें। आइये अब हम आपको बताएंगे कि आप घर पर डायबिटीज ट्रीटमेंट (diabetes ke gharelu upay) कैसे कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें – दांत के दर्द में अपनाएं ये आसान से घरेलू नुस्खे, मिनटों में मिलेगी राहत
डायबिटीज में ब्लड शुगर को कंट्रोल रखने के लिए (how to control sugar in hindi) आप इनमें से कोई भी योगासन नियमित रूप से योग करने के लिए चुन सकते हैं –
प्राणायाम कई प्रकार के होते हैं, जिसमें से भ्रामरी और भास्रिका प्राणायाम डायबिटीज के लिए ज्यादा लाभकारी होते हैं। इन्हें करने से मन प्रसन्न रहता है और शरीर में सही ढंग से ऑक्सीजन का प्रवाह होता है।
अर्धमत्स्येंद्रासन योग के बहुत सारे महत्वपूर्ण लाभ हैं लेकिन उनमें से एक खास फायदा है, डायबिटीज को रोकना। इसलिए इसको डायबिटीज के रोकथाम के लिए रामबाण कहा गया है।
ये भी पढ़ें – वेटलॉस के लिए बेस्ट हैं ये 5 आसान से योगासन
इस आसन के दौरान रीढ़ की हड्डी के साथ शरीर का पिछला भाग तन जाता है, जिसके कारण इसका नाम पश्चिमोत्तानासन दिया गया है। यह स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक आसन है। इस रोजाना करने से डायबिटीज और ब्लड प्रेशर जैसी समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है।
इस योगासन के द्वारा आप डायबिटीज का न सिर्फ कंट्रोल कर सकते हैं बल्कि जड़ से खत्म भी कर सकते हैं। इस आसन को करने से जीवन तनाव मुक्त रहता है।
अगर आप वर्किंग वुमन हैं और ज्यादातर लंबे समय तक बैठने वाला काम है तो ये आसन आपके लिए किसी अमृत से कम नहीं है।
क्या मीठा ज्यादा खाने से डायबिटीज हो जाती है ?
ऐसा कुछ नहीं है, डॉक्टर उन्हें मीठा खाने के लिए मना करते हैं जिन्हें डायबिटीज है, न कि उन लोगों को जिनको नहीं है। दरअसल, डायबिटीज एक मेटाबॉलिक डिसऑर्डर है।
क्या डायबिटीज से पीड़ित लोगों को चीनी बिल्कुल भी नहीं खानी चाहिए ?
अगर आप डायबिटीज से पीड़ित हैं तो ऐसा जरूरी नहीं है कि बिल्कुल भी चीनी नहीं खा सकते हैं। अगर आप संतुलित मात्रा में मीठा खा रहे हैं तो वह आपको नुकसान नहीं करेगा लेकिन संयम जरूरी है।
डायबिटीज में किस तरह के फल खाने चाहिए ?
हर फल में कोई न कोई पोषक तत्व जरूर होता है। मगर बात जब डायबिटीज के मरीजों की आती है तो उन्हें पोषक तत्वों के साथ- साथ फलों में मौजूद शुगर की मात्रा पर भी नजर रखनी पड़ती है। वे ऐसे फल नहीं खा सकते हैं, जो सेहत के लिए तो अच्छे हैं लेकिन उनमें शुगर अधिक हो। आप सेब, अमरूद, संतरा, आड़ू, कीवी खाएं। डायबिटीज में ये बेहद फायदेमंद फल हैं।
अगर कोई डायबिटिक है तो उसकी शादी हो सकती है ?
जी हां, डायबिटीज कोई छुआछूत की बीमारी नहीं है। बस शादी से पहले दोनों पक्षों को इस बात की जानकारी होनी चाहिए क्योंकि इंसुलिन के टीके और खान- पान का परहेज रखना जरूरी होगा।
ये भी पढ़ें – डायबिटीज कंट्रोल के लिए करीना की न्यूट्रीशनिस्ट रुजुता दिवेकर से जानें 5 आसान टिप्स
अब आयेगा अपना वाला खास फील क्योंकि Popxo आ गया है 6 भाषाओं में … तो फिर देर किस बात की! चुनें अपनी भाषा – अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल, तेलुगू, बांग्ला और मराठी.. क्योंकि अपनी भाषा की बात अलग ही होती है।
यह भी पढ़ें-