ADVERTISEMENT
home / xSEO
P se Ladko ke Naam

70+ P se Ladko ke Naam | यहाँ पढ़िए प अक्षर से लड़कों के नाम अर्थ सहित

जिस पल एक कपल को पता चलता है कि वो माता-पिता बनने वाले हैं, उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं होता। दोनों साथ में मिलकर आने वाले बच्चे के स्वागत की तैयारियों में लग जाते हैं और इन तैयारियों में एक काम होता है अपने बच्चे के लिए सबसे अच्छा नाम ढूंढ़ना। हर माता-पिता अपने बच्चे का नाम सबसे अलग और यूनिक रखना चाहते हैं। इसके लिए पहले वो एक अक्षर भी तय कर लेते हैं कि किस अक्षर से अपने बेबी का नाम रखना है। अगर आपने अपने बेबी बॉय के लिए प अक्षर यानी P चुना है तो हम आपके लिए लेकर आये हैं प अक्षर से लड़कों के नाम (P Akshar se Ladko ka Naam)।

Ladko ke P se Name with Meaning in Hindi | प अक्षर बेबी नाम और उनके अर्थ

भारत के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के पोते और आकाश व श्लोका अंबानी के बेटे का नाम भी प अक्षर से शुरू होता है। जी हां, उनके बेबी का नाम है पृथ्वी। इस नाम का अर्थ है सहनशील। ये नाम भले ही कॉमन हो लेकिन इसका अर्थ यूनिक है। इसी तरह हम आपके लिए यहां और भी प अक्षर से बच्चों के नाम की लिस्ट (p name list boy in hindi) लेकर आये हैं।

‘प’ से शुरू होने वाले लड़कों के नाम
p name list boy in hindi
नामअर्थ
प्रियमप्रेमी; परम प्रिय; पति
प्रियदर्शनदेखने में सुंदर; रूपवान
प्रियदत्तभूमंडल
प्रियमवादमीठा बोलने वाला व्यक्ति
प्रियानदेवी लक्ष्मी; प्यारा
प्रियंकबहुत प्रिय पति
प्रियांशकिसी का प्यारा भाग
प्रियब्रतमन मोहने में समर्पित
पार्थअर्जुन का एक और नाम
पर्वत्योहार
प्राकृतसुंदर, प्रकृति से बना
पृथुभगवान विष्णु
प्रगतप्रकाशित, प्रकट, प्रबुद्ध
प्रांशजीवन से भरा
पिनाकभगवान शिव का धनुष
प्रज्ज्वलउज्जवल, चमकदार, रोशन
पार्थिवपृथ्वी का पुत्र, बहादुर, सांसारिक
प्रियलप्रिय व्यक्ति
प्रत्यूषसूर्योदय, उगता सूर्य
प्रणयप्यार, स्नेह
पुनीतशुद्ध या पवित्र
पुनीशपुण्यात्मा का भगवान; आदमी; आंख की पुतली; ब्राह्मण या सर्वोच्च आत्मा
पुन्याअच्छा कार्य; देवी जो अच्छे कार्यों की सराहना करती है; सदाचार; पवित्रता; तुलसी या पवित्र तुलसी; धार्मिक; शुभ; स्वच्छ; योग्य
पुण्यश्लोकापवित्र छंद
पुन्योदयाअमरता का प्रदाता
पूरबपूर्व
पल्लवनए खिले हुए पत्ते
पंकजमकमल
पंकिलगीली मिट्टी
पंकोजसमुद्र; सागर; पानी
परागगरीबों का उत्थान करनेवाला

P se Naam | प से नाम

प अक्षर से लिखे ये नाम हिन्दी फिल्मों से लोगों की जुबान पर ऐसा चढ़े हैं कि वो अकसर अपने प्यारे बेटे के लिए इन नाम को चुनते हैं।  

P se Naam

1.पुष्पा
2. प्यारेमोहन
3.पुनमिया 
4.पीके
5. प्रेम

ADVERTISEMENT

P se New Name | लड़को के प अक्षर से नए नाम

P se New Name

लड़को के प अक्षर से नए नाम तलाश रही हैं तो इस लिस्ट को देखिए-

प से नए नामअर्थ
परमसबसे अच्छा
पनकित लाइन
पांचलभगवान शिव का एक नाम
पद्मकमल का फूल
पलाशफूलों का पेड़, हरियाली और घोड़ा
पल्लवखिले हुए पत्ते
पनवराजकुमार

ये भी पढ़े-
दोस्तों के लिए फनी निकनेम की लिस्ट – हम यहां आपके लिए लेकर आये हैं फनी नेम्स फॉर फ्रेंड्स इन हिंदी (funny names for friend in hindi) की एक शानदार लिस्ट।
मिथुन राशि के नाम – अगर आपके शिशु की जन्म राशि मिथुन मिथिम है तो हम यहां आपके लिए मिथुन राशि के नाम (Mithun rashi name) की लिस्ट लेकर आये हैं। 

P se Hindu Ladko ke Naam With Meaning in Hindi | प से हिन्दू लड़कों के नाम और उनके अर्थ

हिंदू धर्म में जब भी बच्चों का नाम रखा जाता है तो उनके अर्थ पर खास ध्यान रखा जाता है। कहा जाता है, जैसा नाम वैसा चरित्र। यानी बच्चे के नाम का उसके चरित्र पर काफी असर पड़ता है। यही वजह है कि आज के जमाने में भी बच्चे का नाम बहुत सोच समझकर रखा जाता है। रावण या फिर दुर्योधन जैसे नाम न रखकर, राम, अर्जुन, करण और कृष्ण जैसे नाम लड़कों में ज्यादा देखे और सुने जाते हैं। हम आपके लिए लेकर आये हैं प से हिन्दू लड़कों के नाम (p akshar se naam) और उनके अर्थ।

प से हिन्दू लड़कों के नाम
p akshar se hindu ladko ke naam
नामअर्थधर्म
पूर्वांकभगवान का उपहारहिंदू
पूरवपूर्व दिशा, सूर्योदय के समय की आवाजहिंदू
प्रिंसराजकुमारहिंदू
प्रिहानप्रियहिंदू
प्रत्यक्षसमक्षहिंदू
प्रज्ञानविस्तृत ज्ञान वाला, चतुरहिंदू
प्राज्ञज्ञान या बुद्धिहिंदू
प्रजेशप्राणियों का स्वामीहिंदू
प्रणीतविनम्र लड़का, पवित्र, नेताहिंदू
प्रखरबुद्धिमान, तेजहिंदू
प्रत्यांशसंयुक्त, एकत्रितहिंदू
प्रावीण्यविशेषज्ञता, निपुणताहिंदू
पुष्करकमल, स्वर्ग, राजस्थान में एक तीर्थस्थानहिंदू
प्रजासउत्पन्नहिंदू
प्रथमपहलाहिंदू
प्रचेतसऊर्जा, एक ऋषि का नामहिंदू
पनाशईश्वर का उपहारहिंदू
परमसर्वोच्च, उच्चतमहिंदू
परीक्षितमहाभारत में अर्जुन पुत्र अभिमन्यु का बेटाहिंदू
पावितप्रेम, प्रेम से संबंधितहिंदू
प्रचेतबुद्धिमानी, ज्ञानीहिंदू
प्राहिलईश्वर का अंशहिंदू
प्रजीतविजयीहिंदू
प्राकुलसुंदर लड़काहिंदू
प्रनीलमहादेव का एक और नामहिंदू
प्राशिवभगवान शिवहिंदू
प्राश्वप्रेम का प्रतीकहिंदू
पारसस्वस्थ; कसौटी; लोहाहिंदू
प्रंकितआकर्षण का केंद्रहिंदू
पराशआधार धातुओं को सोने में परिवर्तित करने वाला रहस्यमय पत्थरहिंदू
पराशरएक प्राचीन नामहिंदू
परशौर्याशत्रु की वीरता का नाश करनेवालाहिंदू
परशुरामभगवान विष्णु का छठा अवतारहिंदू
पांशुलसुगंधित, चंदन, भगवान शिवहिंदू
पाक्षिलतार्किक, व्यावहारिकहिंदू
पारकसुखदहिंदू
पविषउज्जवलहिंदू
पारुसूर्य, अग्निहिंदू
पार्थसारथीपार्थ का सारथी, श्रीकृष्णहिंदू
पार्थिकसुंदर, सजीलाहिंदू
पालितकीमती, संरक्षितहिंदू
पावकआग, शुद्ध, शानदारहिंदू
पावसहवा, वायुहिंदू
पिंगलएक प्रसिद्ध ऋषि, सुनहरा पीला रंगहिंदू
पिंगाक्षभूरी आंखों वाला लड़काहिंदू
पुरूरावचंद्र वंश के संस्थापकहिंदू
पुरुमित्राशहर के दोस्तहिंदू
पूर्णेंन्दुजो पूर्णिमा जैसा होहिंदू
पुष्पकभगवान विष्णु का पौराणिक वाहनहिंदू
पुष्पेंद्रफूलों का राजा या सबसे अच्छा फूलहिंदू

ये भी पढ़े-
M akshar se ladko ke naam– हम यहां आपको बेबी ब्वॉय के लिए ‘म’ से हर तरह के नाम बता रहे हैं।
Boy Name Starting with T in Hindi–  हम इस लेख में आपके लिए त (T Boy Names) और ट से शुरू होने वाले लड़कों (T अक्षर से नाम) के नाम लेकर आए हैं। 
Baby Girl Names in Hindi 2022– आप यहां दी गई लिस्ट में से अपनी बच्ची (यूनिक नाम ऑफ़ बेबी गर्ल) के लिए अच्छा सा नाम ढूंढ पाएंगे।

ADVERTISEMENT

P se Muslim Ladko ke Naam With Meaning in Hindi | प से मुस्लिम लड़कों के नाम और उनके अर्थ

मुस्लिम धर्म में ज्यादातर नाम मौलवियों से पूछ कर रखे जाते हैं। वे बेबी के लिए एक अच्छा सा नाम उसके अर्थ सहित ढूंढ़ कर बताते हैं। बच्चों के भविष्य और उनके चरित्र को अर्थ देता है उनका नाम। ऐसे में अगर आप किसी कारणवश अपने मौलवी के पास नाम रखने नहीं जा पा रहे हैं तो हम यहां आपके लिए प से मुस्लिम लड़कों के नाम और उनके अर्थ की लिस्ट लेकर आये हैं। उम्मीद है इन नामों में से आपको अपने बेटे के लिए कोई नाम पसंद आ जाये। देखिये प से लड़कों के नाम नये (p se name boy in hindi new)।

प से मुस्लिम लड़कों के नाम
P se muslim ladko ke naam
नामअर्थधर्म
परजोखैर बधाई, योग्यमुस्लिम
पाकीएक गवाहमुस्लिम
पाशाप्रभु, माननीय शीर्षकमुस्लिम
पुर्दिलबहादुर, निडरमुस्लिम
पीरआध्यात्मिक गाइडमुस्लिम
पर्यनपरी की तरहमुस्लिम
परवेजविजयी, किस्मतमुस्लिम
परिणाजआकर्षकमुस्लिम
परीसनअत्यंत सुंदरमुस्लिम
पाकीगवाहमुस्लिम
पाशाप्रभुमुस्लिम
परजोयोग्यमुस्लिम
पाइनरवसंतमुस्लिम
पुयाहलक्ष्यमुस्लिम
पूजमानइच्छा, विशमुस्लिम
पॉरशातखुशी से भरा हुआमुस्लिम
परवेजभाग्यशाली, विजेतामुस्लिम
पामीरपर्वतमुस्लिम
पूर्णाकजवानीमुस्लिम
पुरटब शक्तिशालीमुस्लिम
पीरज़ादापीर सूफी का एक बेटामुस्लिम
पयवस्तूनकनेक्शन, जो कोई जोड़ता हैमुस्लिम

अगर आप अपने बच्चे के लिए इंग्लिश के पी से नाम( p se name) या हिन्दी अक्षर प से नाम (p se naam) तलाश रहे हैं तो प अक्षर से नाम (p akshar se naam) की एक लंबी लिस्ट हमने दी है। लिस्ट में इन नामों के अर्थ भी बताए गए हैं और हमें उम्मीद है कि ये नाम आपको पसंद आएंगे।

ये भी पढ़ें –
अ से लड़कों के नाम और उनके अर्थ– यहां हम आपको अ से लड़कों के नाम की लिस्ट उसके अर्थ (a akshar se naam) के साथ दे रहे हैं।
D अक्षर से शुरू होने वाले बेबी नेम लिस्ट–  इस लेख में आपको ड अक्षर से नाम और साथ ही उनके अर्थ भी मिलेंगे।
स से हिन्दू लड़कों के नाम– इस लेख में हम स से हिंदू लड़कों के नाम (s se shuru hone wale naam) की लिस्ट लाए हैं, जिनमें से आप अपने बच्चे का नाम रख सकते हैं।

POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!

ADVERTISEMENT
09 Dec 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT