Naagin 7: न प्रियंका न सुंबुल, एकता कपूर किसी और को ही बनाएंगी अपनी नई नागिन
जब से एकता कपूर ने बिग बॉस के घर में जाकर ये कहा है कि वो घर से किसी को नागिन 7 के लिए कास्ट करेंगी, तभी से सोशल मीडिया पर शो में प्रियंका और सुंबुल का नाम नई नागिन के लिए लिया जाता रहा है। अब तक एकता बिग बॉस 16 से शालीन भनोट को अपने नए शो बेकाबू में कास्ट कर दिया है और निमृत कौर अहलूवालिया को वो अपनी फिल्म के लिए फायनल कर चुकी हैं। लेकिन, अब नागिन 7 को लेकर कुछ और ही अपडेट सामने आ रही हैं।
ऐसी चर्चाएं हैं कि एकता कपूर ने अपना मन बदल लिया है और वो अब नागिन 7 में बिग बॉस के घर से किसी को लेने के मूड में नहीं हैं और वो इस शो में किसी नए चेहरे को लाने के बारे में ही सोच रही हैं। BB16: एकता कपूर के दो अलग शो में होंगे सुंबुल और शालीन, नागिन 7 में दिख सकती है इमली

बॉलीवुड लाइफ में छपी रिपोर्ट के अनुसार ऐसा इसलिए कि नागिन 6 की टीआरपी से एकता खुश नहीं है और वो नागिन 7 को लेकर कुछ ऐसा करना चाहती हैं कि नया सीजन लोगों को हर हाल में पसंद आए। नागिन 7 में सुंबुल या प्रियंका के होने की ये बात इतनी ज्यादा हो चुकी है कि एकता इसे लोगों के लिए काफी प्रेडिक्टेबल हो चुका है। एकता इस शो के लिए लोगों के उत्साह और उत्सुकता को बनाए रखना चाहती हैं इसलिए वो शो में किसी नए फेस को लॉन्च करना चाहती हैं।
जहां तक प्रियंका और सुंबुल की बात है तो सुंबुल ने हाल ही में इस रोल को अपने से ज्यादा प्रियंका के लिए सही बताया है। उन्होंने साफ कहा कि प्रियंका के लिए ये रोल अच्छा है। दूसरी तरफ प्रियंका भी अभी बॉलीवुड में अपनी एंट्री को लेकर होपफुल हैं इसलिए शायद वो टीवी के प्रोजेक्ट को लेट कर रही हैं।