ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
#वायरल वीडियो: सोशल मीडिया पर लाखों लोगों के लिए मोटिवेशन की वजह बना ये नींबू

#वायरल वीडियो: सोशल मीडिया पर लाखों लोगों के लिए मोटिवेशन की वजह बना ये नींबू

आजकल आये दिन सोशल मीडिया पर कोई न कोई वीडियो वायरल हो जाता है। कभी किसी सेलिब्रिटी का तो कभी किसी जानवर का। लेकिन इन दिनों एक बड़ा ही दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें न तो कोई इंसान है और न ही कोई जानवर। ये वीडियो सड़क पर लुढ़कते एक नींबू का है।

आपको बता दें कि इस वीडियो में सड़क पर एक नींबू काफी दूर तक लुढ़कता हुआ जा रहा था जिसे किसी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। लेकिन ये कोई साधारण वीडियो नहीं है। अब तक इसे जिसने भी देखा वो मोटिवेट हुआ है।

इस वजह से लोगों को मोटिवेट कर रहा है ये नींबू

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक लगभग 9 लाख 50 हजार लोग यह वीडियो देख चुके थे। दरअसल, ये वीडियो एक ट्विटर यूजर माइक साकासेगावा ने पोस्ट किया है। इसके जरिए वो बता रहे हैं कि अगर यह छोटा सा नींबू सारी बाधाओं को पार करते हुए चलता रह सकता है, तो आप भी ऐसा कर सकते हैं।

टहलते वक्त माइक को दिखा ये नींबू

माइक ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,”आज सुबह जब मैं दौड़ने के बाद अपने घर की तरफ आ रहा था तब मैंने एक बड़ा नींबू देखा जो सड़क पर ढलान के कारण लुढ़क रहा था और लगभग आधे किलोमीटर तक लुढ़कता रहा।” माइक से रहा नहीं गया और उन्होंने उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। सड़क पर वो नींबू का पीछा करते रहे और जब यह गटर में जाने वाला था, तो उन्‍होंने उसे उठा लिया। अगले ट्वीट में माइक ने लिखा कि ‘मैं नींबू को अपने साथ घर ले आया। मुझे बुरा लग रहा था कि यह गटर में चला जाएगा। मैंने इस घर लाकर इसे साफ किया और रख दिया।

ADVERTISEMENT

 

ये भी पढ़ें –
1. वायरल वीडियो : वरमाला के दौरान जब सोनम ने आनंद को बोला ‘सॉरी बाबू’
2. सोनम कपूर के रिसेप्शन में करीना कपूर का वायरल वीडियो
3. वायरल वीडियो : प्ले स्कूल जाने पर मम्मी करीना कपूर से नाराज़ हुए छोटे नवाब

17 Jul 2018

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT